मंगलवार, 30 जुलाई 2024

भूस्खलन: लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

भूस्खलन: लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटना में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।
अधिकारियों के मुताबिक, केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वायनाड में कुछ जगहों पर भूस्खलन की खबर से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है और जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।”
 
केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन

पीएम मोदी ने लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और वहां उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।” आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राज्य से संबंध रखने वाले दो केंद्रीय मंत्रियों-सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन से भी मौजूदा स्थिति पर बात की। उन्होंने बताया कि मोदी ने बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से क्षेत्र में राहत कार्यों में मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी भेजने को कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री ने वायनाड में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।”

राहुल ने लोकसभा में उठाया ये विषय

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय लोकसभा में उठाया। केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया और ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। राहुल ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।

मोदी सरकार के बजट से किसी वर्ग में खुशी नहीं

मोदी सरकार के बजट से किसी वर्ग में खुशी नहीं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम बजट 2024-25 को नाउम्मीदी भरा बताये कहा कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई की समस्या से निटपने के लिये कुछ ठोस नहीं है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बजट चर्चा पर भाग लेते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस बजट से किसी वर्ग में खुशी नहीं है। 
उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, दवाई, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम देख रहे हैं कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक में हम कहां खड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश से चुनकर आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लिये क्या किया? उन्होंने कहा कि बजट में राज्य के लिये किसी बड़े शैक्षणिक संस्थान की योजना हो तो उसकी जानकारी दी जाएं। 
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र के कोई बड़ा संस्थान नहीं बनाया गया और न ही बनाने की घोषणा की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि निजीकरण होगा, तो नौकरियां बढ़ेंगी, लेकिन हो इसका उल्टा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात गिर रहा है, व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है। मेक इन इंडिया केवल सपना बनकर रह गया है , देश 10 साल पहले जहां था, वहीं अटका है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सत्ता पक्ष की ओर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, इस पर यह शेर बड़ा सटीक बैठ रहा हैं,“ वह झूठ बोल रहे थे, बड़े सलीके से, मैं एतबार न करता, तो क्या करता ” अखिलेश यादव ने एक के बाद एक हो रही रेल दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पेपर लीक की घटना इतनी बढ़ गई हैं कि मानो रेल दुर्घटनाओं से उसकी होड़ चल रही है। उन्होंने कहा कि बजट में कुछ राज्यों को विशेष पैकेज दिये गये हैं, उत्तर प्रदेश को भी कोई पैकेज दिया जाता तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बिहार के एक्सप्रेस वे से जोड़े जाने की मांग की। 
उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे भी बनाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि वादा किया गया कि किसानों की आय दुगुनी कर दी जाएगी। किस किसान की आय दोगुनी हुई है ? सरकार यह तो बताएं। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और बागवानी फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में लाने की मांग की। उन्होंने खाद की बोरी का वजन और कम न करने और उत्तर प्रदेश का बिजली कोटा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के लिये बड़े-बड़े दावे किये गये लेकिन गंगा अब तक साफ नहीं हो सकी। अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना को युवाओं के लिये अनुचित बताया और कहा कि जो युवा सेना में भर्ती होने की तैयारी करता है ,वह कभी अग्निवीर जैसी सेवा को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कोई समाजवादी विचारधारा का व्यक्ति अग्निवीर को उचित नहीं ठहरायेगा। उन्होंने इटावा लायन और एनीमल सफारी के लिये धन उपलब्ध कराने की मांग की। 
अखिलेश यादव ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अयोध्या को विश्व की सबसे अच्छी नगरी बनाएंगे।

लैंड स्लाइड, मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई

लैंड स्लाइड, मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गई। जिस कारण 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं। इस लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत की खबर के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
गौरतलब है कि केरल के वायनाड में बीती रात भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गई इस लैंडस्लाइड में 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह फंस गए। घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि इस लैंडस्लाइड में 16 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेवा के दो हेलिकॉप्टर भी तमिलनाडु से वायनाड पहुंच गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी दुख जताया है।

30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'कोटेशन गैंग'

30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 'कोटेशन गैंग'

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवड अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म कोटेशन गैंग, 30 अगस्त को रिलीज होगी। सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहले यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने इंटेंस अवतार को दिखाने वाला एक नया मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। सनी लियोनी ने लिखा, ‘मुझे अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कोटेशन गैंग’ 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। अपने यादगार सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। ‘कोटेशन गैंग’ में सनी लियोनी के अलावा जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, सारा अर्जुन, अशरफ मल्लिसरी, जया प्रकाश, अक्षय, प्रदीप कुमार, विष्णु वारियर, सोनल खिलवानी, कियारा, सतिंदर और शेरिन की भी अहम भूमिका है।

