शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

यूके: 4 दिनों में भारी बारिश होने के आसार

यूके: 4 दिनों में भारी बारिश होने के आसार

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश से जन जीवन प्रभावित है। ऐसे में अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी हैं। मौसम विभाग ने इन चार दिनों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि 5 से 8 जुलाई तक भारी वर्षा के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उधर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिम्बाब्वे ने नए 'कोचिंग स्टाफ' की घोषणा की

जिम्बाब्वे ने नए 'कोचिंग स्टाफ' की घोषणा की

अखिलेश पांडेय 
हरारे। जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। मेजबान टीम ने आगामी सीरीज से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को टीम का नया गेंदबाजी कोच चुना है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, 'जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति कर ली है। मिशी जांच समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुरूप है, ये सभी नियुक्ति की गई है।
पिछले महीने मुख्य कोच के रूप में जस्टिन सैमन्स और बल्लेबाजी कोच के रूप में डियोन इब्राहिम की घोषणा के बाद, अब बाकी तकनीकी कर्मियों की पुष्टि हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच के रूप में नामित किया गया है, उनके हमवतन रवीश गोबिंद और कर्टली डीजल क्रमशः स्ट्रेटेजिक परफोर्मेंस कोच और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में आए हैं।'
सभी नियुक्तियाँ सैमन्स के परामर्श से की गईं, जिन्होंने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने का भी विकल्प चुना। हालांकि वह अब फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमातो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे। ZC ने अभी तक टीम मैनेजर के पद पर भर्ती नहीं की है।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा , ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, ब्रैंडन मावुता, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, डायोन मायर्स, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, अंतम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
सभी 5 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान इस बार शुभमन गिल संभालते हुए दिखेंगे, जबकि 4 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है इन खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है।

चुनाव: स्टार्मर को 'ब्रिटेन' का नया प्रधानमंत्री चुना

चुनाव: स्टार्मर को 'ब्रिटेन' का नया प्रधानमंत्री चुना

अखिलेश पांडेय 
लंदन। ब्रिटेन ने किएर स्टार्मर के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री चुन लिया है। लेबर पार्टी के नेता जीत के बाद अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए हैं। आधिकारिक आवास पर अपने पहले भाषण के दौरान स्टार्मर ने कहा कि देश ने बदलाव के लिए वोट किया है और यह समय सब कुछ फिर से शुरू करने का है। उन्होंने कहा कि हमारा काम बेहद जरूरी है और इसलिए इसकी शुरुआत आज से ही होगी। 
ब्रिटेन की 650 संसदीय सीटों में से 648 के रिजल्ट्स आ चुके हैं। जिसमें लेबर पार्टी को 412 सीटों पर बढ़त मिली है और कंजर्वेटिव पार्टी महज 121 सीटों पर ही जीत हासिल की। 
हार के बाद ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री अपने आखिरी भाषण में अपनी पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के किंग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

'ईंट से ईंट जोड़कर दोबारा मजबूत बनाएंगे देश'

10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले संबोधन में किएर स्टार्मर ने वादा किया कि वो देश में अवसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ईंट से ईंट जोड़कर खड़ा करेंगे। उन्होंने अपने पहले भाषण में स्कूलों और सस्ते घरों की जरूरत की बात करते हुए कहा कि ये सभी चीजें ऐसी हैं, जो मेरे जैसे मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी में बहुत अहम हैं।

'सरकार अपने सिद्धांतों के बोझ से मुक्त रहेगी'

स्टार्मर ने अपने भाषण के दौरान बेहद अहम बात कही। उन्होंने कहा कि देश को बड़े रीसेट की जरूरत है और उनकी सरकार सिद्धांतों के बोझ से मुक्त होगी।
स्टार्मर ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि हमारे देश को एक बड़े रीसेट की जरूरत है....जरूरत है कि हम अपनी असली पहचान को जानें। अब से आपके पास सिद्धांत से मुक्त एक सरकार है, जो केवल आपके हित की सेवा करेगी।' उन्होंने कहा कि वो देश में बड़े बदलाव करेंगे और इसकी शुरुआत जल्द होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बदलाव एक बड़ा काम है, जिसमें वक्त लग सकता है। साथ ही उन्होंने ऋषि सुनक की सरकार के काम के लिए उनकी सराहना भी की। 

'चाहे आपने हमें वोट दिया हो या नहीं...'

