बुधवार, 21 अगस्त 2024

अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं यूजर्स: जियो

अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं यूजर्स: जियो 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार स्कीम लेकर आया है। इस नई स्कीम के जरिए अब यूजर्स अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं और उसे अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं।
जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के जरिए यूजर्स सिर्फ 499 रुपए देकर अपना नंबर चुन सकते हैं। इस स्कीम में यूजर को अपने मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 से 6 अंक चुनने का मौका दिया जाएगा। अगर यूजर ने जिस नंबर को चुना है। वह कहीं उपलब्ध नहीं है, तो जियो यूजर को पिनकोड के आधार पर अन्य नंबरों का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

क्या है पूरा प्लान ? 

रिलायंस जियो की यह नई स्कीम जियो प्लस पोस्टपेड यूजर्स के लिए लाई गई है। जिसमें यूजर्स को इस स्कीम के साथ नया सिम कार्ड दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को जियो सेल्फ केयक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jio.com/selfcare/choice-number पर विजिट करना होगा। यहां अपना जियो पोस्टपेड प्लस नंबर डालना होगा। फिर OTP डालकर नंबर को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां आप अपने पसंदीदा 4 से 6 अंक, नाम और पिन कोड दर्ज कर सकते हैं।
इसके बाद आपको आपके पिन कोड के हिसाब से फोन नंबर दिखाई देंगे। यहां आप अपनी पसंदीदा नंबर को चुनकर और उसका पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स माई जियो ऐप की मदद से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। स्मार्टफोन पर माई जियो ऐप डाउनलोड करें और ऐप रजिस्टर करें। इसके बाद ऐप पर "चुना हुआ नंबर" ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना नाम, पिन कोड और पसंदीदा के आखिरी के 4-6 अंक डालें।

प्रीमियम यूजर्स को फायदा 

रिलायंस जियो के इस स्कीम से प्रीमियम यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। इसकी वजह से यूजर्स अपना मनपसंद नंबर आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए पहले रिटेलर्स मनमुताबिक पैसे ले लेते थे पर अब 499 रुपये में यूजर्स इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। प्रीमियम के साथ ही अन्य यूजर्स को भी लाभ दिया जाएगा।

'भारतीय किसान यूनियन' टिकैट गुट की बैठक संपन्न

'भारतीय किसान यूनियन' टिकैट गुट की बैठक संपन्न 

किसने की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन ?

कौशाम्बी। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की बैठक 21 अगस्त को जिला पंचायत में जिला प्रवक्ता चंद्रभूषण सोनी जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि नहरो की सफाई समय से कराई जाएं। जिससे समय रहते पानी छोड़ा जा सके ओला के फसल बर्बाद फसल बीमा का लाभ किसानों को आज तक नहीं मिला मुहैया कराया जाएं।  ग्रामीण गरीबी से काफी हद तक परेशान है। उन्हें काम नही मिल रहा बेरोजगारी का नतीजा है कि गरीब परिवार के लोग दो जून रोटी के लिए परेशान है। खेती मानसून पर निर्भर है। जिससे मानसून के साथ न देने पर किसानों की फसल नष्ट हो जाती है और उनका कोई लागत मूल्य नहीं मिलता ज्यादातर गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी रहती है। 
इसकी वजह से लोग महगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते है और उनका ठीक से इलाज नहीं हो पाता। 
सरसावा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सेगरहा में ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान द्वारा किए गए अवैध घोटाला और भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिला अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन, अभी तक कोई जांच टीम मौके पर नहीं गई। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। अधिकारी को ज्ञापन और समाचार पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया। 
लेकिन, उसके बाद भी पंचायत की जांच कर दोषी को दंडित नहीं किया गया है। नेताओं ने चेतावनी दी है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूत होना पड़ेगा।

25 लाख दीपों से अयोध्या को जगमग करेगी सरकार

25 लाख दीपों से अयोध्या को जगमग करेगी सरकार

संदीप मिश्र 
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के स्थापित होने के बाद इस पहले दीपोत्सव में 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ड एरियल ग्रीन फायरक्रैकर शो समेत विभिन्न प्रकार के आकर्षणों को शामिल किया जाएगा। दरअसल, पिछले साल अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर कुल मिलाकर 21 लाख से ज्यादा दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। वहीं, इस साल राज्य सरकार 25 लाख दीपों से अयोध्या को जगमग करने की तैयारी कर रही है।
इतना ही नहीं, अयोध्या के अंदर 500 स्थानों को आकर्षक साइनेज बोर्ड्स के माध्यम से सजाया जाएगा तथा प्रभु श्रीराम से जुड़े 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशंस को भी स्थापित करने में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि सितंबर माह से दीपोत्सव के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो जाएगी।
28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच भव्य दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। पर्यटन विभाग, राज्य सरकार, राम की अयोध्या वापसी की घटनाओं के अनुक्रम के दृश्यों को फिर से बनाने के उद्देश्य से अयोध्या शहर को सुंदर बनाने, सरयू नदी के घाटों पर मिट्टी के दीये जलाने, नदी के तट को सजाने, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन और अन्य उत्सव आयोजित करने की कार्ययोजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में, पर्यटन विभाग द्वारा एक एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा, जो राम की पैड़ी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 लाख से अधिक) दीयों के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र का डिजाइन तैयार करना व मूल्यांकन प्रक्रिया को अंजाम देगी।

