शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ बैठक की

मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ बैठक की

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर शहर के विकास कार्यों को गति देने और जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को एमडीए कार्यालय पर जिलाधिकारी सहित प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था, सड़को के निर्माण,विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, जल भराव आदि प्रमुख समस्याओं पर बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
बढ़ती दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने बिलासपुर कट के पास और मंसूरपुर में ओवरब्रिज बनाये जाने का प्रस्ताव भेजने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज मैदान के उत्तर में खण्डहर पड़ी जमीन पर गर्ल्स होस्टल बनाए जाने का प्रस्ताव शासन मे भेजने को कहा है। मंत्री कपिल देव ने नगर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए जनपद के अतरिक्त एसडीएम को सेक्टरवाइज नगर को बांट कर सभी की जिम्मेदारी लगाई जाने के निर्देश दिए। 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों को तुरंत ठीक कराकर अवगत कराना है। जल निकासी के लिए नालों का निर्माण त्वरित रूप से कराए। एमडीए द्वारा ओम पैराडाईज के पास नाले के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने मुख्य चौराहों और पुलों का नामकरण किए जाने, लैंड बैंक का निर्माण कराने और विशेष रूप से पालिका में जुड़े नए क्षेत्रों, गांवों का पूरा विकास किए जाने को कहा। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अध्यक्ष नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, वीसी एमडीए कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट विकास श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेंद्र फौजदार, विद्युत विभाग के एक्सईएन, पीडब्लूडी के एक्सईएन, ईओ नगरपालिका अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अपने 'स्त्रीधन' की एकमात्र मालकिन है महिला

अपने 'स्त्रीधन' की एकमात्र मालकिन है महिला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में साफ कहा है, कि एक महिला ही अपने “स्त्रीधन” की एकमात्र मालकिन है। इसमें विवाह के समय उसके माता-पिता द्वारा दिए गए सोने के आभूषण, भूमि और अन्य सभी सामान शामिल हैं। तलाक के बाद भी महिला के पिता को उसके पूर्व ससुराल वालों से उन उपहारों को वापस मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
यह मामला पी. वीरभद्र राव नाम के व्यक्ति से जुड़ा है जिनकी बेटी की शादी दिसंबर 1999 में हुई थी और शादी के बाद दंपती अमेरिका चला गया था। 16 साल बाद बेटी ने तलाक के लिए अर्जी दी और फरवरी 2016 में अमेरिका के मिजूरी राज्य की एक अदालत ने आपसी सहमति से तलाक दिलवा दिया। तलाक के समय दोनों पक्षों के बीच एक समझौते के तहत सारी संपत्ति का बंटवारा कर दिया गया था। इसके बाद महिला ने मई 2018 में दोबारा शादी कर ली।
तीन साल बाद पी. वीरभद्र राव ने अपनी बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ हैदराबाद में “स्त्रीधन” वापस मांगने के लिए एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई। ससुराल पक्ष ने एफआईआर रद्द करवाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। न्यायमूर्ति करोल ने अपने फैसले में लिखा, “आम तौर पर स्वीकृत नियम, जिसे न्यायिक रूप से मान्यता दी गई है, वह यह है कि महिला का विवाह के समय निली संपत्ति पर पूर्ण अधिकार होता है।”

“स्त्रीधन” सिर्फ महिला का, पति या पिता का भी हक नहीं: एससी

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने गुरुवार को दिए अपने फैसले में साफ कर दिया, “महिला (पत्नी या पूर्व पत्नी) ही “स्त्रीधन” की एकमात्र मालिक है। अधिकार के संबंध में साफ है। पति के साथ ही पिता का भी उसके स्त्रीधन पर कोई अधिकार नहीं है। अगर बेटी जीवित है, स्वस्थ है तो अपने “स्त्रीधन” की वसूली जैसे निर्णय लेने में वह पूरी तरह सक्षम है।”

क्या है “स्त्रीधन” ?

वैधानिक रूप से “स्त्रीधन” वह संपत्ति है, जिस पर किसी महिला को पूर्ण अधिकार होता है। जिसका इस्तेमाल वह बिना किसी रोक-टोक के कर सकती है। महिला की शादी के समय या उससे पहले या फिर शादी के बाद या बच्चे के जन्म के समय उसे जो कुछ भी उपहार के रूप में मिलता है, चाहे वह आभूषण हो, नकदी हो, जमीन हो, मकान हो, उसे “स्त्रीधन” कहा जाता है। “स्त्रीधन” के दायरे में सिर्फ शादी के समय, बच्चे के जन्म या किसी त्योहार पर महिला को मिले उपहार ही नहीं आते। बल्कि, उसके जीवनकाल में उसे जो कुछ भी उपहार के रूप में मिलता है, वह सब इसके दायरे में आते हैं। इस धन पर सिर्फ और सिर्फ महिला का अधिकार होता है।

