शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा 'भारत': योगी

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा 'भारत': योगी
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। कारगिल विजय दिवस के अवसर शुक्रवार को कैंट क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होने कहा कि तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि भारत समृद्धि के नए सोपान को स्थापित करते हुए आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के छह नोड पर तेजी के साथ कार्य हो रहा है। यहां पर देश-विदेश की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित कर रही हैं, जो रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।  योगी ने कहा कि 1999 में हुआ कारगिल का युद्ध पाकिस्तान ने छद्म तरीके से भारत पर थोपा था, जिसका हमारे बहादुर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था। उस समय भारत ने कारगिल विजय की घोषणा करके पूरी दुनिया को अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया था। उन्होने कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों में विश्वास करता है। यही वजह है कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। इसको देखते हुए हमें विकसित भारत की संकल्पनाओं को पूरा करने के लिए स्व से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा और तेरा के भाव को समाप्त करते हुए हमें राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण है और जब किसी देश में ऐसा वातावरण बनता है तो उस देश की समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होता है। सीएम योगी देश की सीमा की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृतियों को नमन करते हुए पूरे प्रदेश को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी। 
कार्यक्रम से पहले योगी ने कारगिल स्मृति वाटिका में लगाई गई शाहिद मेजर रितेश शर्मा, कैप्टन मनोज पांडेय, कैप्टन मनोज मिश्र, लांस नायक केवड़ा नंद द्विवेदी और राइफलमैन सुनील जंग की प्रतिमाओं पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को नमन किया। कार्यक्रम में योगी के साथ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, पवन कुमार चौहान, इंजी.अवनीश कुमार सिंह, सोमेश त्रिवेदी, विधायक नीरज बोरा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हत्या-डकैती में 14 लोगों को आजीवन कारावास

हत्या-डकैती में 14 लोगों को आजीवन कारावास 
संदीप मिश्र 
बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की एक अदालत ने हत्या और डकैती के 17 साल पुराने मामलें में एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 14 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना जरीफनगर क्षेत्र में हुई एक हत्या का बदला लेने के लिए वर्ष 2007 मे जरीफनगर के गांव खरखोल में पान सिंह के कत्ल के मामले में विशेष न्यायालय (डकैती) ने 14 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इनमें नौ आरोपी एक ही परिवार के हैं, जबकि शेष पांच भी आपस मे रिश्तेदार हैं। दो अभियुक्तों की निर्णय से पहले ही मौत हो चुकी है। इन सभी आरोपियों ने घर में लूटपाट के बाद पान सिंह को कुल्हाड़ी से की काटकर मार डाला था। छह दोषियों पर 50-50 हजार रुपये और आठ पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। लोक अभियोजक राजेश बाबू शर्मा ने बताया कि थाना करीब नगर क्षेत्र के गांव खरखोल में 2007 में राधेश्याम नामक व्यक्ति की हत्या कर दी को गई थी। पान सिंह के पिता हरपाल सिंह ने रिपोर्ट लिखाई थी कि राधेश्याम की हत्या के आठ दिन बाद ही 15 फरवरी 2007 की सुबह आठ बजे राधेश्याम के परिजनों ने फरसा,लाठियां अन्य असलहों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया। सभी ने फायरिंग करते हुए घर में रखा सामान, जेवर, कपड़ा आदि सामान लूट लिया और पान सिंह को मारते हुए घर से खींच लिया और मंदिर के पास कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। Also Read - अचानक मोची की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी ने सिली चप्पल और.... हत्या व डकैती की धाराओं में दर्ज रिपोर्ट में हरपाल की ओर से 12 लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल करते समय चार नाम और उजागर किए और कुल 16 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गईl मुकदमे की सुनवाई के दौरान कुल नामजद 16 अभियुक्तों में से दो की मौत हो चुकी हैl विशेष न्यायालय (दस्यु प्रभावित) में सुनवाई के दौरान 25 जुलाई को विशेष न्यायाधीश रेखा शर्मा ने राधेश्याम के सगे भाई उरमान समेत 14 लोगों को दोषी करार दिया था। ये सभी जमानत पर थे। बृहस्पतिवार की देर शाम को इन सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सभी को जेल भेज दिया गया हैl साथ ही प्रत्येक पर जुर्माना भी डाला है और जुर्माना अदा न करने की स्थिति में 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उम्रकैद की सजा पाने वालों में राधेश्याम के सगे भाई उरमान व धर्म सिंह, चाचा भरोसे, चचेरा भाई अतर सिंह तथा परिवार से जुड़े राम सिंह पुत्र कोमिल, नरेश पुत्र रामचंद्र, भगवान सिंह पुत्र करन सिंह, विनीत पुत्र राम सिंह, प्रेम सिंह पुत्र बेनी शामिल हैं। इनके साथ रहे मझोला के वीरपाल पुत्र बालकिशन, वंशीपुर गांव के बलवीर पुत्र रोहन, गोबरा निवासी टीटू पुत्र नक्षत्र पाल, संभल जिले के बहजोई धाना क्षेत्र के गांव कैलमुंडी निवासी धर्मवीर पुत्र अजय पाल व एक अन्य श्रीपाल को उम्रकैद हुई। मुकदमे के विचारण के दौरान आरोपी साधु सिंह और रामऔतार की मौत हो चुकी है।

