मंगलवार, 27 अगस्त 2024

कौशाम्बी: 'फुटबॉल' मैच का आयोजन किया गया

कौशाम्बी: 'फुटबॉल' मैच का आयोजन किया गया 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। करारी डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में खेले जा रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को बालिका वर्ग से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच खेला गया। जिसे रमन ने 3-0 से अपने नाम किया। वहीं, दूसरे मुकाबले के लिए अशोक और शिवाजी आमने सामने थी। जिसे शिवाजी ने 1-0 से जीत लिया। 
डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में बालिका वर्ग के दो फुटबॉल मैचों में से पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच हुआ। जिसमे रमन ने मैच के शुरुआती समय मे ही पकड़ बना ली थी और अंत तक मैच में बने रहे। रमन की तरफ से सानिया ज़हरा दो गोल दागकर रमन के लिए फाइनल टिकट पक्का कर रही थी तो साथ मे यशिका ने भी पूरा साथ देते हुए टैगोर को बैकफुट पर ला दिया। यशिका ने रमन की तरफ से एक गोल दागे। जिसकी बदौलत रमन ने शिवाजी को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद शिवाजी और अशोक हाउस के बीच मैच खेला गया। जिसमे पहले तो दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। उसके बाद आखिर समय मे शिवाजी की तरफ से ज्योति मिश्रा ने एक गोल दाग कर शिवाजी के लिए फ़ाइनल की जगह पक्की कर ली। इस मैच में शिवा जी ने अशोक को 1-0 से हराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का लक्ष्य विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को उजागर करना है। 
इससे पहले भी विद्यालय से छात्र-छात्रा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। इस मौके पर विद्यालय कोच शैलेन्द्र सिंह, वरूण कुमार, अभिषेक मिश्र, महफूज़ आलम, सुशील कुमार शर्मा, मो. साजिद आदि अध्यापक मौजूद रहे।

प्रेमिका की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

प्रेमिका की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास 

संदीप मिश्र 
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने प्रेमिका की हत्या के आरोपी को दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमारने बताया कि गत 11 जून खुर्जा के खीरखानी कब्रिस्तान में आसमा (30) का शव मिला था जिसकी हत्या उसके कथित प्रेमी अदनान ने धारदार हथियार से गला रेत कर की थी। पुलिस पूछताछ में अदनान ने अपने बयान में बताया कि खलनायक फिल्म से प्रेरित हो कर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी का कहना था, कि उसने खलनायक के मुख्य किरदार बबलू की तरह ही अपनी वेशभूषा अंगीकार कर ली थी। पुलिस ने घटना की विवेचना मात्र नौ दिन में पूरी करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया और न्यायालय एफटीसी 2 के न्यायाधीश लरुण मोहित ने मात्र 13 कार्य दिवस में इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया और न्यायालय द्वारा मात्र 13 कार्य दिवस में इस पूरे प्रकरण काट्रायल किया गया। जिसमें आज अदनान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही 50000 रुपये का जुर्माना उसे पर लगाया गया है। 
इस पूरे प्रकरण में सजा तक मात्र 78 दिन लगे। लोक अभियोजक विजय शर्मा ने भी मशक्कत कर आरोपी को दंड दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है।

मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुना

मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुना 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती के सिर पर एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष का ताज सजाया गया है। 21 साल से निरंतर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहती हुई चली आ रही मायावती को एक बार फिर से प्रेसिडेंट चुना गया है। 
मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर पर आयोजित की गई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुन लिया गया है। 
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखे गए उनके नाम के प्रस्ताव को भारी हर्ष ध्वनि के बीच सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। वर्ष 2003 की 18 दिसंबर को 21 साल पहले बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विराजमान हुई मायावती इस समय से पार्टी की प्रेसिडेंट बनती हुई चली आ रही है।

कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरु से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को बनिहाल से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी पार्टी महासचिव की जीवाणु गोपाल ने सोमवार रात 12 बजे के बाद इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और बताया पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है। 
उन्होंने बताया कि पार्टी ने तराल से सुरेंद्र सिंह चन्नी, देवसार से अमुतुल्लाह मंटी, दूरु से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहमद सईद, इंदरवल से शेख जफरुल्ला, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ प्रदीप कुमार भगत, बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 1 की मौत, 13 घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 1 की मौत, 13 घायल 

