डीएम की अध्यक्षता में समितियों की बैठक संपन्न
गणेश साहू
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बंदोबस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा जमुना के किनारे जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए। गंगा/जमुना नदियों में नालों का पानी न गिरने पाएं। जहां कही भी गांव क्षेत्रों में नालियों की निकासी नदियां के तरफ हो उन्हें रोका जाएं। ग्रामवासियो को जागरूक भी किया जाएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के किनारे जैविक खेती कर रहें कृषकों/संस्थाओं एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत किये जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं शासन द्वारा चल रही है। उनका सबसे पहला लाभ नदी के किनारे स्थित ग्रामों को मिले।
जिलाधिकारी ने बैठक में गंगा/जमुना के किनारे स्थित ग्रामों में स्वच्छता एवं शौचालयों की स्थिति भी जानी। जिलाधिकारी ने पौधारोपण स्थलों कि जियो टैगिंग की प्रगति रिपोर्ट जानी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो वृक्षारोपण अभियान के तहत जो पौधे रोपित किए गए है। उनका सौ प्रतिशत जियो टैगिंग किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने उ.प्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ.प्र. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।