टी-20आई और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप की जीत के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी-20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इन तीन खिलाड़ियों के टी-20 इंटरनेशनल (T-20I) से संन्यास का ऐलान करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का एक तेज गेंदबाज अपने साथी खिलाड़ियों के संन्यास से बुरी तरह टूट चुका है। इन तीनों के संन्यास के बाद से इस तेज गेंदबाज ने अब टी-20आई और वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।
रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद शमी का संन्यास !
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी-20आई से संन्यास का ऐलान करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टी-20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के चलते वनडे विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं और टीम में वापसी की तैयारियों में लगे हैं।
मोहम्मद शमी इस समय 33 वर्ष से अधिक हैं और इस उम्र में तीनों फॉर्मेंट खेलना आसान नहीं है। ऐसे में चोट से बचने के लिए और करियर लंबा खींचने के लिए शमी वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी वनडे और टी-20 करियर
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 101 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 23.7 की औसत, 25 के स्ट्राइक रेट और 5.55 की इकॉनमी रेट से 195 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो मोहम्मद शमी वनडे जितने प्रभावी नहीं रहे हैं और टीम इंडिया के लिए 23 मैचों में लगभग 9 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे मोहम्मद शमी
33 साल के मोहम्मद शमी संभव है कि चोट से बचने के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करें। हालांकि, इसके साथ वें इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनें रह सकते हैं। शमी ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं।