सोमवार, 26 अगस्त 2024

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी

अभिनेत्री कंगना को जान से मारने की धमकी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ये धमकियां उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद से ही दी जा रही है। इसके पीछे कट्टरपंथी सिख संगठन हैं। 

कंगना को मिली धमकी

विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं ? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे ? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं.”
वहीं कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है। संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ”बैड लाइट्स” में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है। इसके बावजूद इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। एसजीपीसी का कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगाववादी बताना गलत है।

पुराना है विवाद

कंगना का ये सिख समुदाय संग चल रहा ये विवाद पुराना है। जहां कंगना की आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है। वहीं, 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई दो आपराधिक घटनाओं को उजागर करने वाले उनके बयान ने भी किसान यूनियन नेताओं को नाराज कर दिया था। वहीं, हाल के दिए इंटरव्यूज में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ लिए एक्शन्स को भी सही ठहराया है। 
कंगना ने कहा था ”वो (खालिस्तानी) सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उन्हें अपने जूतों के नीचे दबा दिया था। उन्हें अपने जीवन का बलिदान देकर और देश के विनाश को रोककर उन्हें मच्छरों की तरह कुचलना पड़ा। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग डर से कांपते हैं। उनके पास उनके जैसा गुरु नहीं होगा।”
जान से मारने की धमकियों पर कंगना का अभी तक कोई बयान नहीं आया है और ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी गई है। इमरजेंसी की रिलीज डेट इससे पहले जून की तय की गई थी। लेकिन, राजनीतिक कामों की वजह से कंगना ने इसे टाल कर 6 सितंबर के लिए तय किया। फिल्म में कंगना के साथ परेश रावल, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

लद्दाख में 5 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी

लद्दाख में 5 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली/लेह। केंद्र सरकार की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत अब लद्दाख में पांच नए जनपद सृजित किए गए हैं। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग जनपदों के सृजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि नए जनपदों के गठन से सुविधाओं एवं अवसरों को लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 
सोमवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पांच नए जिलों के गठन को मंजूरी देने के साथ ही लद्दाख प्रशासन को नए जनपदों से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे मुख्यालय, जनपद की सीमाएं, संरचना, जनपदों में पदों के सर्जन और जिला गठन से संबंधित अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति गठित किए जाने का निर्देश दिया है। लद्दाख प्रशासन द्वारा गठित की गई इस समिति को 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को एक अंतिम प्रस्ताव भेजा जाएगा। 
लद्दाख में पांच नए जनपदों के सृजन के ऐलान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मददेनजर गृह मंत्रालय की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जनपद बनाने का फैसला किया गया है।

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी

38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, 4 जख्मी 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए रूस के सारातोव में बनी 38 मंजिला रिहायसी इमारत से ड्रोन के टकराने की घटना में चार लोगों के जख्मी होने की खबर मिल रही है। सोमवार को रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले को अंजाम देते हुए ताबड़तोड़ 20 ड्रोन दागे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ड्रोन दागने का दावा सारातोव में किया गया है। 
मास्को के गवर्नर की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि इन ड्रोन हमलों को यूक्रेन ने अंजाम दिया है, मास्को के गवर्नर के इस दावे को लेकर यूक्रेन की तरफ से ड्रोन अटैक को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मास्को के गवर्नर के मुताबिक ड्रोन दागने के यह हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं और ड्रोन से हुए हमले में 38 मंजिला बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।  बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से भी ज्यादा गाड़ियों को ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचा है। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई एक महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेन की सीमा से तकरीबन 900 किलोमीटर दूर सारातोव में किए गए इस हमले के बाद रूस की ओर से सभी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-311, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अगस्त 27, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 41 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, निर्देश

एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, निर्देश  

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उनके शिकायती-पत्र अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। 
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपनी समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर बताई।  फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन रहे एसपी सिटी ने उनके शिकायती पत्र संबंधित अफसरों को सौंप कर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत देते हुए एसपी सिटी ने कहा, कि वह मौके पर पहुंचकर शिकायत की निष्पक्षता से जांच करें और पीड़ित को न्याय दिलाते हुए समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें। 
एसपी सिटी ने कहा, कि थाना दिवस में आई महिला अपराध संबंधी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएं। 
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेड़ा राजीव शर्मा के अलावा अन्य पुलिस और पर प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

शनिवार, 24 अगस्त 2024

राष्ट्रीय सुरक्षा, कई सवाल पैदा कर रहा 'गठबंधन'

