सोमवार, 8 जुलाई 2024

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया 

मुस्तान खान 
नरसिंहपुर। मध्य-प्रदेश, गाडरवारा नगर थाना पुलिस ने चेकिंग ऑपरेशन चला कर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। 09 जिलों से चोरी गई 28 मोटरसाईकल बरामद की।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी धनसिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा ने थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में दिनांक 24/06/2024 की रात उसके घर के बरामदे के गेट का ताला तोड़कर उसमें खड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकल MP49MJ5035 हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.731/2024 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा पिपरिया रोड शनि मंदिर के पास वाहन चैकिंग दौरान एक वाहन चालक पिपरिया तरफ से एक लाल रंग की मोटरसाईकल हीरो स्प्लेंडर प्लस से आते दिखा। जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन क्र.MP04MC6819 लिखा हुआ है। व्हीकल डिटेक्सन पोर्टल पर चैक करने पर उक्त मोटरसाईकल पर अंकित चैचिस नंबर एवं मोटरसाईकल का मॉडल भिन्न पाया गया।जो उक्त मोटरसाईकल संदेहास्पद होने पर मोटरसाईकल चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम का होना बताया। जिससे सूझबूझ से क्रमबद्ध पूछताछ की गई। जिसने अपने मेमोरेंडम में उक्त मोटरसाईकल दीपक मेहरा निवासी इटारसी से करीबन10 दिन पहले 10,000 रूपये में खरीदना एवं दीपक मेहरा के द्वारा मोटरसाईकल की असली नंबर प्लेट निकालकर अपने पास रखना एवं मोटरसाईकल में दूसरी नंबर प्लेट मोटरसाईकल में लगाना बताया।
इसके अलावा उसके द्वारा 2 माह पहले दीपक मेहरा से चोरी की 3 अन्य मोटरसाईकल सस्ते दाम में खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर के घर के पीछे खलियान में पेड़ के नीचे से बरामद की गई।
आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर से पूछताछ पर उसने बताया कि पवन कीर निवासी डोलरिया ने भी दीपक मेहरा से चोरी की मोटरसाईकल खरीदना बताया। जो पवन कीर पिता देवीराम कीर उम्र 25 साल निवासी कजलास थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने 11 माह पूर्व दीपक मेहरा के द्वारा चोरी की गई एक काले रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल सस्ते दाम 10,000 रूपये में खरीदना बताया।
 उक्त दोनों आरोपीगण से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी ने चोरी की बहुत सारी गाड़ियाँ कहीं छिपाकर रखी है। जिसकी जानकारी शुभम गुर्जर निवासी रामनगर को होना बताया।शुभम गुर्जर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मुख्य चोर दीपक मेहरा के द्वारा बताया गया था कि उसने भोपाल से बहुत सारी गाड़ियाँ नीलामी में खरीदी है और वह गाड़ियाँ सस्ते दामों पर जल्द ही बेचना चाहता है। जिसने उक्त ग्राम बोरनागुर्जर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरनागुर्जर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से झाड़ियों में छिपाकर रखी कुल 23 मोटरसाईकल समक्ष गवाहान बरामद की गई।शुभम गुर्जर के द्वारा बताया गया कि उसने उनमें से कोई गाड़ी नहीं खरीदी क्योंकि दीपक मेहरा ने बाद में बताया था कि वह मोटरसाईकलें चोरी करता है तथा यह सभी मोटर साईकल चोरी की हैं।

