सोमवार, 12 अगस्त 2024

कंगना ने राहुल को सबसे खतरनाक व्यक्ति बताया

कंगना ने राहुल को सबसे खतरनाक व्यक्ति बताया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली/मंडी। मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने हिडेनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी से बुरी तरह तम-तमाकर कांग्रेस नेता को निशाना बनाते हुए उनके ऊपर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी को सबसे खतरनाक व्यक्ति बताते हुए कंगना ने कांग्रेस नेता को विध्वंसक करार दिया है। 
सोमवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने लिखा है कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी है, जो अत्यंत कटु जहरुले और विध्वंसक है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी का एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं। कंगना रनौत ने लिखा है कि हिडेनबर्ग की रिपोर्ट भारत के शेयर बाजार को टारगेट करती है, जिसका कल रात राहुल गांधी समर्थन कर रहे थे। लेकिन हिडेनबर्ग की रिपोर्ट एक बार फिर बेकार की बात साबित हुई है, क्योंकि वह इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दूओं पर हो रही जुल्म ज्यादती पर चिंता व्यक्त की

हिन्दूओं पर हो रही जुल्म ज्यादती पर चिंता व्यक्त की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही जुल्म ज्यादती पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समाज व अन्य अल्पसंख्यक चाहे वो किसी भी जाति व वर्ग के हों उन पर पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा अति-दुःखद एवं चिन्तनीय। इस मामले को केन्द्र सरकार गम्भीरता से ले व उचित कदम उठाये, वरना इनका ज्यादा नुकसान ना हो जाये।”

चलती कार में इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म

चलती कार में इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म 

संदीप मिश्र 
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इंजीनियरिंग की छात्रा से उसके सीनियर ने चलती कार में दुष्कर्म किया। छात्रा की शिकायत के बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा लखनऊ की रहने वाली है और डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा है। 
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शिवांश सिंह नाम का युवक उससे एक वर्ष सीनियर है और पढ़ाई पूरी कर चुका है। घटना दो दिन पहले की है। शिवांश ने दस अगस्त की शाम सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल चौराहे के पास उसे रोका और जबरन कार में खींच लिया। कार में ड्राइवर सीट के पीछे कपड़े से विभाजन था। खिड़कियों पर भी पर्दे लगे हुए थे। उसने विरोध किया तो शिवांश ने उसके हाथ बांध दिए और फिर कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अर्धनग्न अवस्था में उसे सड़क पर फेंक फरार हो गया। निवस्त्र छात्रा का कहना है कि आरोपी युवक विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहला कर संबंध बना चुका है। कई बार उसने उससे भी दोस्ती करने का प्रयास किया। उसने मना कर दिया जिससे वह क्षुब्ध हो गया। कई बार उसने विभागाध्यक्ष से झूठी शिकायत कर दी। इसके कारण उसकी मार्कशीट अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-297, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अगस्त 13, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 41 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 11 अगस्त 2024

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’

20 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त को रिलीज होगी। सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर के बेटे फरहान खान और बेटी जोया अख्तर ने साथ मिलकर सलीम-जावेद की जोड़ी पर डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन बनाई है। अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनी इस डाक्यूमेंट्री सीरीज को 20 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा। 
सलमान खान ने कहा, बड़े होते हुए, अपने पिता और जावेद साहब को फिल्मों में साथ काम करते देखना वाकई कमाल का अनुभव था। सिनेमा के लिए उनके जुनून ने एक पूरी पीढ़ी के लिए हीरोइज्म की परिभाषा बदल दी। मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें भविष्य में फिर से साथ काम करते देखना पसंद करूंगा। मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक और दर्शक भी ऐसा ही चाहते हैं। यह सीरीज दोनों परिवारों के लिए खास है। 
सलमान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एंग्रीयंग मैन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सलीम खान, जावेद अख्तर इन एंड एज एंग्री यंग मैन’ वहीं फरहान अख्तर ने भी पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वो जोड़ी जिसने अनगिनत कहानियां लिखीं। अब वक्त है, उनकी कहानी सुनने का। सलीम-जवोद 20 अगस्त को एंग्री यंग मैन के जरिए वापस आ रहे हैं।

द्वीप की संप्रभुता से समझौता, आज भी पीएम होती

द्वीप की संप्रभुता से समझौता, आज भी पीएम होती

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद देश छोड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार दिए बयान में अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता तो निश्चित रूप से मैं आज भी प्रधानमंत्री होती। रविवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना ने देश में हुए तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश को छोड़ने के पश्चात दिए पहले बयान में इशारा किया है कि मुझे सत्ता से हटाने के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है। 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता से समझौता कर लिया होता, तो निश्चित रूप से मैं आज भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं होती। उन्होंने उजागर किया है कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से इसलिए इस्तीफा दिया है। ताकि, मेरे वतन में अमन चैन कायम रह सके, मैं नहीं चाहती थी कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं हो। शेख हसीना ने कहा है कि वह लोग छात्रों की लाशों पर सत्ता हासिल करना चाहते थे, लेकिन मैंने पहले ही ऐसी नौबत नहीं आने दी। जिसके चलते मैंने इस्तीफा दे दिया।

मुंबई: 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

मुंबई: 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। 
रविवार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नवी मुंबई में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत यहां पर अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्टिंग करने वाली पुलिस के मुताबिक उसे गुप्त सूचना हासिल हुई थी, जिसके चलते गठित की गई टीम ने नवी मुंबई में छापा मार कार्यवाही करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पुलिस के मुताबिक छापामार कार्यवाही में अरेस्ट किए गए सभी लोग फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारत में घुसे थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...