मंगलवार, 23 जुलाई 2024

वित्तमंत्री ने मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया

वित्तमंत्री ने मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर चुकी हैं। इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए। सरकार ने इनकम टैक्स के न्यू रिजीम में भी रेट में मामूली बदलाव किए हैं। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट था। इससे पहले चुनावी साल होने के चलते 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में खास नीतिगत बदलाव नहीं देखे गए थे। साथ ही मध्यमवर्गीय के लिए खास घोषणाएं सरकार के अंतरिम बजट में शामिल नहीं थीं। हालांकि, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पूर्ण बजट में सरकार टैक्स पेयर्स और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।

खास बात है कि बीती दो सरकारों से परे इस बार NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में जनता दल यूनाइटेड और तेलुगू देशम पार्टी की भी भागीदारी है।  क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल रही थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री को दोनों बड़े दलों की मांगों को भी बजट सत्र के दौरान ध्यान में रखना होगा।

हालांकि, जानकारों का मानना है कि मंगलवार को पेश होने वाले बजट में भारत की आर्थिक नीति में बड़े बदलावों के आसार कम हैं।

6 से ज्यादा अधिकारियों से जवाब तलब किया

6 से ज्यादा अधिकारियों से जवाब तलब किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न आपदाओं में हुई जनहानि एवं क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले छ: से ज्यादा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इसमें पांच जिलों के एडीएम एफआर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है, जबकि तीन एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया। सीएम योगी ने सभी लापरवाह अधिकारियों को दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण शासन को सौंपने के निर्देश दिये हैं। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो सीएम योगी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि आपदा से हुई जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के अंदर प्रदान किया जाएं।
इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में आपदा से हुई जनहानि का सर्वे पूरा कर 24 घंटे में मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं, इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न आपदाओं के दौरान हुई जनहानि और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और मुजफ्फरनगर के एडीएम एफआर क्रमशः संतोष सिंह, उमेश चंद्र निगम, उमा शंकर, एस सुधाकरन और गजेंद्र कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि सौंपी गई है।
इसके साथ ही लापरवाही पर सिद्धार्थनगर की सदर तहसील के एसडीएम ललित कुमार मिश्रा, हाथरस की शादाबाद तहसील के एसडीएम संजय कुमार सिंह और अलीगढ़ की अतरौली तहसील के एसडीएम अनिल कुमार कटियार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया है। सभी को दो दिनों के अंदर अपना जवाब शासन को सौंपना होगा।

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई 

इकबाल अंसारी 
गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ग्रामीण जोन के मुरादनगर थानाक्षेत्र के कस्बा मेन रोड को बाधित कर अपनी दबंगई का परिचय देते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जिसके बाद कस्बा मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीर घंटो लंबे जाम में फंसे रहे। लेकिन, व्यापार मंडल के इस दबंग दुकानदार कि दबंगई के सामने खड़े होने कि किसी की हिम्मत नहीं हुई। गनीमत रही कि इस कस्बा मेन रोड से बीमारी से ग्रस्त किसी मरीज की कोई एंबुलेंस नहीं गुजरी अन्यथा इस जाम को लेकर कोई बड़ा खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता था। दरअसल, यह व्यापार मंडल के कुछ दुकानदारों का आए-दिन का धंधा हो गया हैं। जबकि, जिले के उच्च अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आमंत्रित कर बैठक करते रहे हैं तथा उनसे चर्चा करते रहते हैं और उनकी समस्या सुनकर समाधान भी करते रहते हैं। लेकिन, यह क्या” यह तो खुद ही समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। लिहाजा, संबंधित अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं कि कोई भी दुकानदार रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण न करें तथा रास्ता बाधित न करें। लेकिन, यह बड़े-छोटे दुकानदार हैं कि अक्सर अपनी दिल खोलकर मनमानी करते हैं तथा हर-दिन किसी भी समय लोडेड बड़े-छोटे वाहनों को अपनी दुकानों के आगे दबंगई से खड़ा कर अपना समान/ माल उतरते हैं। इनकी तरफ से मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को समय से कहीं पहुंचना हो, या फिर वह जल्दी में हो, या फिर उन्हें कोई इमरजेंसी हो, इन्हें” कोई मतलब नहीं, नहीं ही” इन्हें कोई फर्क पड़ता हैं। ऐसी स्थिति में यदि कोई मरीज एंबुलेंस से अस्पताल जा रहा हो, या फिर कहीं आग लग गई हो और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को यहां से गुजना हो, या फिर मासूम बच्चों की स्कूल बस को निकला हो और या फिर पुलिस-प्रशासन के कोई उच्च अधिकारियों को यहां से गुजरना हो, तो” पहले तो उन्हें जाम खुलवाना होगा, फिर वह आगे जा पाएंगे, इतने में क्या कोई” बड़ी घटना भी हो सकती, आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल हैं ?
आपको बता दें, कि मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे के लगभग कस्बा मेन रोड बैंक ऑफ़ बरोदा के पास स्थित एक व्यापार मंडल के दुकानदार ने अपने इलेक्ट्रॉनिक के सामान कि एक पिकअप गाड़ी (UP-14-JT-9660) अपनी दुकान/गोदाम बंसल इलेक्ट्रॉनिक के सामने सीधी लगवा दी और उसने अपना सामान/माल उतरवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कस्बा मेन रोड कि अंदर आने वाले रोड की एक एक्साइड बंद हो गई। जिससे घंटो तक जाम की स्थिति रही, लेकिन” दबंग दुकानदार के सामने किसी ने खड़े होने की कोई हिम्मत नहीं की, राहगीर चुपचाप दुम दबाकर जाम से जूझते रहे। बता दें कि कस्बा मेन रोड पर अक्सर जाम लगने का कारण कुछ व्यापार मंडल के ऐसे दबंग दुकानदार हैं, जो कस्बा मेन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिन्हें कानून, शासन-प्रशासन का कोई डर-खौफ नहीं, और वह यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं।
गौरतलब हैं कि कस्बा मेन रोड पर अधिकतर दुकानदार अपने बोर्ड-काउंटर और सामान अपनी दुकानों से बाहर रखते हैं। इतना ही नहीं, दिनभर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपने छोटे-बड़े वाहन आड़े-तिरछे यातायात के नियम विरुद्ध तरीके से खड़े करते हैं। जिससे रास्ता बाधित होता हैं तथा बहुत कम रास्ता बचता हैं, और जब कभी राहगीरों के वहान आड़े-तिरछे वहानों से अड़ जाते हैं, और वह उनसे वहान हटाने के लिए कहते तो दुकानदार पहले तो सुनते नहीं, और फिर जब सुनते हैं तो वह अपनी दबंगई दिखाते हैं तथा लड़ने-भिड़ने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे, कोई भी राहगीर इनका सामना नहीं कर पता और दुकानदारों की आदत जू कि तू रहती हैं। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं, ताकि राहगीरों को ऐसे दबंग दुकानदारों की दबंगई से निजात मिल सकें तथा इस रोड पर कानून का राज सही से स्थापित रह सकें।