मध्य प्रदेश के 09 जिलों से चोरी गयी मोटरसाईकल हुई जप्त–

पुलिस टीम द्वारा 09 जिलों से चोरी गई कुल 28 मोटर साईकल बरामद की गई है।
जिला भोपाल -17    जिला नर्मदापुरम् - जिला सिहोर -02 जिला नरसिंहपुर - 01जिला रायसेन - 01 जिला सागर - 01 जिला राजगढ़ - 01जिला बैतूल - 01जिला छिंदवाड़ा अग्रिम अनुसंधान हेतु प्रकरण के आरोपी दंगल उर्फ भुरा गुर्जर पिता शंकर सिह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी रामनगर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। कुख्यात वाहन चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी की गिरफ्तारी होने उपराँत चोरी की गई और अधिक मोटरसाईकल मिलने की संभावना है।
मोटरसाइकिल चोरी करने का तरीकाः- पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकल चोर ऐसी मोटरसाईकलों को चिन्हित करता है,जिसका लॉक आसानी से खुल जाये तथा जो मोटरसाईकल लॉक ना हो तथा मुख्यतः हीरो कंपनी की गाड़ी चोरी करने के लिये टारगेट करता है। क्योंकि, हीरो कंपनी की गाड़ियाँ आसानी से बिक जाती है। साथ ही गाड़ियाँ भीड़-भाड़ वाले ईलाकों से चोरी करता है।
वाहन चोर,चोरी की गई मोटर साईकलों की नंबर प्लेट बदलकर एवं ईंजन नंबर,चैचिस नंबर को घिसकर/पंच कर विरूपित कर देता था। जिससे मोटरसाईकल की पहचान ना हो सके। चोर गिरोह द्वारा भोपाल को अपना मुख्य टारगेट बनाया गया था। चोरी के वाहनों एवं वाहन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बेचने की फिराक में थे। मोटर साइकिल चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं 
मोटर साइकिल बरामदगी में विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटेल,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,आरक्षक दिनेश पटेल की विशेष भूमिका सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे ,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,प्रधान आरक्षक धनीराम,संदीप रघुवंशी,करन ठाकुर,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,विश्वजीत ठाकुर,सिद्धार्थ मिश्रा,ऐश्वर्य वेंकट,मौसम राय,कुलदीप सिकरवार,हेमराज कुशवाहा,जमना प्रसाद रजक,हरिशंकर पटवा,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,सैनिक राजेश कौरव की सराहनीय भूमिका रही है।

चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक की: पाठक

चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक की: पाठक 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा में मेरठ मंडल के चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाई में चल रहा संचारी रोग अभियान को धरातल पर लाना है। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे बरकरार रहनी चाहिए। सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि शासन ने सभी अस्पतालों को पर्याप्त संसाधन और चिकित्सा सुविधा और दवाइयां उपलब्ध कराई है। इसलिए मरीज के उपचार में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करना हमारी प्राथमिकता है। कावड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराया जाएगा। शिव भक्तों की सेवा में प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर दी जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गांव में खुले उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों को सुविधा मिलनी चाहिए। यहां पर डॉक्टरों की और कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए। सभी प्रकार की जांच यहां उपलब्ध हो। जच्चा-बच्चा को हर सुविधा यहां मिले। उप मुख्यमंत्री ने हाथरस कांड में राहुल गांधी के बयान पर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा है। यहां पर स्वस्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने आए हैं कोई राजनीतिक बात नहीं कहेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने सीएमओ और सीडीओ से यहां पर और सुविधाएं बेहतर करने को कहा। इस दौरान मंडल के सभी छह जिलों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम की याचिका पर जेल प्रशासन से जवाब मांगा

सीएम की याचिका पर जेल प्रशासन से जवाब मांगा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामलें में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। उन्होंने न्यायिक हिरासत अवधि के दौरान वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठकें करने के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की थी।
फिलहाल, इस मामले पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी। ट्रायल कोर्ट ने मुख्यमंत्री के आवेदन को खारिज कर दिया था। जिसमें दावा किया गया था कि वह पूरे देश में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं। निष्पक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का दावा करते हुए मामलों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठक की आवश्यकता है।

एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया

एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। सनसनीखेज वारदात में एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने आपबीती सुनाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली के एक क्षेत्र निवासी युवक ने एसएसपी ऑफिस पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
युवक का कहना था कि 2019 में उसकी पत्नी के साथ सहारनपुर में दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में सहारनपुर पुलिस से शिकायत करने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। इससे पहले वह आग लगा पता तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उसे सिविल लाइन थाना पुलिस अपने साथ ले गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि कुल ऑनलाइन आवेदन पत्रों की संख्या 1469 है। जिसके सापेक्ष मुख्यालय स्तर से 206.20 लाख का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 1031 लाभार्थियों को लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त विकास खण्डों एवं तहसील स्तर से लंबित आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत आवेदन को निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-262, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जुलाई 09, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 7 जुलाई 2024