शालिनी की प्रेरिक कहानी ने लोगों का जीता दिल

शालिनी की प्रेरिक कहानी ने लोगों का जीता दिल 

कविता गर्ग 
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीज़न 16 के ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ में दिल्ली की शालिनी शर्मा की प्रेरिक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। 
“पृथ्वी पर मां के प्यार से अधिक ताकतवर कोई शक्ति नहीं है” और शालिनी शर्मा इस भावना का प्रतीक हैं। शालिनी एक दृढ़संकल्पित महिला हैं, जो अटूट साहस के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है, उन्हें अपने छोटे बेटे चिन्मय से ताकत मिलती है। 18 वर्षीय चिन्मय शर्मा जन्म से ही बार-बार दौरे पड़ने और ऑटिज्म जैसी सेहत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और परमेश्वर पर गहरी आस्था रखने वाली शालिनी ने अपने बेटे की खातिर ली प्रतिज्ञा के कारण नंगे पैर हॉट सीट तक का सफर तय किया है। उनका लक्ष्य पर्याप्त धनराशि जीतना है, जिससे चिन्मय को वह समर्थन और देखभाल मिले जिसका वह हकदार है। शालिनी के जीवन से प्रभावित होकर, मेज़बान अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया, और उन्हें अपने बेटे की मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए कहा ताकि वह उनके बेटे के लिए ज़रूरी इलाज की सुविधा के तरीकों के बारे में पता लगा सकें। 
हॉटसीट तक की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, शालिनी शर्मा ने कहा, अभी मेरे मन बहुत सारी भावनाएं चल रही हैं। 16 साल से, मैं केबीसी की समर्पित दर्शक रही हूं और मैंने हमेशा इस शो में आने का सपना देखा है। केबीसी प्ले अलॉन्ग ने मेरे प्यारे चिन्मय और हमारे परिवार को बेहतर भविष्य देने की मेरी उम्मीदों और दृढ़ संकल्प को फिर से जगा दिया। मैं अपने बेटे के इलाज हेतु पर्याप्त धनराशि जीतने के लक्ष्य के साथ यहां आई थी। मेरा मानना ​​है कि एक मां के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बेटे के लिए वह सब कुछ करूं जो मैं कर सकती हूं और मैं ऐसा करती रहूंगी। केबीसी में आने से मेरे संकल्प को मजबूती मिली है। लेकिन, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है। यह मेरे 'जिगर के टुकड़ों', मेरे दो लाजवाब बच्चों, चिन्मय और प्रांजल की भी है। मैं एक प्रतिज्ञा के कारण केबीसी में नंगे पैर आई थी, और जब तक मैं दिल्ली लौटकर हमारे मंदिर में दर्शन नहीं कर लेती, तब तक नंगे पैर ही रहूंगी। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे लिए केबीसी भी किसी मंदिर से कम नहीं है। ‘कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 16 का इंडिया चैलेंजर वीक इस शुक्रवार, रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

68 लाख परिवारों को ₹450 में मिलेगा सिलेंडर

68 लाख परिवारों को ₹450 में मिलेगा सिलेंडर 

नरेश राघानी 
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के जुड़े परिवारों को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा। 
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट एनएफएसए से जुड़े परिवारों को अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारियों के साथ नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से अब तकरीबन 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा। शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को 1 सितंबर से हर महीने एक गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। 
हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर की घर तक डिलीवरी करने वाले वेंडर को उतने ही पैसे देने पड़ेंगे, जितने एक सामान्य परिवार की ओर से दिए जाते हैं। पैसों के अंतर की राशि सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-315, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अगस्त 31, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

'ब्लैकहेड्स' से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं टिप्स

'ब्लैकहेड्स' से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं टिप्स

सरस्वती उपाध्याय 
स्किन पर ब्लैकहेड्स होना आम समस्या है। लेकिन, इसके चलते चेहरे की खूबसूरत छिन जाती है। ये स्किन पर काले धब्बों की तरह होते हैं। ब्लैकहेड्स नाक और माथे पर ज्यादा होते हैं। दरअसल, ये स्किन पर गंदगी और तेल जमने के कारण हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग तरह-तरह के टिप्स को फॉलो करते हैं। लेकिन, कई बार ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है।
जब हमारी स्किन के रोम छिद्रों डेड सेल्स और तेल जमा हो जाता है। इसकी वजह से छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं। जब ये दाने हवा के संपर्क में आते हैं, तो ऑक्सीडाइज होते हैं। जिसके चलते इनका रंग काला हो जाता है। यही बाद में ब्लैकहेड्स में दिखाई देते हैं।

ब्लैकहेड्स के कारण

ब्लैकहेड्स गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, हार्मोनल असंतुलन और स्किन की ठीक तरह से सफाई नहीं होने के कारण होते हैं। लेकिन ब्लैकहेड्स से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको ब्लैकहेड्स से निपटने के आसान टिप्स के बारे में बताएंगे।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। दरअसल, यह एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है। बेकिंग सोडा को लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब आप इस पेस्ट को 10 मिनट ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।

भाप लें

भाप लेने से सर्दी-जुकाम की दिक्कत भी ठीक होती है। इससे रोम छिद्र भी खुल जाते हैं। इसके अलावा, जमा तेल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। आप किसी बर्तन में गर्म पानी लेकर तौलिए से ढक लें। आप भाप को 5 से 10 मिनट लें। इससे भी काफी फायदा होगा। 

शहद और नींबू

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इन दोनों चीजों का मिश्रण 5 से 10 मिनट के लिए ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इससे स्किन को काफी फायदा होगा। 

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया, कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शासनादेशानुसार निर्धारित प्रोफार्मा में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अंकित कराया जाएं। जिससे सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनायी जा सकें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर चलने न पाएं। बिना फिटनेस के स्कूली वाहन संचालित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है। वहां पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जाएं। उन्हांने कहा कि नाबालिक बच्चें ई-रिक्शा न चलाने पाएं। उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किए जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाएं। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो। इस अवसर पर पी.डब्ल्यू.डी. एक्शियन हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...