यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई
इकबाल अंसारी
गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ग्रामीण जोन के मुरादनगर थानाक्षेत्र के कस्बा मेन रोड को बाधित कर अपनी दबंगई का परिचय देते हुए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जिसके बाद कस्बा मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीर घंटो लंबे जाम में फंसे रहे। लेकिन, व्यापार मंडल के इस दबंग दुकानदार कि दबंगई के सामने खड़े होने कि किसी की हिम्मत नहीं हुई। गनीमत रही कि इस कस्बा मेन रोड से बीमारी से ग्रस्त किसी मरीज की कोई एंबुलेंस नहीं गुजरी अन्यथा इस जाम को लेकर कोई बड़ा खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता था। दरअसल, यह व्यापार मंडल के कुछ दुकानदारों का आए-दिन का धंधा हो गया हैं। जबकि, जिले के उच्च अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आमंत्रित कर बैठक करते रहे हैं तथा उनसे चर्चा करते रहते हैं और उनकी समस्या सुनकर समाधान भी करते रहते हैं। लेकिन, यह क्या” यह तो खुद ही समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। लिहाजा, संबंधित अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं कि कोई भी दुकानदार रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण न करें तथा रास्ता बाधित न करें। लेकिन, यह बड़े-छोटे दुकानदार हैं कि अक्सर अपनी दिल खोलकर मनमानी करते हैं तथा हर-दिन किसी भी समय लोडेड बड़े-छोटे वाहनों को अपनी दुकानों के आगे दबंगई से खड़ा कर अपना समान/ माल उतरते हैं। इनकी तरफ से मेन रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को समय से कहीं पहुंचना हो, या फिर वह जल्दी में हो, या फिर उन्हें कोई इमरजेंसी हो, इन्हें” कोई मतलब नहीं, नहीं ही” इन्हें कोई फर्क पड़ता हैं। ऐसी स्थिति में यदि कोई मरीज एंबुलेंस से अस्पताल जा रहा हो, या फिर कहीं आग लग गई हो और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को यहां से गुजना हो, या फिर मासूम बच्चों की स्कूल बस को निकला हो और या फिर पुलिस-प्रशासन के कोई उच्च अधिकारियों को यहां से गुजरना हो, तो” पहले तो उन्हें जाम खुलवाना होगा, फिर वह आगे जा पाएंगे, इतने में क्या कोई” बड़ी घटना भी हो सकती, आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल हैं ?
आपको बता दें, कि मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे के लगभग कस्बा मेन रोड बैंक ऑफ़ बरोदा के पास स्थित एक व्यापार मंडल के दुकानदार ने अपने इलेक्ट्रॉनिक के सामान कि एक पिकअप गाड़ी (UP-14-JT-9660) अपनी दुकान/गोदाम बंसल इलेक्ट्रॉनिक के सामने सीधी लगवा दी और उसने अपना सामान/माल उतरवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कस्बा मेन रोड कि अंदर आने वाले रोड की एक एक्साइड बंद हो गई। जिससे घंटो तक जाम की स्थिति रही, लेकिन” दबंग दुकानदार के सामने किसी ने खड़े होने की कोई हिम्मत नहीं की, राहगीर चुपचाप दुम दबाकर जाम से जूझते रहे। बता दें कि कस्बा मेन रोड पर अक्सर जाम लगने का कारण कुछ व्यापार मंडल के ऐसे दबंग दुकानदार हैं, जो कस्बा मेन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिन्हें कानून, शासन-प्रशासन का कोई डर-खौफ नहीं, और वह यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं।
गौरतलब हैं कि कस्बा मेन रोड पर अधिकतर दुकानदार अपने बोर्ड-काउंटर और सामान अपनी दुकानों से बाहर रखते हैं। इतना ही नहीं, दिनभर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपने छोटे-बड़े वाहन आड़े-तिरछे यातायात के नियम विरुद्ध तरीके से खड़े करते हैं। जिससे रास्ता बाधित होता हैं तथा बहुत कम रास्ता बचता हैं, और जब कभी राहगीरों के वहान आड़े-तिरछे वहानों से अड़ जाते हैं, और वह उनसे वहान हटाने के लिए कहते तो दुकानदार पहले तो सुनते नहीं, और फिर जब सुनते हैं तो वह अपनी दबंगई दिखाते हैं तथा लड़ने-भिड़ने पर उतारू हो जाते हैं। जिससे, कोई भी राहगीर इनका सामना नहीं कर पता और दुकानदारों की आदत जू कि तू रहती हैं। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं, ताकि राहगीरों को ऐसे दबंग दुकानदारों की दबंगई से निजात मिल सकें तथा इस रोड पर कानून का राज सही से स्थापित रह सकें।