शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

68 लाख परिवारों को ₹450 में मिलेगा सिलेंडर

68 लाख परिवारों को ₹450 में मिलेगा सिलेंडर 

नरेश राघानी 
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के जुड़े परिवारों को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा। 
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट एनएफएसए से जुड़े परिवारों को अगले महीने से सस्ते रसोई गैस-सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारियों के साथ नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से अब तकरीबन 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा। शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को 1 सितंबर से हर महीने एक गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। 
हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर की घर तक डिलीवरी करने वाले वेंडर को उतने ही पैसे देने पड़ेंगे, जितने एक सामान्य परिवार की ओर से दिए जाते हैं। पैसों के अंतर की राशि सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-315, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अगस्त 31, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

'ब्लैकहेड्स' से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं टिप्स

'ब्लैकहेड्स' से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं टिप्स

सरस्वती उपाध्याय 
स्किन पर ब्लैकहेड्स होना आम समस्या है। लेकिन, इसके चलते चेहरे की खूबसूरत छिन जाती है। ये स्किन पर काले धब्बों की तरह होते हैं। ब्लैकहेड्स नाक और माथे पर ज्यादा होते हैं। दरअसल, ये स्किन पर गंदगी और तेल जमने के कारण हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए लोग तरह-तरह के टिप्स को फॉलो करते हैं। लेकिन, कई बार ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है।
जब हमारी स्किन के रोम छिद्रों डेड सेल्स और तेल जमा हो जाता है। इसकी वजह से छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं। जब ये दाने हवा के संपर्क में आते हैं, तो ऑक्सीडाइज होते हैं। जिसके चलते इनका रंग काला हो जाता है। यही बाद में ब्लैकहेड्स में दिखाई देते हैं।

ब्लैकहेड्स के कारण

ब्लैकहेड्स गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, हार्मोनल असंतुलन और स्किन की ठीक तरह से सफाई नहीं होने के कारण होते हैं। लेकिन ब्लैकहेड्स से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको ब्लैकहेड्स से निपटने के आसान टिप्स के बारे में बताएंगे।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। दरअसल, यह एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है। बेकिंग सोडा को लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब आप इस पेस्ट को 10 मिनट ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।

भाप लें

भाप लेने से सर्दी-जुकाम की दिक्कत भी ठीक होती है। इससे रोम छिद्र भी खुल जाते हैं। इसके अलावा, जमा तेल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। आप किसी बर्तन में गर्म पानी लेकर तौलिए से ढक लें। आप भाप को 5 से 10 मिनट लें। इससे भी काफी फायदा होगा। 

शहद और नींबू

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। इन दोनों चीजों का मिश्रण 5 से 10 मिनट के लिए ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इससे स्किन को काफी फायदा होगा। 

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न

'जिला सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक संपन्न 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया, कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शासनादेशानुसार निर्धारित प्रोफार्मा में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अंकित कराया जाएं। जिससे सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनायी जा सकें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर चलने न पाएं। बिना फिटनेस के स्कूली वाहन संचालित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है। वहां पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जाएं। उन्हांने कहा कि नाबालिक बच्चें ई-रिक्शा न चलाने पाएं। उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किए जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाएं। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो। इस अवसर पर पी.डब्ल्यू.डी. एक्शियन हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अडानी

भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अडानी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। लंबे समय तक मुकेश अंबानी इस स्थान पर बने हुए थे। लेकिन, अब यह खिताब गौतम अडानी के पास है। हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट के अनुसार, इस सूची में कुल 1,539 भारतीयों के नाम शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए से अधिक है। इस सूची में गौतम अडानी शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर हैं। यह सूची 31 जुलाई 2024 के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है। इसके अलावा, पिछले साल भारत में हर पांचवें दिन एक नया अरबपति उभर कर सामने आया है।

हुरुन इंडिया रिच 2024: प्रमुख व्यक्तियों की संपत्ति सूची

गौतम अडानी: 62 वर्षीय गौतम अडानी की संपत्ति 1,61,800 करोड़ रुपए है। वे सूची में पहले स्थान पर हैं।
मुकेश अंबानी: मुकेश अंबानी की संपत्ति 1,01,47,000 करोड़ रुपए है और वे दूसरे स्थान पर हैं।
शिव नाडर (HCL): शिव नाडर की कुल नेटवर्थ 3,14,000 करोड़ रुपए है और वे तीसरे स्थान पर हैं।
साइरस पूनावाला: साइरस पूनावाला की नेटवर्थ 2,89,900 करोड़ रुपए है और वे चौथे स्थान पर हैं।
दिलीप संघवी (Sun Pharma): दिलीप संघवी की संपत्ति 2,49,900 करोड़ रुपए है और वे पांचवे स्थान पर हैं।
कुमार मंगलम बिड़ला: कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 2,35,200 करोड़ रुपए है और वे छठे स्थान पर हैं।
गोपीचंद हिंदुजा: हिंदुजा के गोपीचंद हिंदुजा की नेटवर्थ 1,92,700 करोड़ रुपए है और वे सातवें स्थान पर हैं।
राधाकृष्ण दमानी: राधाकृष्ण दमानी की संपत्ति 1,90,900 करोड़ रुपए है और वे आठवें स्थान पर हैं।
अजीम प्रेमजी: अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ 1,90,700 करोड़ रुपए है और वे नौवें स्थान पर हैं।
नीरज बजाज: नीरज बजाज की संपत्ति 1,62,800 करोड़ रुपए है और वे दसवें स्थान पर हैं।