नरेश राघानी 
भरतपुर। राजस्थान के धौलपुर में बिशनगिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के मंगलवार को अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, 13 अन्य घायल हो गए। हादसे मे गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आँगई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 11वीं पर गडरपुरा गांव के पास हुए इस हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के सिंगायच गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो बिसनगिरी मेले में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में वीरेंद्र ठाकुर (45)​​​​​​​ की मौत हो गई। जबकि, महिला श्रद्धा (50) और हेमंत (15) को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य श्रद्धालु मोहित (20), नवीन (16), रॉकी (18), कुसुमा (40), अनीता (35) पत्नी किशनवीर, वीरवती (35) पत्नी महेंद्र, शीला (40), खूटी (50), महेंद्र (40), यशपाल (18) और हिमांशु (8) का उपचार बाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-312, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अगस्त 28, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 38 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 26 अगस्त 2024

'बब्बू गोशा' खाना बेहद फायदेमंद, जानिए

'बब्बू गोशा' खाना बेहद फायदेमंद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
बारिश के सीजन में बाजारों में कई खास फल आते हैं।  लेकिन, एक फल ऐसा है। जो खींचकर बाजार में इस मौसम में 20 दिन तक ही टिक पाता हैं। एकदम नाशपाती जैसा दिखने वाला यह खास फल बाजार में नग और बब्बू गोशा के नाम से बिकता है। इस फल के कुछ फायदें ऐसे है, जिन्हें जान कर आप हैरान हो जाएंगे। 
आज हम आपको बारिश के सीजन में आने वाले एक ऐसे खास फल के बारे में बताने जा रहे हैं। जो मुश्किल से इस सीजन में बाजारों में केवल 20 दिन या महीने भर तक ही चल पाता है। जो इन दिनों करौली के बाजारों में अपनी दो किस्मों के साथ आ रहा है, जिसका आकार और नाम दोनों ही अजीब है।
बब्बू गोशा और नग के नाम से बिकने वाला यह फल हालांकि नाशपाती जैसा दिखाई देता है। मगर, स्वाद में यह फल नाशपाती से भी ज्यादा स्वादिष्ट और गुणकारी रहता है।
नाशपाती जैसा दिखने वाला यह फल नाशपाती के बजाय काफी सॉफ्ट होता है और स्वाद में तो एकदम सेब जैसा लगता है। हर साल महंगा रहने वाला यह फल बाजार में काफी कम दिनों तक ही मिल पाता है। 
फल व्यापारीयों का कहना है कि नग नाम का फल खाने में एकदम मुलायम और बहुत अच्छा लगता है। जिसे कई लोग बब्बू गोशा भी कहते हैं। उनका कहना है कि शुगर की बीमारी में यह बहुत ही फायदेमंद रहता है। लेकिन, बब्बू गोशा को बहुत कम लोग जानते हैं।
यह फल सेब से भी ज्यादा फायदेमंद रहता है। जो हर साल महंगा बिकता है। फिलहाल, यह फल बाजार में अपनी दों किस्मों में उपलब्ध है। जिसमें पहला हरे रंग का जो सबसे ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है और दूसरा लाल रंग का जो बहुत कम मात्रा में आता हैं।
इस खास फल की पैदाइशी हिमाचल और जम्मू कश्मीर में है। नाशपाती जैसा दिखने वाला यह फल स्वाद में उससे एकदम हटके है। नाशपाती खाने में कठोर और नग खाने में बहुत ज्यादा मुलायम होता है। महंगा मिलने के कारण बाजार में भी इसकी पकड़ कम और मुश्किल से यह फल खींचकर 20 दिन ही बाजार में चल पाता है। फिलहाल, थोक में इसका भाव ₹70 किलो और फुटकर में बब्बूगोशा ₹80 किलो बिक रहा है।
आयुर्वेदिक चिकित्सक का कहना है, कि कि नाशपाती के बजाए ये फल शारीरिक कमजोरी को दूर करने में काफी गुणकारी है। इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। यें फल कब्ज में फायदेमंद और डाइजेशन को भी सही बनाए रखता है। इसके अंदर कई पौष्टिक तत्वों की मौजूदगी भी भरपूर मात्रा में होती है। जिससे यह शरीर की शारीरिक कमजोरी को दूर कर देता है। 

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...