विवाद: 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूदीं महिला
मनोज सिंह ठाकुर
मंदसौर। पति के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद से बुरी तरह आहत हुई महिला अपने चार बच्चों को लेकर कुएं पर पहुंचे और उसमें छलांग लगा दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुएं में उतरे ग्रामीणों द्वारा महिला को बचा लिया गया है। लेकिन मौत का निवाला बने चारों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
रविवार को गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया है, कि 40 वर्षीया सुगना बाई को उसका पति रोडू सिंह बंजारा टॉर्चर करता था। शनिवार की रात को भी सुगना के साथ पति द्वारा मारपीट की गई थी। पति से बचकर महिला रात में ही अपने चारों बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में चली गई थी। रात भर वहां पर रहने के बाद सवेरे के समय महिला अपने चारों बच्चों को साथ लेकर खेत पर पहुंची और वहां स्थित कुएं में छलांग लगा दी। इस वारदात में 9 वर्षीय बंटी, 7 वर्षीय अनुष्का, चार वर्षीय मुस्कान और 2 वर्षीय कार्तिक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलने पर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे गांव वालों ने महिला को बाहर निकलते हुए बचा लिया है।