स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन के लाखों लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, उनके हितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं- इस बार आपके साथ ऐसा नहीं होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपने चाहे लेबर पार्टी को वोट दिया हो या नहीं और खासकर अगर आपने हमें वोट नहीं दिया है, तो मैं प्रत्यक्ष तौर पर आपसे कहना चाहूंगा कि हमारी सरकार आपकी सेवा करेगी। राजनीतिक अच्छाई के लिए की जा सकती है और हम ये आपको दिखाएंगे। हमने लेबर पार्टी को बदल दिया है, अब हम सेवा करेंगे और हमारे शासन करने का तरीका यही होगा।'

पाकिस्तान की नेशनल टीम के शेड्यूल का ऐलान

पाकिस्तान की नेशनल टीम के शेड्यूल का ऐलान 

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 के लिए पाकिस्तान की नेशनल टीम के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक खास इंतजाम किया है। ये टूर्नामेंट में टीम के काफी काम भी आ सकता है।

पाकिस्तान की टीम ने चली नई चाल

पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सात टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले वह एक ट्राई सीरीज खेलेगी। से ट्राई सीरीज पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी। ये सीरीज 8 से 14 फरवरी तक मुल्तान में होगी और फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी।

पाकिस्तान का घरेलू सीजन

पाकिस्तान की टीम 2024-25 के घरेलू सीजन की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी। पहला टेस्ट रावलपिंडी में 21से 25 अगस्त तक और दूसरा टेस्ट मैच कराची में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 7 से 28 अक्टूबर के बीच वह इंग्लैंड टीम की मेजबानी की करेगी, दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं, 16 जनवरी 2025 से 28 जनवरी के बीच पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

इन देशों का करेगी दौरा

घरेलू मैचों के अलावा पाकिस्तान की टीम 4 नवंबर से 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। जिसमें दो टेस्ट, नौ वनडे और नौ टी-20 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम 4 नवंबर से 18 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे में भी वह तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे का ये दौरा 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक का होगा। फिर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका जाएगा। जहां 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड 

संदीप मिश्र 
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अपर जिला जज पास्को ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को 20 वर्ष कारावास व 55,000 रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई। 
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को अपर जिला जज पास्को कोर्ट दीपकान्त मणि द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त को 20 वर्ष का कारावास व 55,000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 10 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गई। घटनाक्रम के अनुसार एक जनवरी 2019 को 14 वर्षीय किशोरी घर से बाहर शौच के लिए निकली। काफी देर वापस न आने पर मां अपनी पुत्री को ढूंढने निकली तो वह घर के पास बाग से आती हुई दिखाई दी, उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ घुरे ने बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी है। जिसके आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0-36/2019 धारा 376(3)/ 506 भा0द0वि0 व धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना तत्कालीन निरीक्षक रामजी यादव द्वारा संपादित की गई। 
विशेष लोक अभियोजक सन्त प्रताप सिंह और संतोष सिंह व थाने की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ घुरे पुत्र तीरथराम निवासी थाना नवाबगंज ज़िला बहराइच को 20 वर्ष का कारावास व 55,000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया, अर्थदंड न अदा करनें पर 10 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई।

रूस ने 'मोबाइल न्यूक्लियर' मिसाइल का टेस्ट किया

रूस ने 'मोबाइल न्यूक्लियर' मिसाइल का टेस्ट किया 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से लड़ाई चल रही है। अब रूस ने 'मोबाइल न्यूक्लियर' मिसाइल का टेस्ट किया है। रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये बात सामने आई है, यार्स मिसाइल लांचर दल दो यूनिट से आगे बढऩे के लिए तैयार है।
वहीं, 100 किलोमीटर दूर तैनाती के लिए इस मिसाइल का टेस्ट किया जा रहा है, बताया जा रहा है भविष्य में कई और अधिक दल अभ्यास में शामिल होंगे। 
इस मिसाइल की खास बात ये है कि ये मोबाइल बेस्ड मिसाइल है, इसे ट्रक की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। रूस इससे पहले भी अपनी कई मिसाइल को टेस्ट कर चुका है। रूस ने हाल ही में कपुस्टिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मिसाइल परमाणु हमला करने में कारगर है। इस मिसाइल का जोर रूस की सुरक्षा पर है,ये रूस की सुरक्षा को पुख्ता करने में मदद करेगी। ये एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, इसे जमीन पर किसी चलती गाड़ी में तैनात किया जा सकता है।

पश्चिमी क्षेत्र में हमला कर सकते हैं हथियार

वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध की अगर बात करें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों को बढ़ती भागीदारी पर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि अगर पश्चिमी देश इस युद्ध में शामिल होंगे तो ऐसे में इंटरनेशनल न्यूक्लियर वारÓ का खतरा बढ़ जाएगा। पुतिन ने ये भी कहा था कि हमारे पास ऐसे हथियार भी हैं, जो पश्चिमी क्षेत्र में अपने-अपने टारगेट पर हमला कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था हम पश्चिमी देशों को सलाह दे रहे हैं न कि डरा रहे हैं। यूक्रेन के साथ नाटो देशों के आने पर परमाणु संघर्ष का वास्तविक खतरा पैदा हुआ है, जिसका मतलब हमारी सभ्यता का विनाश होगा।

राजस्व वाद के मामलों के निस्तारण मे तेजी लाएं

राजस्व वाद के मामलों के निस्तारण मे तेजी लाएं 

संदीप मिश्र 
बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व वाद के मामलों के निस्तारण मे तेजी लाई जाएं और पूरी पारदर्शिता के साथ मामलो का निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाएं। मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलो कीआयुक्त सभागार मे मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा है कि राजस्व वादों के निस्तारण मे तेजी लाई जाएं और समय-सीमा के भीतर मामलों का निस्तारण कराया जाएं। 
एक से तीन वर्ष, 3 से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अस्पतालों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएं, अगर डाक्टरों की कमी है, तो स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से योग्य चिकित्सको की तैनाती की जाएं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या को सुने, अगर कोई अधिकारी किसी काम से बाहर रहता है, तो उसके स्थान पर दूसरे अधिकारी को नामित किया जाएं। समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएं तथा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गहनता से सुने तथा उसका निराकरण किया जाएं। बाढ से बचाव की समीक्षा करते हुए उन्होने समस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील तटबंधों की निगरानी रखी जाएं।  उन्होंने कहा कि बाढ़ आने से पूर्व ही समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली जाय,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाएं। उन्होने कहा कि राहत सामग्री वितरण के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएंं। संर्पदंश के मामलों में पीड़ित को तत्काल उपचार दिया जाएं। वृक्षारोपण महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण किया जाएं। पौधों का वितरण जिम्मेदार व्यक्तियों को किया जाएं, जो पौधरोपण करने के साथ-साथ इनका देख-भाल कर सकें। पौधरोपण करते समय अपने नाम का पट्टिका लगाई जाय और यह प्रण लिया जाएं, हम इसकी देखभाल करेंगे। उन्होने स्कूल चलों अभियान की समीक्षा करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों का नामांकन ससमय कराना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति ससमय भी सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए अधिकारीगण विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी करें। बच्चों के यूनिफार्म, कापी-किताब समय से उपलब्ध करा दिया जाएं। 
उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएं, पीड़ित के तरफ से एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएं। महिला सुरक्षा के लिए निर्देशित किया कि भीड़वाले स्थानों पर वर्दी में तथा बिना वर्दी में पुलिस की तैनाती की जायतथा पेट्रोलिंग किया जाएं। कृषि विज्ञान केन्द्र की समीक्षा करते हुएउन्होने निर्देश दिया कि किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएं। उन्होने निवेशमित्र, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान कीसमीक्षा किया। उन्होने कहा कि पात्र उद्यमियों को चिन्हित करते हुए ऋणवितरण किया जाय। उन्होने कहा कि बैंक के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएं। अधिक निवेश होने से जनपद की जीडीपी भी बढ़ेगा। जलजीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण किया जाएं। पाईप डालने हेतु सड़क के किनारे खोदे गये गड्ढे को कार्य समाप्त हो जाने के बाद तत्काल मिट्टी भरायी करा दी जाए। उन्होने कहा कि सड़को से अतिक्रमण हटाया जाएं तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड वसूली ना होने पाएं। उन्होने सड़को को गड्ढामुक्त करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया। उन्होने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निर्देश दिया कि अभी से ही कार्ययोजना बना ली जाएं। मोहर्रम में अशत्र-शस्त्र पूर्णता प्रतिबन्ध रहेगा। मोहर्रम के दौरान जूलुस पर कड़ी निगाह रखे तथा लिखित रूप मेंअनुमति ले लिया जाय नयी परम्परा ना शुरू हो इसका ध्यान रखा जाएं। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊचांई तथा आवाज मानक के अनुसार ही रखी जाएं। 
इस दौरान उन्होने आयुक्त परिसर में पौधरोपण भी किया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य, उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, सांसदसिद्धार्थनगर जगदम्बिका पाल,विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा के विधायकदूधराम, सदर के विधायक महेन्द्र नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बस्तीसंजय चैधरी,अपर पुलिस महानिदेशक डाक्टर के एस प्रताप कुमार, मण्डलायुक्तअखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिसअधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, संयुक्त विकास आयुक्त संतकुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, संयुक्त निदेशक, कृषिअविनाश चन्द्र तिवारी, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, जिला, महिला एवं ओपेक कैलीअस्पताल के सीएमएस तथा मण्डलीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...