शाहरुख खान भी लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान भी पहली बार देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब हुए हैं। उनकी संपत्ति 7,300 करोड़ रुपए बताई गई है। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी के चलते इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में किंग खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जूही चावला एंड फैमिली, करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स का नाम भी शामिल किया गया है।

'एनएसके' ने एलएफ को 5 विकेट से मात दी

'एनएसके' ने एलएफ को 5 विकेट से मात दी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। वर्षा से प्रभावित मैच में मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। नोएडा सुपरकिंग्स ने लखनऊ फाल्कन्स को पांच विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बारिश के चलते यह मुकाबला 12-12 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स ने 12 ओवर में सात विकेट खोकर 100 रन बनाए। फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच रन के योग पर सलामी बल्लेबाज अभय चौहान (1) रन बना कर आउट हो गये। कार्तिक त्यागी की गेंद पर अभय आसान कैच पीयूष चावला को दे बैठे। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हर्ष त्यागी का बल्ला भी रूठा रहा। आठ रन बनाकर वह पीयूष चावला की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गये। समर्थ सिंह ने 21 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 और कृतज्ञ सिंह ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। नोएडा से अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स के लिए प्रियांशु (19) और एच रिजवान (10) ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इसके बाद चार विकेट मात्र 54 रनों के योग पर गिर गये। शरीम ने 20 रन बनाकर पारी को संभाला। प्रशांत वीर ने नाबाद 16 और बॉबी यादव ने नाबाद 12 रन बनाये और टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। लखनऊ की ओर से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर खासे महंगे साबित हुए, जिन्होंने महज दो ओवर में 28 रन लुटाए। कोई अन्य गेंदबाज भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका।

काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार्स को दी मात

यूपी टी-20 लीग के दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपर स्टार्स ने 90 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 रन के योग पर टीम के चार विकेट गिर गए। समीर रिजवी ने 33 रन बनाये। काशी रुद्रास की ओर से करन शर्मा (मैन ऑफ द मैच) ने शानदार गेंदबाज की और तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जशमेर धनखड़ ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में करन शर्मा (24) और अल्मास शौकत (39) के शानदार खेल की बदौलत काशी रुद्रास ने एक विकेट खोकर 91 रन बनाए और जीत दर्ज की।
गुरुवार को यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में गोरखपुर लायंस का मुकाबला लखनऊ लखनऊ फाल्कन्स से होगा। एक अन्य मुकाबले में नोएडा किंग्स और मेरठ मावरिक्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