एक साल के बच्चे ने सांप को मुंह से काटा, मौत

एक साल के बच्चे ने सांप को मुंह से काटा, मौत 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसे सुनकर परिजन और गांव वाले हैरान रह गए। एक साल के बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर अपने मुंह से काट कर मार दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पहले तो परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। जहां डाक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ बताया, लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुई लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक, गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव निवासी राकेश कुमार का एक साल का बच्चा रियांश है, जो घर की छत पर खेल रहा था, तभी कहीं से छत पर सांप बच्चे के पास पहुंच गया, जिसे देखकर बच्चे को लगा की वह कोई खिलौना है। जिसके बाद उसे उसने पकड़ लिया और वह उसके साथ खेलने लगा। वहीं देखते ही देखते बच्चे ने उस सांप को अपने मुंह रख लिया और उसे चबा-चबाकर खाने लगा। जैसे ही मां की नजर बच्चे पर पड़ी वह हैरान रह गई। क्योंकि, बच्चे ने सांप को मार दिया था। आनन-फानन में मां ने बच्चे के मुंह से सांप को बाहर निकाला और उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागी। जहां डॉक्टर ने बच्चे की जांच की और फिर डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। परिजनों को डाक्टरों ने बताया कि वह सांप जहरीला नहीं था। अक्सर बारिश के दिनों में उनके घर पर सांप मिल जाता है। बच्चे को सही सलामत जानकर परिजनों ने राहत की सांस ली। पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है।

आज मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे 'सीएम' योगी

आज मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे 'सीएम' योगी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे। मीरापुर क्षेत्र के भगवत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए मेधावियों को लैपटॉप का वितरण भी किया जाएगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से मुजफ्फरनगर व निकटस्थ स्थानों के युवाओं को विभिन्न 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित करने हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि सहित विषयों के विद्यार्थी/प्रशिक्षणार्थी युवा इस रोजगार मेले में लगभग 5000 युवा प्रतिभाग करने हेतु पात्र होंगे। 
भले ही विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन मीरापुर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। 22 अगस्त यानी गुरुवार को मीरापुर के बीआईटी में एनडीए गठबंधन की धरातल पर तैयारियों को परखने, कार्यकर्ताओं से संवाद और रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेला सुबह नौ बजे से शुुरू होगा और मुख्यमंत्री लगभग तीन बजे आएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बताया कि गुरुवार का कार्यक्रम लगभग तय है। बीआईटी में होने वाले रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।

'नन्दा देवी लोकजात' मेले का शुभारंभ किया: सीएम

'नन्दा देवी लोकजात' मेले का शुभारंभ किया: सीएम 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चमोली स्थित कुरुड़ पहुंचकर तीन दिवसीय 'नन्दा देवी लोकजात' मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मां नंदा के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की।      
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणा भी की। मुख्यमंत्री घोषणा में नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदान निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य, थराली के ढाडरबगड़ में बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करने, नंदानगर चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की घोषणा भी की। 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के पौराणिक मेलों को संरक्षण करते हुए नए आयामों को जोड़कर भव्यता प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में युवाओं के भविष्य को देखते हुए पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां एक ओर नकल विरोधी कानून बनाकर नकल पर प्रभावी रोक लगाई है, वहीं राज्य में भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाने वाले 100 से अधिक दोषियों को जेल भेजने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली का प्रतिफल है कि अब तक 16 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि राज्य में सतत विकास का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। जिसके कारण उत्तराखण्ड देश में सतत विकास में पहले पायदान पर खड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में बद्रीनाथ और केदारनाथ का विकास किया जा रहा है।
इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,
मंदिर समिति अध्यक्ष सुखबीर रौतेला, राकेश गौड़, मेला समिति अध्यक्ष रेखा देवी, प्रकाश गौड़, कृपाल सिंह, प्रमुख भारती फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्त नंदिता रावत, हरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जानता उपस्थित रही।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-306, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 22, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 36 डी.सै., अधिकतम- 42 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...