शहीदों को मिलने वाली राशि होगी 50 लाख: ऐलान

शहीदों को मिलने वाली राशि होगी 50 लाख: ऐलान 
पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25वां कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के मौके पर बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने शहीदों को मिलने वाली अनुदान राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीदों के परिजन सरकारी नौकरी के लिए दो वर्ष नहीं बल्कि पांच वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों के आश्रितों को अभी तक जिलाधिकारी कार्यालय में समूह “ग” और “घ” के पद रिक्त होने पर ही नियुक्ति मिलती थी। लेकिन अब अन्य विभागों में भी उक्त समूह के पदों पर रिक्तियां दी जाएंगी। सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश दिया जाएगा।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान शहीद आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने, वीरगति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने और शहीद आश्रितों हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में पद न होने पर अन्य विभागों में नौकरी प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश देने की घोषणा की। हम सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने पर भी कार्य कर रही है, जल्द ही इस निर्णय को भी लागू किया जाएगा। सीएम ने कारगिल दिवस के मौके पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की सेना विश्व की सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बना है। सेना को मजबूती मिली है। कुछ लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं। सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में प्रधानमंत्री को रोकने की कोशिश की। एक समय था जब भारत विश्व के मंचों पर अपनी बात नहीं रख पाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव: 3 लोगों के अनुरोधों को मान्य किया

राष्ट्रपति चुनाव: 3 लोगों के अनुरोधों को मान्य किया

अखिलेश पांडेय 
अल्जीयर्स। अल्जीरिया के नेशनल इंडिपेंडेंट अथॉरिटी फॉर इलेक्शन (एएनआईई) ने देश में 7 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन लोगों के उम्मीदवारी अनुरोधों को मान्य किया है। यह जानकारी राज्य संचालित टेलीविजन ईएनटीवी ने गुरुवार को दी। रिपोर्ट के अनुसार, एएनआईई के प्रमुख मोहम्मद चोर्फी ने सितंबर में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची की जानकारी देने के लिए एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि एएनआईई ने राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने, सोशलिस्ट फोर्सेज फ्रंट के महासचिव यूसेफ औचिचे और मूवमेंट ऑफ सोसाइटी फॉर पीस के प्रमुख अब्देलअली हसनी चेरीफ की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है और उन्हें योग्य माना है क्योंकि वे निर्धारित सभी आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। अल्जीरिया के चुनावी कानून के अनुसार, चुनाव लड़ने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार को नगरपालिका, प्रांतीय या संसदीय परिषदों के निर्वाचित सदस्यों से 600 व्यक्तिगत हस्ताक्षर एकत्रित करने होते हैं या कम से कम 29 प्रांतों में पात्र मतदाताओं में से कम से कम 50,000 हस्ताक्षर एकत्रित करने होते हैं, जिसमे प्रत्येक प्रांत से कम से कम 1,200 हस्ताक्षर शामिल है। राष्ट्रपति तेब्बौने ने 21 मार्च को तकनीकी कारणों' का हवाला देते हुए सात सितंबर को मध्यावधि राष्ट्रपति चुनाव कराने का निर्णय लिया था। उन्होंने 11 जुलाई को अपने दूसरे पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की थी।

नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया: मलिक

नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया: मलिक 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक ने अपना नया गाना 'तेरा मैं इंतजार’ लॉन्च किया। भूषण कुमार द्वारा निर्मित, अमाल मलिक द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए गाना तेरा मैं इंतज़ार’ दिल को छू लेने वाला एक गीत है, जो प्रेमी की वापसी की लालसा के दर्द को बयां करता है, जिसमें जुदाई की भावनाओं और पुनर्मिलन की इच्छा को दर्शाया गया है। अरमान ने साझा किया, मैं अपने भाई अमाल और लेखक कुणाल वर्मा के साथ तेरा मैं इंतज़ार पर फिर से काम करके बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमने 'चले आना', 'जान है मेरी' और 'घर से निकलते ही' जैसे हिट गानों के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं और यह गाना हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है। हम जानते हैं कि हमारे फैंस को बहुत उम्मीदें हैं और हमें सच में विश्वास है कि वे इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं! गाना तेरा मैं इंतज़ार ऑफिशियल टी-सीरीज़ यूटयूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-280, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, जुलाई 27, 2024

3. शक-1945, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 36 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

जुमला और खुद की सरकार को बचाने वाला बजट

जुमला और खुद की सरकार को बचाने वाला बजट
पूर्व मेज़र जनरल ने दी केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया
मुस्कान खान
भोपाल। पूर्व मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त)
अध्यक्ष,मप्र भूतपूर्व सैनिक विभाग,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार के पेश बजट को जुमला बजट करार दिया। उनके सहयोगियों को रेवड़ियां बांटने वाला, देश की जनता की गाढ़ी कमाई को अपने पूंजीपति मित्रो को बांटने वाला बजट करार दिया है। ताकि केंद्र में भाजपा की सरकार बची रहे। इस बजट से मध्यप्रदेश को सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
पूर्व मेज़र जनरल ने कहा कि कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया है,, साफ तौर पर मोदी सरकार का नकलची बजट है। मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी "रेवड़ियां" बाँट रहा है, ताकि एनडीए बची रहे। उन्होंने कहा कि ये "देश की तरक्की" का बजट नहीं, "मोदी सरकार बचाओ" वाला बजट है। भारत के सैनिकों के लिए इस बजट में क्या है? सेना में अधिकतर हथियार बहुत पुराने हो गए हैं। नए हथियार खरीदने या सेनाओ को आधुनिक बनाने के लिए बजट मे कोई प्रावधान नहीं है."जो सीमाओं पर वतन के लिए शहीद हो रहें हैं। उनके लिए कुछ नहीं। 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं। किसानों को लिए केवल सतही बातें हुईं हैं। डेढ़ गुना एमएसपीऔर आय दो गुना करना, ये सब चुनावी धोखेबाज़ी निकली। ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है। बजट में दलित,आदिवासी, पिछड़े वर्ग,अल्पसंख्यक, माध्यम वर्ग और गाँव-ग़रीब लोगों के लिए कोई भी क्रांतिकारी योजना नहीं है। जैसी कांग्रेस- यूपीए ने लागू की थी। "ग़रीब" शब्द केवल स्वयं की ब्रांडिंग करने का ज़रिया बन गया है, ठोस कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि
महिलाओं के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े और वो वर्क फॉर्स में अधिक से अधिक शामिल हों। उल्टा महँगाई पर सरकार अपनी पीट थपथपा रही है, जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर वो पूंजीपति मित्रों में बाँट रही है। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन-कल्याण और आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम खर्च किया है, क्योंकि ये भाजपा की प्राथमिकताएँ नहीं हैं।
इसी तरह कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 1 लाख करोड़ कम खर्च किया है, तो फिर नौकरियाँ कहा से बढ़ेंगी। शहरी विकास, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, एम एस एम ई, आदि की बात की गई है, पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। आए दिन रेल हादसे हो रहें हैं, ट्रेनों को बंद किया गया है, कोच की संख्या घटी है, आम यात्री परेशान हैं, पर बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, कोई जवाबदेही नहीं है।  
जातिगत जनगणना पर भी कुछ नहीं बोला गया है, जबकि ये पाँचवा बजट है,जो बिना सेनसस के प्रस्तुत किया जा रहा है। ये हैरान कर देने वाली अप्रत्याशित नाकामी है, जो लोकतंत्र और संविधान के ख़िलाफ़ है। 20 मई 2024, यानि चुनाव के दौरन ही, मोदी जी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि "100 दिनों का एक्शन प्हलान हमारे पास पहले से ही है, जब Action Plan, दो महीने पहले था, तो कम से कम बजट में ही बता देते है। कुल मिलाकर इस बजट में न कोई प्लान है और भाजपा केवल जनता से धोखेबाज़ी करने के एक्शन में व्यस्त है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...