बुधवार, 4 सितंबर 2024

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

फरहान ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की घोषणा की है। फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह यानी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती है। 
यह मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं। रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करना भी है। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘120 बहादुर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदभ्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है।
हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

राहुल ने एक महीने की तनख्वाह दान में दी

राहुल ने एक महीने की तनख्वाह दान में दी 

इकबाल अंसारी 
वायनाड। वायनाड में आई त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी एक महीने की तनख्वाह दान में दे दी है। उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रैजिंग में यह दान दिया है। 
बुधवार को वायनाड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में आई त्रासदी के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अपने एक महीने के वेतन को दान कर दिया है। तकरीबन 2 लाख 30 हजार रुपए राहुल गांधी की ओर से केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रेजिंग में दान किए गए हैं। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा वायनाड में तकरीबन एक सैकड़ा घर बनवाए जाएंगे, यह उन लोगों को दिए जाएंगे। जिन्होंने त्रासदी में अपनों को खोया है। उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को वायनाड में आए भूस्खलन के दौरान में मेप्पाड़ी पंचायत के अंतर्गत कई गांव में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि अभी तक 78 लोगों का पता नहीं चल सका है।

बुलडोजर चलाने हेतु इच्छा शक्ति का होना जरूरी

बुलडोजर चलाने हेतु इच्छा शक्ति का होना जरूरी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से बुलडोजर को लेकर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। 
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बुलडोजर चलाने हेतु बुलडोजर जैसी इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोग जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने को तैयार रहते हैं, वह बुलडोजर नहीं चला सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यह बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब में आया है। जिसमें सपा मुखिया ने कहा था कि सत्ता में आते ही वर्ष 2027 के बाद बुलडोजर का मुंह गोरखपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-320, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 05, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

ब्रुनेई: पीएम मोदी ने मस्जिद का दौरा किया

ब्रुनेई: पीएम मोदी ने मस्जिद का दौरा किया 

अखिलेश पांडेय 
बंदर सेरी बेगावान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार (3 सितंबर) को ब्रुनेई पहुंचे। प्रधानमंत्री का राजधानी बंदर सेरी बेगवान में ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ब्रुनेई के साथ मजबूत संबंधों, विशेषकर वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के एक होटल में पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "ब्रुनेई दारुस्सलाम में उतरा। हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों की आशा है, विशेष रूप से वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में। मैं हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को धन्यवाद देता हूं।" 
प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, "ब्रुनेई पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया। 'क्राउन प्रिंस' हाजी अल-मुहतदी बिल्लाह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।" जायसवाल ने कहा, "यह यात्रा खास है, क्योंकि यह भारत के प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और यह ऐसे समय हो रही है, जब दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने तथा सिंगापुर के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया। 
पीएम मोदी जब होटल पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की। एक बच्ची ने पीएम मोदी को उनका 'स्केच' भेंट किया। प्रधानमंत्री ने बच्ची को अपना ऑटोग्राफ दिया। इससे पहले, पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा, "आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।" 
विदेश मंत्रालय ने पूर्व में कहा था कि इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग और मजबूत होगा तथा नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।

जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न 

अधिकारी संघर्षशील प्राथमिक विद्यालयों को पूरी तनमयता के साथ निपुण सक्षम बनाकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी- डीएम

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान कहा कि लम्बित प्रकरणों का सत्यापन कराया जाएं। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि आप सब लोग मिलकर अपने जनपद को निपुण बनाएं। इसके लिए सम्बन्धितों के साथ बैठक कर कार्ययोजना एवं रणनीति बनाकर कार्य किया जाएं, जिससे हम अपने ब्लॉक एवं जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बना सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएं, कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। खण्ड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण करते रहें। विशेषकर सर्वप्रथम संघर्षशील वाले विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं डायट प्रवक्ता मेन्टर को निर्देशित किया कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने सभी बी0ई0ओ0 को निर्देशित किया कि अर्बन एरिया के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर लेटेस्ट फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पैरेन्ट्स मीटिंग बुलाई जाएं। जिसमे खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहकर अभिभावकों को जागरूक करें, कि अपनो बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी विद्यालय जर्जर अवस्था में न रहें। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग करते रहें। 
जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 से कहा कि विद्यालयों में कोई भी कमी रह गई है, तो उसे दूर करा लिया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजीकरण से छूटे हुए निजी विद्यालयों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय तथा आरटीई एक्ट के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चें का प्रवेश इन विद्यालयों में कराया जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है। यह सुनिश्चित किया जाएं कि स्मार्ट क्लास क्रियाशील रहें। अध्यापक टैबलेट का उपयोग करें एवं दीक्षा ऐप को भी ओपन करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आकांक्षी ब्लॉक के इंडीकेटर्स/योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संघर्षशील विद्यालयों को पूरी तनमयता के साथ निपुण/सक्षम बनाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मायावती ने अभ्यर्थियों के समर्थन में बयान दिया

मायावती ने अभ्यर्थियों के समर्थन में बयान दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी न करना उनके साथ अन्याय है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा है कि नियुक्ति पत्र जारी न करना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यह आश्वासन दिया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश का सरकार द्वारा पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा। उसके तहत नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। इस आश्वासन के बाद अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं करना उनके साथ अन्याय है। सरकार इस पर अमल करे।
बता दें कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र सहित अपनी कई मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया और नारेबाजी की। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल का आवास घेरा और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ गई।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...