गुरुवार, 29 अगस्त 2024

शादी-तलाक का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी किया

शादी-तलाक का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी किया 

इकबाल अंसारी 
दिसपुर। विधानसभा के भीतर 90 साल पुराने कानून को रद्द करने का बिल पास करते हुए अब असम में मुसलमानों की शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी कर दिया गया है। 
बृहस्पतिवार को असम विधानसभा के भीतर मुसलमानों की शादियां एवं तलाक रजिस्टर करने वाले 90 साल पुराने असम मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट 1935 को रद्द करने का बिल पास कर दिया गया है। इस बिल को अब दा असम रिपीलिंग बिल 2024 का नाम देते राज्य में मुस्लिम समाज के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी कर दिया गया है। 22 अगस्त को असम कैबिनेट की ओर से इस बिल को अपनी मंजूरी दी गई थी। विधानसभा के भीतर पास किए गए बिल के अंदर दो विशेष प्रावधान किए गए हैं। पहले प्रावधान में मुस्लिम शादी का रजिस्ट्रेशन अब काजी नहीं, बल्कि सरकार द्वारा किया जाएगा। दूसरे प्रावधान में बाल विवाह के पंजीकरण को पूरी तरह से अवैध माना जाएगा।

तेज गेंदबाज शाहीन को टीम से बाहर किया: पाक

तेज गेंदबाज शाहीन को टीम से बाहर किया: पाक 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार से रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को मैच की पूर्व संध्या पर 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें लेग स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मीर हमजा शामिल हैं। अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किये जाने पर मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह अपनी प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए ‘कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’ 
गिलेस्पी ने कहा, “शाहीन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।” उन्होंने कहा, “हमने उनसे बातचीत की है और वह इसके पीछे की सोच को अच्छी तरह समझते हैं। शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। वह अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। ताकि, वह यथासंभव प्रभावी हो सकें। वह अजहर महमूद के साथ वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं। हम शाहीन को उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखना चाहते हैं। क्योंकि हमें सभी प्रारूपों में बहुत अधिक क्रिकेट खेलना है और शाहीन इसमें वास्तव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।” 
उन्होंने कहा कि हालांकि, अबरार को शुरुआती एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है। लेकिन, पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान द्वारा सभी तेज गेंदबाजों को चुनने के फैसले के बाद गिलेस्पी ने कहा, कि मेजबान टीम ने रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण 12 खिलाड़ियों का चयन किया है। पाकिस्तान को श्रृंखला बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा।

