शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

डीएम ने कार्यालय प्रथम का निरीक्षण किया

डीएम ने कार्यालय प्रथम का निरीक्षण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय, रिकार्ड रूम व परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने रिकार्ड रूम में रखी फाईलों को देखते हुए अव्यवस्थित ढंग से रखी फाईलों को व्यवस्थित ढंग से रखे जाने व अभिलेखों की निरंतर साफ-सफाई कराते रहने के लिए निर्देशित किया है। उन्होेंने कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों की संख्या व उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि इनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति से कोई कार्य नहीं लिए जाये और जहां अभिलेख रखे है, वहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने उप निबंधक सदर प्रथम को अपर जिलाधिकारी नज़ूल से मिलकर कार्यालय को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने अभिलेखों के साथ-साथ विद्युत उपकरणों का भी ध्यान रखे जाने के लिए कहा है। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह,उप निबंधक सदर चतुर्भुज पाण्डेय व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई

खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला पंचायतराज अधिकारी आदि अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी योजनाओं में सभी अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत पंचायत विभाग की योजनाओं, मनरेगा, आवास योजना, बाल विकास एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभागीय योजनाओं एवम की समीक्षा की गई।

घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहें

घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहें  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम बृहस्पतिवार को स्थिर रहें। जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्तहांत पर अमेरिकी क्रूड 1.77 प्रतिशत बढ़कर 76.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह लंदन ब्रेंट क्रूड भी 1.74 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही। महानगर...................पेट्रोल..............डीजल ( रुपये प्रति लीटर) दिल्ली ...................94.72..................87.62 मुंबई .....................104.21................92.15 चेन्नई......................100.75................92.34 कोलकाता..............103.94................90.76।

बस-ट्रक की भिड़ंत में 3 की मौत, 100 घायल

बस-ट्रक की भिड़ंत में 3 की मौत, 100 घायल 

संदीप मिश्र 
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात में बहराइच से दिल्ली की ओर जा रही डबल डेकर यात्री बस रोड पर खड़े बालू से भरे ट्रॉला ट्रक से टकरा गई।‌ दुर्घटना की जानकारी होने पर एक्सप्रेस वे की यूपीडा राहत टीम और थाना पुलिस राहत के लिए मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को शिकोहाबाद और सैफई अस्पताल के लिए भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि बस में करीब 150 यात्री सवार थे। घायलों की संख्या लगभग 100 से भी अधिक है‌। घायलों को शिकोहाबाद की सरकारी अस्पतालों सैफई के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। कई की हालत गंभीर है। चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। दो गंभीर घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।‌ बस में जो सुरक्षित यात्री बचे थे, उनके लिए अन्य वाहन की व्यवस्था करके दिल्ली को रवाना कर दिया गया। माना जा रहा है कि दुर्घटना बस चालक‌ को नींद आने के कारण हुई ,इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर रहने वाली यूपीडा की टीम की लापरवाही भी मानी जा रही है क्योंकि रोड पर वाहन खड़े रहने से पहले भी कई बार दुर्घटना हुई है।‌ मृतकों में बस चालक इरफान और यात्री रामदेव‌‌ निवासी बहराइच की पहचान हो गई है।  एक अन्य मृतक यात्री की पहचान नहीं हो सकी‌ है।‌

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

किशोरी से दुष्कर्म, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका

किशोरी से दुष्कर्म, 5वीं मंजिल से नीचे फेंका

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। द्वारका नॉर्थ में एक युवक ने पिस्टल दिखाकर किशोरी (16) से दुष्कर्म कर दिया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में किशोरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, किशोरी से पहले भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बना रहे थे। ऐसे उन आरोपियों पर ही वारदात का शक है।
इधर, मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और किशोरी पहले से एक दूसरे को जानते हैं। आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने आरोप लगाया है कि सोमवार को पिता किसी काम से दिल्ली से बाहर गए थे। मां भी दूसरे बच्चों के साथ बाहर थी। इस बीच आरोपी घर पहुंचा और पिस्टल दिखाकर पास की इमारत में ले गया। पांचवीं मंजिल की छत पर आरोपी ने दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे नीचे फेंक दिया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

नीट यूजी को खत्म कर, पुरानी व्यवस्था बहाल करें

नीट यूजी को खत्म कर, पुरानी व्यवस्था बहाल करें 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस समय विवादों के बीच आ चुकी नीट यूजी परीक्षा को लेकर दिए गए एक बड़े बयान में कहा है, कि नीट यूजी को खत्म करके पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाना मेडिकल के अभ्यर्थियों के हित में है। बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार एवं तमिलनाडु सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट समाप्त की बाबत उठाई गई डिमांड में कहा है कि नीट को खत्म करते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर किए गए ट्वीट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा है कि नीट स्नातक मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर यह मामला सड़क से लेकर संसद और उच्चतम न्यायालय तक गरमाया रहा है। सर्वोच्च अदालत तक जब पहुंचे इस मामले का अब नतीजा चाहे कुछ भी रहा हो। लेकिन लाखों परीक्षार्थियों एवं उनके परिवार वालों को इस तमाम विवाद से जो पीड़ा हुई है उन्हें इसका दुख हमेशा ही सताता रहेगा। 
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के मामले का सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिन यानी बुधवार को ही निस्तारण किया गया है‌। हालांकि, अदालत को नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं, लेकिन इसका असर व्यापक नहीं होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की परीक्षा दोबारा से करने से इनकार कर दिया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-279, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जुलाई 26, 2024

3. शक-1945, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 41 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...