मंगलवार, 23 जुलाई 2024

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई 

इकबाल अंसारी 
गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ग्रामीण जोन के मुरादनगर थानाक्षेत्र के कस्बा मेन रोड को बाधित कर अपनी दबंगई का परिचय देते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जिसके बाद कस्बा मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीर घंटो लंबे जाम में फंसे रहे। लेकिन, व्यापार मंडल के इस दबंग दुकानदार कि दबंगई के सामने खड़े होने कि किसी की हिम्मत नहीं हुई। गनीमत रही कि इस कस्बा मेन रोड से बीमारी से ग्रस्त किसी मरीज की कोई एंबुलेंस नहीं गुजरी अन्यथा इस जाम को लेकर कोई बड़ा खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता था। दरअसल, यह व्यापार मंडल के कुछ दुकानदारों का आए-दिन का धंधा हो गया हैं। जबकि, जिले के उच्च अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आमंत्रित कर बैठक करते रहे हैं तथा उनसे चर्चा करते रहते हैं और उनकी समस्या सुनकर समाधान भी करते रहते हैं। लेकिन, यह क्या” यह तो खुद ही समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। लिहाजा, संबंधित अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं कि कोई भी दुकानदार रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण न करें तथा रास्ता बाधित न करें। लेकिन, यह बड़े-छोटे दुकानदार हैं कि अक्सर अपनी दिल खोलकर मनमानी करते हैं तथा हर-दिन किसी भी समय लोडेड बड़े-छोटे वाहनों को अपनी दुकानों के आगे दबंगई से खड़ा कर अपना समान/ माल उतरते हैं। इनकी तरफ से मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को समय से कहीं पहुंचना हो, या फिर वह जल्दी में हो, या फिर उन्हें कोई इमरजेंसी हो, इन्हें” कोई मतलब नहीं, नहीं ही” इन्हें कोई फर्क पड़ता हैं। ऐसी स्थिति में यदि कोई मरीज एंबुलेंस से अस्पताल जा रहा हो, या फिर कहीं आग लग गई हो और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को यहां से गुजना हो, या फिर मासूम बच्चों की स्कूल बस को निकला हो और या फिर पुलिस-प्रशासन के कोई उच्च अधिकारियों को यहां से गुजरना हो, तो” पहले तो उन्हें जाम खुलवाना होगा, फिर वह आगे जा पाएंगे, इतने में क्या कोई” बड़ी घटना भी हो सकती, आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल हैं ?
आपको बता दें, कि मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे के लगभग कस्बा मेन रोड बैंक ऑफ़ बरोदा के पास स्थित एक व्यापार मंडल के दुकानदार ने अपने इलेक्ट्रॉनिक के सामान कि एक पिकअप गाड़ी (UP-14-JT-9660) अपनी दुकान/गोदाम बंसल इलेक्ट्रॉनिक के सामने सीधी लगवा दी और उसने अपना सामान/माल उतरवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कस्बा मेन रोड कि अंदर आने वाले रोड की एक एक्साइड बंद हो गई। जिससे घंटो तक जाम की स्थिति रही, लेकिन” दबंग दुकानदार के सामने किसी ने खड़े होने की कोई हिम्मत नहीं की, राहगीर चुपचाप दुम दबाकर जाम से जूझते रहे। बता दें कि कस्बा मेन रोड पर अक्सर जाम लगने का कारण कुछ व्यापार मंडल के ऐसे दबंग दुकानदार हैं, जो कस्बा मेन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिन्हें कानून, शासन-प्रशासन का कोई डर-खौफ नहीं, और वह यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं।
गौरतलब हैं कि कस्बा मेन रोड पर अधिकतर दुकानदार अपने बोर्ड-काउंटर और सामान अपनी दुकानों से बाहर रखते हैं। इतना ही नहीं, दिनभर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपने छोटे-बड़े वाहन आड़े-तिरछे यातायात के नियम विरुद्ध तरीके से खड़े करते हैं। जिससे रास्ता बाधित होता हैं तथा बहुत कम रास्ता बचता हैं, और जब कभी राहगीरों के वहान आड़े-तिरछे वहानों से अड़ जाते हैं, और वह उनसे वहान हटाने के लिए कहते तो दुकानदार पहले तो सुनते नहीं, और फिर जब सुनते हैं तो वह अपनी दबंगई दिखाते हैं तथा लड़ने-भिड़ने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे, कोई भी राहगीर इनका सामना नहीं कर पता और दुकानदारों की आदत जू कि तू रहती हैं। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं, ताकि राहगीरों को ऐसे दबंग दुकानदारों की दबंगई से निजात मिल सकें तथा इस रोड पर कानून का राज सही से स्थापित रह सकें।

पहली बार पुलिस कमिश्नरेट में धारा-163 लगाई

पहली बार पुलिस कमिश्नरेट में धारा-163 लगाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। नए कानून के तहत धारा-144 की जगह पहली बार पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा-163 लगाई गई है। कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। यह सख्ती कांवड़ यात्रा तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ले जाना, रैली, जुलूस, आंदोलन, सार्वजनिक समारोह पर रोक समेत कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं।
नये कानून तहत अगर कोई नियमों की धज्जियां उड़ाते पाया गया, तो उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कि आईपीसी की धारा-144 अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत प्रभावी है।

बाढ़ जैसी स्थिति, फंसे हुए किसानों को रेस्क्यू किया

बाढ़ जैसी स्थिति, फंसे हुए किसानों को रेस्क्यू किया 

इकबाल अंसारी 
गांधी नगर। झमाझम तेज बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति के बीच बुरी तरह से फंस चुके किसानों को एयर फोर्स ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करते हुए उन्हें जीवन दान दिया। 12 घंटे के भीतर द्वारका में दर्ज की गई 281 मिली मीटर बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी के हालात हो गए हैं। 
मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र एवं साउथ गुजरात में हो रही झमाझम तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। द्वारका के पैनली गांव में आई बाढ़ में फंसे 3 किसानों को जानकारी मिलने के बाद एयरफोर्स के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया है। द्वारका में पिछले 12 घंटे के भीतर 281 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिससे चारों तरफ पानी ही पानी के हालात बने हुए हैं। उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई 220 मिली मीटर बारिश से बिगड़े हालातों से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ की तीन टीम में तैनात की गई है। मंगलवार के लिए मुंबई में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मनोरंजन: फिल्म का नया गाना ‘ तू’ रिलीज किया

मनोरंजन: फिल्म का नया गाना ‘ तू’ रिलीज किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म औरों में कहां दम था का नया गाना ‘ तू’ रिलीज कर दिया गया है। 
अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आयेगी। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म का नया गाना 'तू' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने मिलकर अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। फिल्म औरो में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'बजट' को उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया

'बजट' को उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर एवं धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व अपेक्षित बहुतजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बताया है। 
मंगलवार को केंद्र में तीसरी बार सत्ता संभालने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के आम आदमी की उम्मीद पर पानी फेरने वाला बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि संसद में आज पेश किया गया केंद्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर एवं धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने वाला है। 
देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं मेहनतकशों, वंचितों एवं उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीद पर पानी फेरने और मायूस करने वाला बजट है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन और देश के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबके के लोगों के उत्थान एवं उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति एवं नीति का अभाव रहा है। बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुशी एवं खुशहाल हो पाएगा।

फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज

फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
कॉमेडी-ड्रामा खेल खेल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान की अहम भूमिका हैं। फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया हैं। यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है। फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-277, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जुलाई 24, 2024

3. शक-1945, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 37 डी.सै., अधिकतम- 42 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...