स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी है लाल 'केला'

स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी है लाल 'केला' 

सरस्वती उपाध्याय 
दुनिया में सबसे अधिक खाए जाने वाले फल में से एक फल है केला। पूरी दुनिया में केले की बहुत-सी वैराइटीज़ हैं, जिसमें से भारत में केलों की 20 वैराइटीज पाई जाती हैं। पीले और हरे रंग के केले तो हम सभी जानते हैं।
भारत में पीले और हरे केले को सबसे अधिक खाया और पसंद किया जाता है। पीला केला सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। लेकिन क्या कभी आपने लाल केला खाया है या उसके फायदे के बारे में सुना है ? लाल केला स्वास्थ्य के लिए काफी गुणकारी माना जाता है। लाल केला खासकर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, मेक्स‍िको और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इसको उगाया जाता है। इस केले को 'रेड डक्का' के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, लाल केला भारत में इतना अधिक प्रचलित नहीं है, भारत में, ये व्यापक रूप से कर्नाटक और आस-पास के जिलों में उगाए जाते हैं। लाल केला खाने में जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी माना जाता है। इसमें सामान्य केले की तुलना में कहीं अधिक बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। बीटा-कैरोटीन धमनियों में खून का थक्का जमने नहीं देता है। ये कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को भी दूर रखने में मददगार है। इसके साथ ही लाल केले में खनिज, विटामिन, बहुत सारे फाइबर और अच्छे कार्बोहाइड्रेट होते हैं। लाल केला खाने से इम्युनिटी मजबूत और वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।

लाल केला खाने के फायदे

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद।
लाल केला खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। लाल केले में ग्लाइसेमिक की प्रतिक्रिया कम होती है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है‌। इसलिए डायबिटीज के रोगियों को लाल केले का सेवन करना चाहिए।
न्यूट्रिएंट्स रिच होते हैं लाल केले। 
लाल केला न्यूट्रिएंट्स रिच होते हैं। एक छोटा लाल केला में केवल 90 कैलोरी होती है और इसमें प्रमुख रूप से पानी और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। विटामिन बी6, मैग्नीशियम और विटामिन सी की उच्च मात्रा इस केले की विशेषता को पोषकता में बढ़ाती है।

ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल

लाल केला में पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक माना जाता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए लाल केले का सेवन अवश्य करें।

आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए फायदेमंद

लाल केला आंखो के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसको रोज़ खाने से आंखो की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। इसमें ल्यूटिन और जेक्सैंथिन नामक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसमें बीटा-कैरोटेनॉइड और विटामिन ए भी पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद होता है।

इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखता है लाल केला

इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए हम बहुत से फलों का सेवन करते हैं और उन्हीं फलों में से एक फल है लाल केला। लाल केले में विटामिन सी और विटामिन बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।

लाल केले के अन्य फायदे

इससे पारकिंसन जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है।
पथरी का खतरा कम करने के लिए लाल केला असरदार।
लाल केले में विटामिन बी-6 की मौजूदगी शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बनाए रखता है।
पाचन शक्ति में भी मददगार होता है लाल केला।
लाल केले में कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

लाल केले के दुष्प्रभाव

कभी-कभी केले के ज्यादा सेवन से एलर्जी हो सकती है। क्योंकि, इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। अधिक मात्रा में लाल केला खाने से उल्टी, सूजन, पेट फूलना आदि हो सकता है। इसके अलावा, लाल केले का अत्यधिक सेवन शरीर में पोटेशियम का लेवल बढ़ा सकता है। जिसके परिणामस्वरूप असामान्य हृदय गति हो सकती है। हालांकि, अगर आप लाल केला खाने के बाद किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस करते हैं, तो इसका सेवन बंद करने की सलाह दी जाती है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वे आपके लक्षणों के लिए उचित उपाय देने में सक्षम होंगे।

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...