मुसलमानों से नजरिए में बदलाव लाने की अपील

मुसलमानों से नजरिए में बदलाव लाने की अपील 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुसलमानों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति अपने नजरिए में बदलाव लाने की अपील की। 
पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की भाजपा सदस्यता अभियान की प्रांतीय कार्यशाला के सम्बोधन पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि दशकों से चले आ रहे मुसलमानों के “ भाजपा हराओ रिवाज को भाजपा जिताओ मिज़ाज” में बदलने के लिए हमें समाज के भय-भ्रम को भरोसे में बदलने के लिए भरसक प्रयास करना होगा, जब भाजपा किसी के विकास में कमी नहीं करती, तो उसे वोट में कंजूसी नाजायज़ है। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्षी दलों का सेक्युलर सिंडिकेट मुसलमानों को अपने वोटों की जागीरदारी समझ बैठा है जिससे मुसलमानो को सावधान रहने की जरुरत है। उन्होने कहा “ सामन्ती सुल्तानों के तथाकथित सेकुलर सिंडीकेट के दुष्प्रचार से पैदा भ य-भ्रम के चलते एक राष्ट्रीय-राष्ट्रवादी राजनैतिक दल के साथ अस्पृश्यता और असहिष्णुता के रवैये को भरोसे में बदलना ही वक्त की मांग है। कुछ सियासी सामन्ती सूबेदारों के संविधान, लोकतंत्र, सेक्युलरिज़्म और अल्पसंख्यकों पर ख़तरे के भय-भ्रम और भौकाल से देश के अल्पसंख्यकों को प्रगति की राष्ट्रीय धारा से अलग-थलग करने की सोंच और साजिश से सावधान होने का यही समय है सही समय है।” पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा और मोदी-योगी ने "तुष्टीकरण के सियासी छल को सशक्तिकरण के समावेशी बल" से ध्वस्त कर समावेशी विकास-सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण की प्राथमिकता से विकास और विश्वास का पुख़्ता माहौल और वैश्विक स्तर पर भारत की धाक-धमक को मजबूत किया है। उन्होने कहा कि “ जो नेता लोकतंत्र के मंदिर में मत्था टेक संविधान को सीने से लगाकर सुशासन के समावेशी सफ़र को आगे बढ़ा रहे हों उन पर संविधान विरोधी का आरोप "झूठ के झाड़ से सच के पहाड़ पर प्रहार" से ज्यादा कुछ नहीं है। हमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साम्प्रदायिक, समाज तोड़क दुष्प्रचारों से भी समाज को सचेत करना होगा, क्योंकि आज हकीक़त से ज्यादा कहीं की ईट कहीं का रोड़ा जोड़कर फ़र्जी फ़साना फैलाने वाले साईबर साज़िशों के गुरुघंटाल काफी सक्रिय हैं।” कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री नक़वी ने कहा कि कांग्रेस आजकल बिना शतक के शरारत की सनक में अपने को "प्रेशर पंम्प" साबित करने की डींग मारने में जुटी है कि "पप्पू के प्रेशर पंम्प" का कमाल है कि सरकार बैकफुट पर है, ऐसी खुशफहमी गलतफ़हमी साबित होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के गोदी गिरोह में "खानदान अनेक, पर ख्वाहिशें एक" हर सामन्ती सूरमां सत्ता की सूबेदारी के सपने में सांप सीढ़ी के खेल में जुटा है, यही खेल यहां भी सामन्ती सुल्तान और समाजवादी टीपू के बीच चल रहा है। उन्होने संसद में आए वक़्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि वक़्फ व्यवस्था के असंवैधानिक अराजकता को संवैधानिक व्यवस्था के दायरे में लाना वक़्फ और वक्त की जरूरत है, जेपीसी में चल रहे मंथन से अमृत जरूर निकलेगा, इस संवैधानिक सुधार पर स्वार्थी वार ठीक नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, नेहरू-इन्दिरा जी से ज्यादा लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक मर्यादाओं और पंथनिरपेक्ष संकल्प के झंडाबरदार हैं। इसके लिए किसी "सेकुलर सिन्डीकेट के प्रमाणपत्र" की जरूरत नहीं है। भारत के प्रजातंत्र की संवैधानिक ताक़त को परिवार तंत्र की साम्प्रदायिक आफ़त से अपहरण नहीं किया जा सकता। 
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन अशफ़ाक़ सैफी, अल्पसंख्यक मोर्चा के यूपी अध्यक्ष बासित अली एवं अन्य प्रमुख लोगों मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-314, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, अगस्त 30, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 28 अगस्त 2024

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए

मुजफ्फरनगर: 'किसान दिवस' मनाने के निर्देश दिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के शासनादेश संख्या-28/12.06. 2014-10 / 2011 कृषि अनुभाग - 6 दिनांकः 12.02.2014 के कम में किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। 
इस क्रम में तृतीय बुधावार दिनांक 28 अगस्त 2024 (बुधवार) दोपहर 12ः30 बजे से अपर जिला अधिकारी (प्रशासन), नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, एवं भा०कि०यू० के अन्य पदाधिकारीगण एवं जनपद के सभी विकास खण्डों से आये कृषकों द्वारा तथा जनपद के कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें किसान दिवस में आये सभी कृषकों की संमस्याओं के बारे में सुना गया, तथा किसानो से उनके शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए। जिनके त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसान दिवस में आए सभी कृषकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस का समापन किया गया। 
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहें।

शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाएगी 'गणेश चतुर्थी'

शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाएगी 'गणेश चतुर्थी' 

सरस्वती उपाध्याय 

हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा 10 दिनों के लिए कैलाश से धरती पर आने वाले हैं। भक्तों के बीच आकर उनके कष्टों का निवारण करेंगे। यह 10 दिन बहुत ही स्पेशल होता है। हर कोई भगवान की पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना करता है। 

गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। इस दिन हर घर में भगवान गणेश विराजमान होते हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े पंडालों बनाए जाते हैं। गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। झांकियां सजाई जाती है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस बार गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि, ब्रह्म, रवि और ऐंद्र योग बन रहा है यह योग किसी अनुष्ठान और खरीदी के लिए बहुत ही विशेष है। आइए जानते हैं कि 2024 में गणेश चतुर्थी कब आने वाली है और बप्पा के स्थापाना मुहूर्त क्या है। 

कब है गणेश चतुर्थी 2024 ?

इस साल गणेश भगवान का आगमन 7 सितंबर को होने वाला है। इस दिन से गणेश उत्सव पूरे 10 दिन के लिए शुरू हो जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर यानी की 17 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का समापन होगा। इसी दिन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा और उन्हें विदाई दी जाएगी। 

मुहूर्त स्थापना शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03:01 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 7 सितंबर को शाम 05:37 मिनट पर इसका समापन होगा।

मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:10 से दोपहर 01:39 
गणेश विसर्जन-17 सितंबर 2024
वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:28 से रात 08:59।

गणेश उत्सव क्यों 10 दिन मनाते हैं ?

पुराणों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान शंकर और पार्वती माता के पुत्र गणेश का जन्म हुआ था। गणेश उत्सव के रूप में 10 दिन तक बप्पा की विधी-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। पूरे मन से पूजा पाठ करने वालों के सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। 

पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना के लिए भगवान गणेश का आह्वान किया था। महर्षि व्यास श्लोक बोलते गए और गणपति भगवान बिना रुके 10 दिनों तक महाभारत को लिपिबद्ध लिखते गए। इन दस दिनों में भगवान गणेश पर धूल मिट्‌टी की परत जम गई। वहीं 10 दिन बाद यानी की अनंत चतुर्दशी पर बप्पा ने सरस्वती नदी में स्नान कर खुद को साफ किया। इस दिन के बाद से ही दस दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाने लगा।

गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग

गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग 

इकबाल अंसारी 
दिसपुर। नागांव में हुए बलात्कार के मामलें के बाद चार दिन के भीतर ऊपरी असम में अलग-अलग स्थानों पर बच्चियों एवं महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं छेड़छाड़ की 5 से भी ज्यादा घटनाओं में गैर असमी मुसलमानों की संलिपित्ता पाए जाने के बाद अब गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की वार्निंग दी गई है। 
इसके लिए शनिवार की तिथि डेडलाइन निर्धारित की गई है। वीर लचित सेना की ओर से आरंभ की गई गैर असमी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की मुहिम के अंतर्गत राज्य के 29 संगठनों ने बाहर से आए मुसलमानों को राज्य छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। स्थानीय मुस्लिम संगठन, ऊपरी असम मुस्लिम कल्याण परिषद, असम सम्मिलित मुस्लिम परिषद आदि मुस्लिम संगठनों ने भी बाहर से आए मुसलमानों को राज्य छोड़ने की चेतावनी दी है। यह संगठन ऊपरी असम के 10 जनपदों में मियां और मारवाड़ी समेत हिंदीभाषी बाहरी लोगों के खिलाफ सड़क पर असम छोड़ो अभियान चलाने के लिए उतरे हैं। इन संगठनों से जुड़े लोग अब घर-घर जाकर दस्तक देते हुए बाहर से आए मुसलमानों को शनिवार तक असम छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। 
उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह राज्य को मियां भूमि नहीं बनने देंगे।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...