राष्ट्रीय सुरक्षा, कई सवाल पैदा कर रहा 'गठबंधन' 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई सवाल पैदा कर रहा है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नफरत की फसल काटने वाली कांग्रेस व नेकां की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है। आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा वहां चिनाब की जलधारा में सदा के लिए विलीन हो चुका है। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए का कलंक मिटाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की थी। अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। यह चुनाव न केवल वहां के लोगों, बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। दुनिया भर की निगाह इस ओर लगी हुई है। ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से राष्ट्रविरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है। 
उन्होने कहा कि हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसमें अनेक ऐसे बिंदु हैं, जो भारत की एकता-अखंडता व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आशंकित करती है। कांग्रेस व नेकां का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़ा करता है और भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति को चिंतित भी करता है। 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “ कांग्रेस नेता से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी पार्टी 'नेशनल कांफ्रेंस' के जम्मू-कश्मीर में फिर से 'अलग झंडे' के वादे का समर्थन करती है ? क्या राहुल गांधी व कांग्रेस अनुच्छेद 370 और आर्टिकल - 35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कॉन्फ्रेंस की घोषणा का समर्थन करती है ? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके अलगाववादी ताकतों का फिर से समर्थन करती है ? क्या कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय और फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद व उसके इकोसिस्टम को पोषण करने का समर्थन करती है ?” 
योगी ने पूछा कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के परिजनों को सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है। उन्होने आरोप लगाया कि इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा देश के सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेकां के वादे का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस चाहती है कि 'शंकराचार्य पर्वत' 'तख़्त-ए- सुलिमान' और 'हरि पर्वत' 'कोह-ए-मारन' के नाम से जाने जाएं। उन्होने कहा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंककर पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने परिवारों के हाथों में सौंपने का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेकां की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं। योगी ने कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों के कथित स्वयंभू भाग्यविधाता बन बैठे नेताओं ने नौजवानों को गुमराह कर अलगाववादी साजिश का मोहरा बनाया था। इन लोगों ने उनके हाथों में पत्थर और एके-47 पकड़ाई थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के हाथों में टैबलेट और स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। नौजवानों को गुमराह करने वालों के लिए अब जम्मू-कश्मीर में जगह नहीं है। श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जम्मू-कश्मीर के लिए इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का जो सपना देखा था, उन मूल्यों और सिद्धांतों से निकले सपने को पीएम मोदी ने साकार कर दिखाया है। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर को जागीर समझने वाले पाकिस्तान परस्त ठेकेदार व कथित लीडरशिप ने कभी सोचा नहीं कि नफरत की फसल काटने वाली उनकी सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो चुकी है। कोई ऐसी सरकार भी आएगी जो अनुच्छेद 370 को समाप्त करेगी। यह इन लोगों को हजम नहीं हो रहा। अनुच्छेद-370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर की आबोहवा और मुद्दे बदल चुके हैं। आतंकवाद और अलगाव का मुद्दा चिनाब की जलधारा में सदा के लिए विलीन हो चुका है। अब यहां विकास, रोजगार और पहचान की बात हो रही है तो यह वोट के सौदागरों को कैसे अच्छा लग सकता है। कांग्रेस की यह दुरुभि संधि हमें सवाल करने को मजबूर करती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के सामने इन प्रश्नों का जवाब दें।

जज ने यूपी बार कौंसिल के भवन का उद्घाटन किया

जज ने यूपी बार कौंसिल के भवन का उद्घाटन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। अधिवक्ताओं की हड़ताल न केवल न्याय प्रक्रिया को लंबा खींचती है, बल्कि इससे समाज का भी नुकसान होता है। ऐसे में अधिवक्ताओं को छोटी-छोटी बातों व मुद्दों पर हड़ताल करने से बचने की सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने सलाह दी। शनिवार को यूपी बार कौंसिल के प्रशासनिक भवन का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं को उनके कार्य की अहमियत बताते हुए शेर सुनाया कि ''अदालत सूर्य है वो, न्याय का जिससे उजाला है। मुसीबत जब पड़ी है मुल्क पर, इसने संभाला है। हमारे काम को देखो, हमारे वस्त्र न देखो, हमारी आत्मा उजली है, केवल वस्त्र काला है।''
शनिवार को प्रशासनिक भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली व बार कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस दौरान यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने प्रशासनिक भवन की खूबियां अतिथियों को बताईं। कहा कि इस भवन के बनने से रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले अधिवक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
एक जगह पर उनके सारे कार्य हो जाएंगे। साथ ही सारे कागजात सुरक्षित रहेंगे। वहीं, इसके बाद ''पेशे में नैतिकता और समाज के प्रति अधिवक्ताओं की भूमिका'' विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने कहा कि अधिवक्ता शार्टकट न अपनाएं। ईमानदारी के साथ अपने न्यायिक कार्य को करें। तभी सफलता मिलेगी। वहीं, उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए भी बार कौंसिल को प्रयास करने के लिए कहा। महिलाएं अब किसी से कम नहीं है। न्यायिक सेवा में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है। यह अच्छी बात है। उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभवों को भी साझा किया।

जल्द ही लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्टशन एक्ट व बीमा व मेडिकल बीमा

बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने जिला बार एसोसिएशन से हड़ताल न करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि हमारी सरकार से दो ही मांग है। एक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट और दूसरा वकीलों के लिए बीमा व मेडिकल क्लेम लागू करना। बताया कि जल्द ही सरकार इसे लागू करने जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि बिना मानक लॉ कॉलेज बड़ी संख्या में खुल गए हैं। इनसे सिर्फ डिग्रियां बांटी जा रही हैं। इन कॉलेजों पर अंकुश न लगाया गया तो न्यायिक पेशे का स्तर और गिर जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूति विवेक कुमार बिड़ला, न्यायमूर्ति अश्विनी मिश्र, न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह, न्यायमूर्ति शेखर बी शर्राफ, न्यायमूर्ति जेजे मुनीर, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ, न्यायमूर्ति नीरज तिवारी, न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव, महानिबंधक राजीव भारती, जिला जज संतोष राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय व उपाध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी ने किया। इस दौरान हरिशंकर, इमरान मसूद खान, अमरेंद्र नाथ सिंह, अजय यादव, देवेंद्र मिश्र नगरहा, प्रदीप कुमार सिंह, अंकज मिश्रा, प्रशांत सिंह अटल, अखिलेश कुमार अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, दीपक चतुर्वेदी, अपूर्व कुमार शर्मा चेयरमैन कार्यकारिणी परिषद बीसीआई, अमित वैद्य सदस्य बीसीआई, रामप्रसाद सिंघानिया सदस्य बार कौंसिल राजस्थान, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष बार कौंसिल उत्तराखंड आदि मौजूद रहे।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...