रविवार, 1 सितंबर 2024

यूपी: किसानों को फंड देगी 'बीजेपी' सरकार

यूपी: किसानों को फंड देगी 'बीजेपी' सरकार 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है। अब प्रदेश में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जाएगी। इसके लिए यूपी की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार किसानों को फंड देगी। दरअसल, यूपी सरकार कृषि को बढ़ावा देने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में यूपी में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती करने की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्य, केंद्र सरकार मिलकर फंड देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। जिसके बाद किसानों का खेती की ओर रुझान तेजी से बढ़ा है।

पीएम मोदी ने रखा यह लक्ष्य

बता दें कि, किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम मोदी कई ऐसी योजनाएं ला रहे हैं। जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा। इसी सिलसिले में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जाएगी। इसकी शुरुआत एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत की जाएगी। वहीं इस पूरी योजना के बारे में किसान पवन सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग पहले फलों के पौधों पर काम करता था। लेकिन अब जलीय पौधों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मखाना और सिंघाड़ा को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश का 80 से 90 प्रतिशत मखाना बिहार में उगाया जाता है। हमें मखाना की खेती का प्रशिक्षण देने के लिए दरभंगा और उसके आसपास के इलाकों में भेजा जाएगा। वहां किसानों को मखाना उत्पादन और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में सिखाया जाएगा। 

इस फसल की खेती से किसान होंगे मलामाल

दरअसल, मखाना की खेती के लिए वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों से 25 किसानों का चयन किया गया है। जिनका प्रशिक्षण दरभंगा स्थित मखाना संस्थान में होगा। वहीं, वाराणसी के कई तालाबों को मखाना की खेती के लिए चिन्हित किया गया है और तालाब से जुड़े किसानों की पहचान की गई है। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि, इस योजना के तहत 25 किसान 10 हेक्टेयर क्षेत्र से खेती शुरू करेंगे। जिसकी लागत 80 हजार प्रति हेक्टेयर है, जिसमें 50 फीसदी राशि उद्यान विभाग किसानों को देगा। मखाना की खेती के लिए केंद्र और राज्य से फंडिंग आ रही है।

बाबा काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका

बाबा काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका

संदीप मिश्र 
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं सदस्यता अभियान कार्यशाला में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर में वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचते ही बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में पहुंचे और विधि-विधान से पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदियोगी के दर्शन किए।
बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण के लिए कामना की। उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की आरती किया और विधि विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिए। मंदिर में मौजूद दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने बीच देखकर हर हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भक्तों का अभिवादन हाथ जोड़कर और हाथ उठाकर स्वीकार किया। काल भैरव से दर्शन करके निकलते समय बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुक गए और उनको मिठाई खिलाई। वहां से मुख्यमंत्री योगी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गए। जहां उन्होंने पांडुलिपियों का अवलोकन किया। 
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद थे।

फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ

फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की आने वाली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से अंजिनी धवन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जेनरेशन गैप पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। 
ट्रेलर में अंजिनी के किरदार को उनके दादा यानी पंकज कपूर की भूमिका से काफी अलग दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में वॉयस ओवर होता है। यह सब आपके दादा-दादी से प्यार करने के बारे में है। फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' के ट्रेलर में तीन पीढ़ी की कहानी को काफी बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है। एक बूढ़े व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बेटे के घर उससे मिलने और कुछ दिन साथ रहने आते हैं। बेटा और बहू तो साथ रहने में काफी एडजस्ट करते हैं। लेकिन उनकी पोती जो, कि फ्रीडम में विश्वास करती है। उसे काफी परेशानी होती है। फिल्म बिन्नी एंड फैमिली' अंजिनी धवन, पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, चारू शंकर और नमन त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं। 
फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। वरुण धवन ने कहा, 'बिन्नी एंड फैमिली' जैसी फिल्में बननी चाहिए। मैंने तो पिक्चर देखी है और यह बहुत अच्छी है। दादा-दादी के साथ हमारे रिश्ते काफी सुंदर होते हैं। इस फिल्म के लिए मैं बहुत खुश हूं और काफी एक्साइटेड हूं। अंजिनी ने कहा, मैं फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर काफी उत्साहित हूं। क्योंकि, मैं हमेशा से ही अपने दादा-दादी के काफी प्लोज रही हूं। वह मेरे माता-पिता से काफी मॉर्डन रहे हैं। संजय सर ने इस फिल्म की कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ लिखा है।

'केबीसी' सीजन 16 में शिरकत करेंगे मनु व अमन

'केबीसी' सीजन 16 में शिरकत करेंगे मनु व अमन

कविता गर्ग 
मुंबई। पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 16 में शिरकत करेंगे। मनु भाकर और अमन सहरावत इन दिनों पेरिस 2024 ओलंपिक जीत का जश्न मना रहे हैं। मनु भाकर और अमन सहरावत क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दिखाई देने वाले हैं। 05 सितंबर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में, दोनों शो केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे। 
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के निर्माताओं द्वारा जारी नवीनतम प्रोमो में घोषणा की गई है कि मनु भाकर और अमन सेहरावत की हालिया पदक जीत को सम्मानित किया जाएगा। सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर मनु भाकर और अमन सहरावत का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि विश्व में विजय ध्वज लहराने वाले,ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में! साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर होने वाले जश्न की एक झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकते हैं।

'पीडीपी' ने 6 प्रभारियों की लिस्ट जारी की

'पीडीपी' ने 6 प्रभारियों की लिस्ट जारी की 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी (जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने छ: प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। यहां दूसरे चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और पांच सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की जांच की जाएगी और उम्मीदवारों के पास नौ सितंबर तक नाम वापस लेने का समय होगा। यहां तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। 
वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण और एक अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख एक अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी। आयोग ने कहा, ‘यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है। जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में आसोज अमावस्या उत्सव मनाने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है।’ आयोग की अधिसूचना में कहा गया है। इससे बड़ी संख्या में लोग मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं और इससे हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है। 
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी। इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था और अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां मतदान 3 चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-317, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, सितंबर 02, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 31 अगस्त 2024

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना 

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर हल किया जाएं। ताकि शिकायतकर्ताओं को जल्द राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण शासन के मंशानुसार होना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि निस्तारण की प्रक्रिया इस तरह होनी चाहिए कि लाभार्थी को पूर्ण संतुष्टि मिलें। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं के समाधान से संतुष्ट करने की भी हिदायत दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे और जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...