पहली बार पुलिस कमिश्नरेट में धारा-163 लगाई

पहली बार पुलिस कमिश्नरेट में धारा-163 लगाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। नए कानून के तहत धारा-144 की जगह पहली बार पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा-163 लगाई गई है। कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। यह सख्ती कांवड़ यात्रा तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाना, रैली, जुलूस, आंदोलन, सार्वजनिक समारोह पर रोक समेत कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं।
नये कानून तहत अगर कोई नियमों की धज्जियां उड़ाते पाया गया, तो उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कि आईपीसी की धारा-144 अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत प्रभावी है।

बाढ़ जैसी स्थिति, फंसे हुए किसानों को रेस्क्यू किया

बाढ़ जैसी स्थिति, फंसे हुए किसानों को रेस्क्यू किया 

इकबाल अंसारी 
गांधी नगर। झमाझम तेज बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति के बीच बुरी तरह से फंस चुके किसानों को एयर फोर्स ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करते हुए उन्हें जीवन दान दिया। 12 घंटे के भीतर द्वारका में दर्ज की गई 281 मिली मीटर बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी के हालात हो गए हैं। 
मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र एवं साउथ गुजरात में हो रही झमाझम तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। द्वारका के पैनली गांव में आई बाढ़ में फंसे 3 किसानों को जानकारी मिलने के बाद एयरफोर्स के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया है। द्वारका में पिछले 12 घंटे के भीतर 281 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिससे चारों तरफ पानी ही पानी के हालात बने हुए हैं। उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई 220 मिली मीटर बारिश से बिगड़े हालातों से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ की तीन टीम में तैनात की गई है। मंगलवार के लिए मुंबई में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मनोरंजन: फिल्म का नया गाना ‘ तू’ रिलीज किया

मनोरंजन: फिल्म का नया गाना ‘ तू’ रिलीज किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म औरों में कहां दम था का नया गाना ‘ तू’ रिलीज कर दिया गया है। 
अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आयेगी। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म का नया गाना 'तू' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने मिलकर अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। फिल्म औरो में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'बजट' को उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया

'बजट' को उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर एवं धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व अपेक्षित बहुतजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया है। 
मंगलवार को केंद्र में तीसरी बार सत्ता संभालने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के आम आदमी की उम्मीद पर पानी फेरने वाला बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि संसद में आज पेश किया गया केंद्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर एवं धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने वाला है। 
देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं मेहनतकशों, वंचितों एवं उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीद पर पानी फेरने और मायूस करने वाला बजट है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन और देश के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबके के लोगों के उत्थान एवं उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति एवं नीति का अभाव रहा है। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुशी एवं खुशहाल हो पाएगा।

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...