रविवार, 4 अगस्त 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-289, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अगस्त 05, 2024

3. शक-1945, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 3 अगस्त 2024

मुठभेड़ में लूटपाट करने वाले 3 अभियुक्त अरेस्ट

मुठभेड़ में लूटपाट करने वाले 3 अभियुक्त अरेस्ट 

बृजेश केसरवानी 
प्रतापगढ़। जिले में पुलिस ने शनिवार को चेकिग के दौरान थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट करने वाले वांछित 03 अभियुक्तो गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने दो जुलाई को थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहाली के पास नहर किनारे मुथूट माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के सेल्समैन आशीष यादव से कलेक्शन का रूपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। उक्त घटित घटना के संबंध में थाना कोहंडौर में वादी की तहरीर के आधार पर 4 अज्ञात अभियुक्तो के खिलाफ लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि जब वह कलेक्शन का पैसा लेकर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी रास्ते में नहर किनारे खड़े नकाबपोश 04 अज्ञात बदमाशों ने उसे धक्का देकर मोटर साइकिल से गिरा दिया और बैग में रखा कलेक्शन का करीब 01 लाख रूपये व मोबाइल आदि सामान लेकर भाग गये थे। लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीम क्षेत्र में लगी थीं इसी दौरान आज चारों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा ,4 जिंदा कारतूस , 3मोबाइल फोन 2 पल्सर मोटर सायकिल और लूट का 17000 हजार रुपया बरामद किया गया है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में निक्की उर्फ आशीष पुत्र सुरेश ,सरोज निवासी ग्राम मामूली ,शिवम विश्वकर्मा पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम मामूली, हिमांशू पुत्र धनश्याम कनौजिया निवासी ग्राम नरहरपुर थाना कोहनदौर जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है।

डीएम ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायिक कक्ष, उपजिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष, रजिस्टार, कानूनगों कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, ई-डिस्ट्रिक कक्ष, आपूर्ति कक्ष एवं विशेष भूमि अध्याप्ति कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर फाइलों के रख-रखाव, साफ-सफाई, उपस्थिति पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं लम्बित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायिक कक्ष, उपजिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष का निरीक्षण करते हुए लम्बित मुकदमों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए 3 वर्ष व 5 वर्ष से लम्बित मुकदमों की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने रजिस्टार, कानूनगों कक्ष तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए खतौनी, अमलदरामत समय से करने, ई-डिस्ट्रिक कक्ष का निरीक्षण करते हुए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की जानकारी लेते हुए समय से प्रमाणपत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। आपूर्ति कक्ष एवं विशेष भूमि अध्याप्ति कक्ष में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संपूर्ण 'समाधान दिवस' का आयोजन किया

संपूर्ण 'समाधान दिवस' का आयोजन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील बुढ़ाना पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 
इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एसएसपी अभिषेक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया द्वारा तहसील बुढ़ाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अफसरों द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। 
समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शाह को अब्दाली का 'राजनीतिक वंशज' बताया

शाह को अब्दाली का 'राजनीतिक वंशज' बताया 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बता दिया। उद्धव ठाकरे यही नहीं रुके उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी खटमल से संबोधित किया। 
गौरतलब है कि शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना उद्धव ठाकरे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली के संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर एक बड़ी टिप्पणी करते हुए माहौल गरमा दिया। उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में बोलते हुए कहा कि अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं और मैं आज से अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मुझे आप नकली संतान बोलोगे तो मैं तुम्हें हर हाल में अब्दाली बोलूंगा। उद्धव ठाकरे ने अमित शाह के हिंदुत्व के मुद्दे को पर भी वार करते हुए कहा कि अमित शाह बताएंगे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू क्या हिंदुत्व वादी व्यक्ति है। 
उन्होंने कहा कि अहमद शाह अब्दाली के नाम में भी शाह था और अमित शाह के नाम में भी शाह है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैं किसी को चुनौती दे रहा हूं तो मैं खटमल को चुनौती नहीं देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर वार करते हुए कहा कि अरे तेरी हैसियत ही नहीं है। खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है और तुम खटमल हो।

फाइनल में मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा

फाइनल में मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा

सुनील श्रीवास्तव 
पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर का पदकों की हैट्रिक बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका। शनिवार को ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 28 अंकों के साथ मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की यांग जिन को मिला। जबकि, तीन बार विश्वकप की स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस की निशानेबाज केमिली जेड्रेजेव्स्की को रजत एवं हंगरी की मेजर वेरोनिका को कांस्य पदक मिला। भाकर पहले चरण के बाद दूसरे स्थान पर थीं। जबकि, सातवें चरण के अंत तक पदक की दावेदार बनी हुई थीं। आठवीं सीरीज में अपने पांच शॉट में से केवल दो (10.2 या अधिक का स्कोर) लगाने के बाद, भाकर शीर्ष तीन के लिए शूट-ऑफ में चली गईं जहां हंगरी की वेरोनिका मेजर ने उसे पीछे ढकेल दिया। कोरिया की यांग जिन ने 37 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक अंक कम है। 10वीं सीरीज के बाद शूट-ऑफ के बाद फ्रांसीसी निशानेबाज केमिली जेड्रजेजेवस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर इससे पहले दो कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में पोडियम स्थान हासिल किया था। हरियाणा की 22 साल की भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं। आज उनसे पूरा देश तीसरे पदक की उम्मीद लगाये था मगर एलीमिनेशन राउंड के बाद वह अंतिम चार में ही अपना स्थान बना सकीं।

शक्तिशाली तूफान, कई विमान क्षतिग्रस्त हुए

शक्तिशाली तूफान, कई विमान क्षतिग्रस्त हुए 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के कोलाराडो राज्य के फोर्ट कार्सन सैन्य प्रतिष्ठान में शक्तिशाली तूफान के कारण कई अमेरिकी सैन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गए। 
फोर्ट कार्सन जनसंपर्क कार्यालय की विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया, “ एक अगस्त को लगभग आठ बजे, बट्स आर्मी हेलीपोर्ट पर शक्तिशाली तूफान के कारण कई अमेरिकी सैन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटना में कॉम्बैट एविएशन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन के कई विमानों को नुकसान पहुंचा है।” 
विज्ञप्ति के अनुसार, मौसम के कारण अपाचे, चिनूक और ब्लैक हॉक सहित कई विमानों को नुकसान पहुंचा है। सैन्य अधिकारी नुकसान का आकलन करना जारी रखे हुये हैं। सोशल मीडिया पर फुटेज में दिखाया गया है कि गुरुवार को फोर्ट कार्सन में भयंकर तूफान के दौरान अपाचे और ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पलट गए।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...