सोमवार, 19 अगस्त 2024

21 अगस्त के 'भारत बंद' को समर्थन दिया

21 अगस्त के 'भारत बंद' को समर्थन दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से आहूत किए गए 21 अगस्त के 'भारत बंद' को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने समर्थन देते हुए इस दौरान कार्यकर्ताओं से फैसले का पुरजोर विरोध और शांति बरतने की अपील की है। 
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखी पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी 21 अगस्त को दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पुरजोर विरोध करने के साथ इस दौरान शांति बरतने की अपील की है। 
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के उप वर्गीकरण के फैसले का पुरजोर विरोध किया है। बसपा प्रमुख के दिशा निर्देशों के मुताबिक पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह पार्टी का नीला झंडा और हाथी के निशान के तहत 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में शामिल हो।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-304, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अगस्त 20, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 37 डी.सै., अधिकतम- 42 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 18 अगस्त 2024

आज मनाई जाएगी 'सावन की आखिरी पूर्णिमा'

आज मनाई जाएगी 'सावन की आखिरी पूर्णिमा' 

सरस्वती उपाध्याय 
सावन की हर तिथि बेहद खास मानी जाती है। जिसके कारण सावन की पूर्णिमा भी बेहद खास है। सावन की आखिरी पूर्णिमा 19 अगस्त यानी कल मनाई जाएगी। हर साल सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। 
इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है। क्योंकि, इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है। पूर्णिमा के दिन भगवान शिव और श्रीहरि दोनों की उपासना की जाती है। इस दिन दान पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 
तो आइए जानते हैं कि सावन की आखिरी पूर्णिमा के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए ?

पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। जल्दी उठकर स्नानादि करें और भगवान शिव की उपासना करें।
श्रावण पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें और लहसुन-प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए। साथ ही मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 
श्रावण पूर्णिमा के दिन किसी का अपमान न करें और ना कोई गरीब घर से खाली हाथ लौटे।
श्रावण पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनना निषेध माना जाता है। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
श्रावण की पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना इस दिन बाल और नाखून काटने चाहिए।

पुलिस भर्ती परीक्षा, संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक

पुलिस भर्ती परीक्षा, संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक 

पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गई। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित संपूर्ण तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा, कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य कर परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए,किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशों को बार-बार पढ़कर विधिवत जानकारी कर संपूर्ण तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाएं। 
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा, कि परीक्षा तिथि के दिन समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इस परीक्षा को गंभीरता से लिया जाएं, लापरवाही न बरते बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की परीक्षा से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।    
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों तथा संबंधित अधिकारियों को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों के दायित्व एवं कार्यों तथा कक्ष निरीक्षकों के दायित्व एवं कार्यों के विषय में भी जानकारी दी।

बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा

बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। रक्षा बंधन पर्व पर शासन ने रोडवेज बसों में बहनों को एक दिन के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। 18 अगस्त की रात बारह बजे से 19 अगस्त की रात बारह बजे तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। बहनों की यात्रा को आसान बनाने के लिए जनपद की सभी 211 बसों के दो-दो फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। बस कर्मचारियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना लागू की है।
प्रदेश सरकार हर वर्ष रक्षा बंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है। पिछले साल यह सुविधा दो दिन दी गई थी। इस साल एक दिन दी जा रही है। शासन ने परिवहन निगम अधिकारियों को बहनों की यात्रा में परेशानी न होने देने के आदेश दिए हैं। शासन ने बहनों के साथ ही रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों का भी ध्यान रखा है।

अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा: सोरेन

अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा: सोरेन 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि मैं राजधानी दिल्ली अपने निजी काम से आया हूं। पार्टी बदलने को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी जहां हूं, मैं वहीं पर ही रहूंगा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच रांची से चलकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि मैं निजी काम से राजधानी दिल्ली आया हूं। 
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का कहना हूं कि अभी मेरा किसी दल में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और अभी जहां पर हूं, वहीं पर ही रहूंगा। उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली में मेरे बच्चे रहते हैं और उनसे मिलने के लिए मेरा आना-जाना लगा रहता है। रविवार को मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। 
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस दौरान इस बात का खंडन नहीं किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि राजधानी आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के सरायकेला खरसावां जनपद के गांव जिलिंगगोड़ा स्थित पूर्व सीएम के मकान से झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा हट गया है।

महत्व: आज मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन' का पर्व

महत्व: आज मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन' का पर्व 

सरस्वती उपाध्याय 
आज रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसी मान्यता है, जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। 

दोपहर बाद राखी बांधने का समय

इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने के कारण दोपहर बाद राखी बांधी जाएगी। दोपहर 01 बजकर 30 मिनट के बाद से राखी बांधी जा सकती है। 

भद्रा काल की शुरुआत-  19 अगस्त सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर
भद्रा काल का अंत- 19 अगस्त दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर
भद्रा काल पूंछ- सुबह 09 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट पर
भद्रा काल मुख- सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर।

सावन पूर्णिमा तिथि कब है ? 

सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को देर रात 03.04 बजे से आरंभ होगी। 19 अगस्त की रात ही 11.55 बजे पूर्णिमा तिथि का समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर रक्षाबंधन 19 अगस्त दिन सोमवार को ही मनाया जाएगा।

क्या है राखी बांधने का मुहूर्त ? 

इस बार रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के दो शुभ मुहूर्त रहेंगे। पहला मुहूर्त अपराह्न काल में और दूसरा मुहूर्त सायंकाल में रहेगा। आप इनमें से किसी भी शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

पहला मुहूर्त- रक्षाबंधन पर राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त दोपहर 01.46 बजे से शाम 04.19 बजे तक रहेगा। यानी राखी बांधने के लिए पूरे 2 घंटे 33 मिनट का समय मिलेगा।
दूसरा शुभ मुहूर्त- इसके अलावा आप शाम के समय प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। इस दिन शाम 06.56 बजे से रात 09.07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा।

कैसे मनाएं रक्षाबंधन ? 

रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह स्नानादि के बाद भाई को एक चौकी पर बैठाएं। उसके सिर पर कोई कपड़ा या रुमाल रखें। ध्यान रहे कि राखी बांधते वक्त भाई का मुंह पूरब दिशा की ओर बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए। राखी बांधने के लिए सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का टीका लगाएं। इसके बाद भाई को घी के दीपक से आरती करें। उसके बाद राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराएं। इसके बाद अगर संभव हो तो सप्रेम भोजन के लिए आग्रह करें। 
भाई को राखी बांधते हुए बहनें एक चमत्कारी मंत्र का जाप जरूर करें। रक्षाबंधन का मंत्र है- " येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।'

रक्षाबंधन की परंपरा और महत्व 

भारत में रक्षाबंधन मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब राजा बलि ने भगवान विष्णु से वचन लेकर उन्हें अपने साथ पाताल लोक में रख लिया था। तब मां लक्ष्मी ने रक्षा राजा बलि की कलाई पर राखी बांधकर उनसे भगवान विष्णु की घर वापसी मांगी थी। 
वहीं, महाभारत से जुड़ी कथा के अनुसार, एक बार द्रौपदी ने कृष्ण की चोट को ठीक करने के लिए उनकी कलाई पर अपनी पोशाक से एक कपड़ा फाड़ कर बांध दिया था। भगवान श्री कृष्णा इस बात से इतनी ज्यादा खुश और प्रभावित हुए कि उन्होंने द्रौपदी को अपनी बहन बना लिया और उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी ली। कहते हैं, कि तभी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...