मंगलवार, 16 जुलाई 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-270, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जुलाई 17, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 36 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 15 जुलाई 2024

विदेशी सीरियल देखने की सजा, 30 बच्चों की हत्या

विदेशी सीरियल देखने की सजा, 30 बच्चों की हत्या 

अखिलेश पांडेय 
प्योंगयांग। विदेशी टीवी सीरियल देखने की सजा के रूप में 30 बच्चों को सार्वजनिक रूप से मौत के घाट उतार दिया गया है। मौत का निवाला बन बच्चों का कसूर केवल इतना था कि यह दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखते हुए पकड़े गए थे। उत्तर कोरिया में क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखते हुए पकड़े गए 30 बच्चों को सरकार के निर्देश पर मौत के घाट उतार दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि उत्तर कोरिया के इन 30 बच्चों को दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखने की सजा के रूप में सार्वजनिक रूप से गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में सरकार की ओर से मीडिया प्रसारणों को वैसे तो सख्ती के साथ नियंत्रित किया जाता है, मगर विदेशी टीवी शो पायरेटेड यूएसबी स्टिक के माध्यम से सीमा पार से तस्करी किए जाते रहे हैं।

कई गांवों में 'ग्राम मासिक' बैठक का आयोजन

कई गांवों में 'ग्राम मासिक' बैठक का आयोजन 

गांव-गांव हुई सकिपा की ग्राम मासिक बैठक

अजय सोनी ने कहा कि बिजली कटौती और नहरों में जलापूर्ति न होने से किसान परेशान 

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 15 जुलाई सोमवार को जिले के कई गांवों में ग्राम मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली कटौती और नहरों में जलापूर्ति न होने का मुद्दा छाया रहा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती और नहरों में जलापूर्ति न होने से किसान परेशान हैं। जबकि, जिला प्रशासन कौशांबी चुप है।
सोमवार 15 जुलाई को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले के तमाम गांवो जैसे उदहिन बुजुर्ग, गंभीरा पूर्व, फत्तेपूर बेला, जवई पड़री, बथुई फदीलाबाद, मालीपुर महराजगंज, देवखरपुर, सरसवा, अंधावा, पूरब शरीरा, सौरई बुजुर्ग, मो पुर पुरैनी, महुआखाडा, समसाबाद आदि गांवो में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
ग्राम उदहिन बुजुर्ग में हुई मासिक बैठक में पार्टी नेता अजय सोनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बिजली कटौती और नहरों में जलापूर्ति न होने से किसान परेशान हैं जबकि जिला प्रशासन कौशांबी चुप है। आगे कहा कि इस समय धान की रोपाई का समय चल रहा है और नहरें सूखी हैं। साथ ही बिजली की आपूर्ति में लगातार कटौती हो रही है, जिससे किसानो को भारी परेशानी हो रही है। जबकि, सरकार किसानो की हितैषी होने का दावा करती है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही नहरों में टेल तक जलापूर्ति और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित न की गई तो समर्थ किसान पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राजेश तिवारी, रतीभान सिंह, भानु प्रताप सिंह, मूलचंद लोधी, मनोज सोनी, वेद प्रकाश यादव, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह 

सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया

सिसोदिया को जमानत देने से इनकार किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को अदालत ने एक बार फिर से जमानत देने से इनकार कर दिया है। सीबीआई मामलें में अदालत में सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार का दिन भी शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के लिए राहत देने वाला नहीं रहा है। आज भी मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से जमानत नहीं मिल सकी है। 
राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए गए मनीष सिसोदिया एवं अन्य आरोपियों की ओर से अदालत में पेश हुए एडवोकेट नितेश राणा की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

सीएम ने 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' शुरू की

सीएम ने 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' शुरू की

इकबाल अंसारी 
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले के कीझाचेरी में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की अग्रणी और प्रमुख मुख्यमंत्री नाश्ता योजना शुरू की। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की 122वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई। स्टालिन ने इस अवसर पर कामराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के एक स्कूल में इस अग्रणी योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को नाश्ता परोसा एवं उन्हें खाना खिलाया। इस साल फरवरी में वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की गयी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना से 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के कुल 2,23,536 छात्र लाभान्वित होंगे। योजना का पहला चरण 2022 में और दूसरा चरण 2023 में शुरू किया गया था। स्टालिन ने आज इस योजना का विस्तार सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों तक कर दिया जिससे तीसरे चरण में 2,23,536 छात्र लाभान्वित हुए। इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को सभी कार्य दिवसों में नाश्ता दिया जाएगा, जिसमें इडली, उप्पुमा, किचड़ी, पोंगल के साथ चटनी और सांभर शामिल होंगे। इस योजना का उद्देश्य पोषण में सुधार, नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता में सुधार करना है। गौरतलब है कि थेन्नारासु ने 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा था कि 'किसी विचार से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है, जिसका समय आ गया है।' मध्याह्न भोजन योजना और पौष्टिक भोजन कार्यक्रम जैसी प्रमुख योजनाओं को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में इस पहल के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

डीएम ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

डीएम ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर ही किये जाने हेतु फूड सेफ्टी ऑन व्हील के दृष्टिगत मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के संचालक द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर करके दिखाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य के द्वारा बताया गया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के द्वारा मिल्क व मिल्क प्रोडक्ट्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों जैसे-सरसों का तेल, हल्दी, मसाले, मिठाईयों में स्टार्च, डिटर्जेन्ट, माल्टो डेक्सट्रिन, अमोनियम सल्फेट इत्यादि की जॉच मौके पर ही करके खाद्य कारोबारियों एवं आमजनमानस को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन का नियमित भ्रमण होता रहेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-269, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जुलाई 16, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:35, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...