'सपा' की टोपी लाल, कारनामे काले हैं: सीएम

'सपा' की टोपी लाल, कारनामे काले हैं: सीएम 

संदीप मिश्र 
कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। कानपुर के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी के निशाने पर कांग्रेस और सपा रहीं। 
उन्होने कहा कि सपा के कारनामों से हर कोई परिचित है। इतिहास के पन्नों को उलटेंगे, तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा है। वहीं, यहां से चंद कदम की दूरी पर ‘लाल ईमली’ जो कभी कानपुर की पहचान हुआ करती थी, वह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की प्रतीक बनी खड़ी है। अवैध कब्जे के कारण सजा काट रहे सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का नाम लिये बगैर उन्होने कहा कि इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। सपा के लोग इतिहास की पुनरावृत्ति कर रहे हैं। गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है। 
5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण और 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया और लोकसभा चुनाव में कानपुर से रमेश अवस्थी व अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 'भोले' की जीत के लिए आभार जताया। योगी ने कहा कि सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा व दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे, तब सीसामऊ का सपा विधायक सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था। अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जनता-जनार्दन ने जनादेश पांच वर्ष के लिए दिया, लेकिन अब उपचुनाव झेलना पड़ रहा है। जब भी मौका मिलता है तो सपा अराजकता की मंशा को जाया नहीं होने देती। 
उन्होने कहा कि अयोध्या में सपा नेता निषाद बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करता है, लेकिन सपा मुखिया बेशर्म के खिलाफ कार्रवाई की बजाय, बेशर्मी से उसका समर्थन कर रहे थे। लखनऊ में एक बेटी पिता के साथ बाइक से जा रही थी, लेकिन बरसात में पानी भरने पर सपा के गुंडे बेटी को गिराने का कार्य करते थे। तब इनके एक नेता ने सदन में कहा था कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए, तब मैंने कहा कि माफिया-गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा। नवाब ब्रांड ही इनकी असली पहचान है। यह अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के माध्यम से बेटियों के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह आरोपी भी सपा से जुड़ा है। इनके पन्नों को उलटेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार सुरक्षा, सुशासन व विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल और भविष्य की नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़े। इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है। 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। अराजकता-गुंडागर्दी यूपी की पहचान बन चुकी है। त्योहारों के पहले दंगे होते थे। बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था, नौजवान यूपी के बाहर जाता था, उसके सामने पहचान का संकट था। पीएम मोदी के आह्वान पर जनता ने 2017 में प्रदेश में भाजपा को जनादेश दिया। साढ़े सात वर्ष में प्रदेश ने लंबी दूरी तय की। विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था का मॉडल अब उत्तर प्रदेश तय करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल इमली कानपुर की पहचान बन चुकी थी, लेकिन यह बंद हो गई है। यह कांग्रेस के बेईमानी व भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुका है। नौजवानों को यहां नौकरी व रोजगार मिलना चाहिए था। हजारों लोगों के परिवार का पेट भरा जाना चाहिए था, लेकिन आज वह लाल इमली इनके भ्रष्टाचार का स्मारक बनकर चिढ़ा रही है। हमारी सरकार लाल इमली के पुनरोद्धार के बड़े पैकेज के साथ बढ़ने जा रही है। हमारी सरकार ने सिक यूनिट को पूरी लैंड व पुनरोद्धार के पैकेज का कार्य बढ़ाया है। सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहा कि बिना सिफारिश और घूस दिए साढे़ सात वर्ष में साढ़े छह लाख नौजवानों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को सरकार सीधे जेल में डालती है। उनके बाप-दादा, पुरखों की जमीन जब्त करके गरीबों में बंटवा रहे हैं। युवाओं के नौजवानों के हाथ को काम चाहिए। उन्होने कहा कि कानपुर की माटी के लाल सतीश महाना उप्र विधानसभा के अध्यक्ष हैं। 2017 से 2022 तक औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में उन्होंने शानदार कार्य किया। पीएम मोदी के विजन के अनुसार उन्होंने कानपुर को डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के नोड के रूप में विकसित करने के कार्यक्रम को बढ़ाने में योगदान दिया। नवंबर 2017 में मैंने कहा कि औद्योगिक निवेश होना चाहिए। उस समय 20 हजार करोड़ का लक्ष्य था, लेकिन कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति की बदौलत इस बार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। सीएम योगी ने कहा कि दो वर्ष के अंदर दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। 60,200 से अधिक नौजवानों के लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी है। पांच दिन में लिखित परीक्षा हो रही है। परिंदा पर भी नहीं मार सकता। दुस्साहस करने वालों को आजीवन कारावास, एक करोड़ जुर्माना व संपत्ति जब्ती कराएंगे। दो वर्ष के अंदर यूपी पुलिस में एक लाख नौजवानों की भर्ती होने जा रही है। 20 फीसदी केवल बेटियों को भर्ती करेंगे, जिससे सपा से जुड़े उदंड शोहदों की गुंडागर्दी का उपचार बेटियां सड़कों पर करेगी। उन्होने कहा कि निवेश के प्रस्तावों से एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी देने जा रहे हैं। 50 लाख नौजवानों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से स्वतः रोजगार की योजना से जोड़ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर जाम की समस्या से मुक्ति की तरफ बढ़ रहा है। कानपुर मेट्रो सिटी बन चुकी है। पहले सीसामऊ में सीवर का नाला गंगा में उड़ेला जाता था। सीसामऊ हो या जाजमऊ, गंगा की अविरलता का आधार कानपुर बन रहा है। य़ह कभी गंगा की गंदगी का दोषी माना जाता था। सीएम ने कहा कि कानपुर के विकास के लिए सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री को लगाया है। 
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में नए उद्यम लगाकर रोजगार सृजन की कार्रवाई को बढ़ाया है। लखनऊ-कानपुर के मध्य ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस विकास की रफ्तार को तेज करने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को कानपुर व लखनऊ के बीच से होते हुए प्रयागराज तक जोड़ने जा रहा है। डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग कॉरिडोर विकास का आधार बनने जा रहा है। एक तरफ भाजपा विकास, सुशासन व सुरक्षा का मॉडल दे रही है तो दूसरी तरफ गुंडागर्दी, अराजकता, व्यापारी के सम्मान व बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले सपा व कांग्रेस को रोकना होगा। 
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल, अजीत सिंह पाल, प्रतिभा शुक्ला, सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह 'भोले', महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, मानवेंद्र सिंह चौहान, अविनाश सिंह चौहान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय आदि मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-335, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, सितंबर 20, 2024 3. शक-1945, आश्विन, कृष्ण-पक्ष...