सीएम ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया

सीएम ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 12 हजार 909 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर अनुपूरक बजट को पेश किया। अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र को विशेष तवज्जो दी गयी है। औद्योगिक विकास के लिये अनुपूरक बजट में 7500 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। जबकि ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रूपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। परिवहन विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस करने और बेड़े में ई बसों की संख्या बढ़ाने के मकसद से 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। 
इसके अलावा नगर विकास विभाग को 600 करोड़, कौशल मिशन के तहत कौशल विकास के लिये 200 करोड़,ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिए 100 करोड़,माध्यमिक शिक्षा विभाग को 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिये 28.40 करोड़ रुपये, 1044 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे आईसीटी लैब के लिये 66.82 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुदान का प्रस्ताव है। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष पेश किये गये मूल बजट का 1.66 फीसदी है। जिसमें राजस्व लेखा व्यय चार हजार 227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपये है।

लैंड स्लाइड में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया

लैंड स्लाइड में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते हुए लैंड स्लाइड में 11 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है। गौरतलब है कि केरल के वायनाड के मैप्पाडी में बीती रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर है। राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से कांग्रेस सांसद के रूप में जीत दर्ज की थी तथा इस बार भी रायबरेली के साथ-साथ राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। 
वायनाड में भारी भूस्खलन के चलते हुई दुर्घटना पर कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन से बहुत दुखी हूँ। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूँगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूँगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूँ।

जितने भी भूमाफिया हैं, सपा से जुड़े हुए थे

जितने भी भूमाफिया हैं, सपा से जुड़े हुए थे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गरीबों को ठगने वाले जितने भी भूमाफिया हैं, उनमें से ज्यादातर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ही थे। लखनऊ के अकबरनगर इलाके में प्रदेश सरकार द्वारा अवैध कब्जेदारों पर की गई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा “ पंत नगर और इंद्रप्रस्थनगर की कार्रवाई को हमने स्थगित करवाया है, लेकिन अगर आप देखेंगे तो गरीबों को ठगने वाले जितने भी भूमाफिया हैं, उनमें से ज्यादातर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ही थे। उन्होने कहा कि इंद्रप्रस्थनगर और पंत नगर में जिन लोगों ने लाल चिन्ह लगाए हैं, उन्होंने यह किस नीयत से किया है इसकी पूरी रिपोर्ट हमने तलब की है। अगर किसी ने गलत नीयत से किया होगा तो उसकी जवाबदेही भी तय होगी, लेकिन अगर सावधानीवश केवल चिह्नित करने के लिए किया गया है, तो यह कुकरैल नदी के पुनर्व्यवस्थापन के लिए लोगों को सावधान करने के लिए है। 
सीएम योगी ने लखनऊ से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि आप लखनऊ के इतिहास को जानते होंगे। लखनऊ में गोमती और कुकरैल नदी का संगम भी था। अकबरनगर 1984 के बाद से ही बसा है। इसमें ज्यादातर अवैध निर्माण था और यही कारण था कि यह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी टिक नहीं पाया। जिन लोगों को गलत तरीके से फर्जी कागजात दिखाकर रजिस्ट्री की थी, उन लोगों को हमने रिहैबिलिटेट किया है। अब अकबरनगर कोई नगर नहीं है, बल्कि अब वह सौमित्र वन हो गया है। लखनऊ को उसकी पहचान दिलाने के लिए भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर उसको सौमित्र वन बना दिया गया है। 
उन्होने कहा कि लखनऊ से सपा के विधायक को तो खुश होना चाहिए कि लखनऊ के लोगों ने आपको विधायक बनाया है और लखनऊ को हम नाइट सफारी दे रहे हैं। मतबल ये कि लाभ आप कमाएंगे और पैसा सरकार दे रही है। इतनी अच्छी योजना मिलने के बाद आपको तो सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत नगर और इंद्रप्रस्थनगर की कार्रवाई को हमने स्थगित करवाया है। हमने कहा है कि एक भी व्यक्ति जिसने रजिस्ट्री की है और उसके पास जायज कागजात हैं, उसको हम वहां कंपनसेशन देंगे और वो भी नदी को पुनर्जीवित करके। आप जाकर देखिए वहां पर कि कुकरैल नदी थी या नाला था। आपको आज के दिन पर नदी नजर आएगी, नाला नहीं। नदी पुनर्जीवन का अभियान पूरे देश के अंदर चल रहा है। हम बोलते तो हैं, जल ही जीवन है, लेकिन क्या इनको तबाह करके हम जीवन की कल्पना कर पाएंगे ? गोमती नदी को लखनऊ में क्या बना दिया आपने। एक तरफ गोमती को मां कहते हो और दूसरी तरफ पूरी नदी को गंदा नाला में बदल दिया। 
उस नदी की पुनर्व्यवस्थापन की कार्यवाही के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए आपको लखनऊ के विधायक के रूप में सरकार की सराहना करनी चाहिए।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...