शनिवार, 17 अगस्त 2024

एससी ने विधिक राय लेने के आदेश पर रोक लगाई

एससी ने विधिक राय लेने के आदेश पर रोक लगाई

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के धोखाधड़ी के मुकदमे में मुकदमा पंजीकृत करने से पहले विधिक राय लेने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यह रोक अगली तारीख तक जारी रहेगी। 
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी किया था जिसमें हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने से पहले पुलिस को विधिक राय लेने का आदेश दिया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी को दिए गए आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर मामला सिविल विवाद का लग रहा हो तो उसको दर्ज करने से पहले पुलिस कानूनी राय जरुर ले। उसके बाद से पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में विधिक राय लेनी शुरू कर दी थी, जिस कारण बहुत सारे मुकदमों में अड़चने भी लगने लगी थी। 
इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला करते हुए हाई कोर्ट के फैसले के पैरा 15 और 17 पर अगली तारीख तक रोक लगाने का आदेश दिया है।

चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस

चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो सकता है, यह किसी प्रकार की साजिश अथवा राजनीति हो ?  इस विषय में सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट और क्षेत्रीय, डीसीपी, कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत थाना लोनी बॉर्डर स्थित संगम विहार पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक जगपाल के द्वारा अनुशासनहीन एवं संवैधानिक प्रक्रिया में सम्मिलित होने का प्रमाण प्रस्तुत किया गया है। जिसका प्रमाण आप सभी लोगों के सामने एक सजीव साक्ष्य है। पुलिस रक्षा-सुरक्षा एवं व्यवस्था स्थापित एवं उसके संचालन में सहयोगी होती है। यदि पुलिस ही जनता को लूटने पर उतर आएगी, ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था विनाश का कारण हो सकती है। जिसका एक स्पष्ट प्रमाण आप लोगों के सामने है। हालांकि, अभी तक संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
समाचार लिखे जाने तक...

ट्रक ने दो वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत

ट्रक ने दो वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
नीमच। मध्य-प्रदेश के नीमच में शनिवार को दो चारपहिया वाहनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के महू-नसीराबाद राजमार्ग पर स्थित सगराना घाटी के पास पुलिस का मोबाइल वाहन आज तड़के एक पिकअप वाहन को रोककर चेकिंग कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में रतलाम निवासी जुबेर कुरैशी, इंदौर निवासी अमजद कुरैशी और नेवड़ निवासी सांवरा भील की मौत हो गई। जबकि पिकअप वाहन में सवार जुनेद कुरैशी, फैजान कुरैशी, इजरार कुरैशी, शरीफ कुरैशी और नीमच कैंट थाने में पदस्थ मन्नू जाट तथा वाहन चालक राजेश धाकड़ घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

तहसील चायल में डीएम एसपी ने जन-शिकायतों को सुना

सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता विकास कुमार निवासी ग्राम-पूरे अयोध्या चरवा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मुख्य चकमार्ग में दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है, जिससे काश्तकारों के मध्य विवाद की स्थिति बनी रहती है और कृषि कार्य करने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को संयुक्त टीम द्वारा जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता रामजी द्विवेदी निवासी ग्राम-दुर्गापुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दबंग व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को संयुक्त टीम द्वारा जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता सुशीला वर्मा निवासिनी ग्राम रसूलाबाद उर्फ कोइलहा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि राशन कार्ड बना हुआ था, राशन भी मिल रहा था, जिसे बिना किसी कारण बताये निरस्त कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-302, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अगस्त 18, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ?

आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ? 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कम्युनल वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ? शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री द्वारा बृहस्पतिवार को 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा सभी धर्म का एक समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की संवैधानिक व्यवस्था को कम्युनल कहना क्या उचित ?  
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि सरकार संविधान की मंसा के हिसाब से सेकुलरिज्म का पालन करें और यही सच्ची देशभक्ति एवं राज धर्म भी है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई एवं पिछड़ेपन आदि की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाना भी कितना सही ? मायावती ने पूछा है कि आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ?

दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूदा युवक

दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूदा युवक 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अति सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है और शुक्रवार को एक युवक दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूद गया। 
सूत्रों के अनुसार, यह युवक रेड क्रॉस रोड की तरफ से दीवार फांद कर लोकसभा की ओर परिसर में कूदा था। कुछ कर्मचारीयों ने उसे दीवार से कूदते हुए देख लिया था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस वर्ष के शुरू में केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ) द्वारा संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के करीब छह महीने के अंदर ही सुरक्षा में चूक का यह बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के पास थी। 
सूत्रों ने बताया कि परिसर में कूदने से पहले इस युवक को दीवार के पास घूमते देखा गया था। खबर लिखे जाने तक संसद भवन के सुरक्षाकर्मी उससे पूछताछ कर रहे थे। बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जायेगा।अभी यह नहीं पता चला है कि वह किस उद्देश्य से संसद भवन परिसर में घुसा था। दिसंबर 2023 में संसद पर 2001 के हमले की वर्षगांठ के दिन दो व्यक्ति लोकसभा की कार्यवाही देखने के नाम पर दर्शक दीर्घा में पहुंच गए थे। बाद में वे सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सदन में कूद गए और वहां गैस छोड़ी। उस समय लोक सभा की कार्यवाही चल रही थी। उसी समय संसद भवन परिसर के बाहर भी इनके दो सहयोगियों ने गैस छोड़ी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। 
इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर सी आई एस एफ को सौंप दी गई थी। इस घटना से संसद भवन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...