सपा व कांग्रेस को एससी-एसटी विरोधी करार दिया
संदीप मिश्र
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर अपना निशाना साधते हुए भारत बंद को समर्थन नहीं देने पर इन दोनों ही राजनीतिक दलों को एससी-एसटी विरोधी करार दिया है।
शनिवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर कहा है कि इन दोनों ही दलों की चाल चरित्र और चेहरा हमेशा एससी एसटी विरोधी रहा है। भारत बंद को सक्रिय रूप से समर्थन नहीं देना इस बात को साबित करता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एससी एसटी विरोधी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आरक्षण संबंधी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से दिए गए बयानों से यह स्पष्ट नहीं है कि यह दोनों राजनीतिक दल अदालत के फैसले के पक्ष में है या विरोध में ? ऐसी भ्रम की स्थिति आखिर इन दोनों ही दलों ने क्यों पैदा कर रखी है ? आरक्षण को लेकर सपा कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों फिर से अंदर ही अंदर एक होती दिखाई दे रही है।