पिता ने 3 वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या की
संदीप मिश्र
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुजुर्ग खावा में शनिवार को एक पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना सदरपुर के ग्राम बुजुर्ग खावा में नितिन (03) पुत्र बबलू को इसका पिता बबलू शनिवार की सुबह से लेकर चला गया था। इसकी पत्नी जगदंबा देवी और परिवार के सदस्य इसको ढूंढ रहे थे। ग्रामीणों ने बबलू को गन्ने के खेत में नितिन की लाश के पास बैठे देखा। ग्रामीणों को देखकर वह भागा लेकिन ग्रामीणों ने इसे दौड़कर पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।