मैच: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
अखिलेश पांडेय
हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी-20 मैच में 10 विकेट से मात दी। इसके साथ ही टीम ने 3-1 से सीरीज भी अपने नाम की। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 20 ओवर में 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की रिकॉर्ड साझेदारी थी। मधवीरे ने 24 और मारुमानी ने 32 रन की पारी खेली।
कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनकी पारी और सलामी जोड़ी के कारण ही टीम ने 152 बनाए। भारत की ओर से खलील अहमद ने 2, तुषार देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिए।
भारतीय टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में दो छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके लगाए। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पहला टी-20 जीता। लेकिन, इसके बाद वह बैक टू बैक तीन मैच हारे और मैच और अब वह सीरीज भी हार चुके हैं।