सोमवार, 1 जुलाई 2024

गोवंश की निर्मम हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार

गोवंश की निर्मम हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार 

मनोज सिंह ठाकुर 
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर गोवंश की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां चार लोगों ने मिलकर गाय को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना छपारा थाना के केवलारी गांव की है। सिवनी में 50 से अधिक गोवंश की हत्या का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और केस सामने आया गया। केवलारी ग्राम में चार आदिवासियों ने गौ की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने गोवंश वध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि हाल ही में सिवनी के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास 50 से अधिक गोवंशों के शव मिले थे। मवेशियों के शव को देखकर लग रहा था कि उनकी हत्या की गई थी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया। सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। साथ ही उच्चस्तरीय जांच के लिए टीम गठित की थी। 50 से ज्यादा गौवंश हत्याकांड मामले के तार महाराष्ट्र के नागपुर से जुड़े मिले थे। पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनके घरों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

'वैंकूवर नाइट्स' की कमान संभालेंगे रिजवान

'वैंकूवर नाइट्स' की कमान संभालेंगे रिजवान 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और पाकिस्तान की टीम इस T20 वर्ल्ड कप के पहले ही चरण से बाहर हो गई।
बाबर आजम जब से पाकिस्तान के कप्तान बने हैं तभी से इस टीम के बुरे दिन शूरु हो गए हैं और एक-एक करके टीम हर एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बुरी तरह से चोक कर जाती है। लेकिन अब बाबर आजम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर उनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

बाबर आजम के हाथ से गई कप्तानी

हाल ही में कैरिबियाई सरजमीं पर खेले गए T20 World Cup में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसी वजह से टीम को कई छोटी टीमों के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से अब खबर आ रही है कि, बाबर आजम को कप्तानी की रेस से भी बाहर कर दिया गया है। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम को T20 कनाडा की टीम वैंकूवर नाइट्स ने अपनी टीम का कप्तान नहीं नियुक्त किया है।

इस खिलाड़ी को मिली बाबर आजम की जगह कप्तान

जब यह खबर आई थी कि, वैंकूवर नाइट्स की टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) को टीम में शामिल किया है, उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, आगामी समय यही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। मगर अब खबर आ रही है कि, वैंकूवर नाइट्स की मैनेजमेंट ने बाबर आजम की जगह पर उन्हीं के हमवतन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मौका देने का फैसला कर लिया है। T20 के चौथे सीजन में अब वैंकूवर नाइट्स की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान संभालते हुए दिखाई देंगे।

ये दो पाकिस्तानी भी हैं टीम का हिस्सा

T-20 के चौथे सीजन के लिए वैंकूवर नाइट्स की मैनेजमेंट ने जिस स्क्वाड का चयन किया है, उसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं। वैंकूवर नाइट्स के स्क्वाड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ ही साथ मोहम्मद आमिर और आसिफ अली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-255, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जुलाई 02, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 30 जून 2024

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

अखिलेश पांडेय 
लंदन। भारतीय व्हिस्की के लिए एक ऐतिहासिक जीत! लंदन में आयोजित 2024 इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज में अमृत डिस्टिलरी को "दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की" का ताज पहनाया गया है। 1948 में राधाकृष्ण जगदाले द्वारा स्थापित अमृत डिस्टिलरी की यह जीत भारतीय शराब उद्योग के लिए एक बड़ा पल है‌।
यह अवार्ड चैलेंज के 29वें संस्करण का हिस्सा था, जिसमें दुनिया भर की शीर्ष व्हिस्की ब्रांडों ने हिस्सा लिया था, जिसमें स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान के बड़े नाम भी शामिल थे।

अमृत फ्यूजन और अन्य पुरस्कार विजेता व्हिस्की को मिली पहचान

डिस्टिलरी की प्रमुख सिंगल माल्ट अमृत फ्यूजन ने न केवल गोल्ड जीता बल्कि "वर्ल्ड व्हिस्की कैटेगरी" समेत कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज के पैनल ने अमृत डिस्टिलरी की अंधे स्वाद परीक्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की, जिससे उनकी बेहतरीन स्वाद और गुणवत्ता वाली व्हिस्की बनाने की प्रतिबद्धता का पता चलता है। यह सफलता अमृत की गुणवत्ता और कारीगरी के प्रति अटूट समर्पण को उजागर करती है, जिससे दुनिया भर में लग्जरी स्पिरिट्स के प्रमुख उत्पादक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत होती है।

अमृत डिस्टिलरी: उत्कृष्टता और विकास की विरासत

कर्नाटक में अपनी जड़ों से, अमृत डिस्टिलरी ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है, जो दुनिया भर में व्हिस्की के शौकीनों को आकर्षित करने वाली नवाचार और परंपरा का एक अनूठा मिश्रण प्रदर्शित करता है। 2024 चैलेंज की मान्यता न केवल ब्रांड की कारीगरी के प्रति समर्पण की पुष्टि करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्पिरिट्स समुदाय में भारत की स्थिति को भी बढ़ाती है।

इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज: वैश्विक स्तर पर कारीगरी का जश्न

इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज वैश्विक स्तर पर व्हिस्की बनाने के पीछे की कला और कौशल का जश्न मनाते हुए अपनी कठोर निर्णय प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। "दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की" के रूप में अमृत डिस्टिलरी की जीत न केवल उनके सफर में एक चरम बिंदु का प्रतीक है, बल्कि भारतीय व्हिस्की की समृद्ध विरासत और विकसित कारीगरी को भी उजागर करती है, जो उद्योग में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करती है।

सूर्यकुमार को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान

सूर्यकुमार को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान 

सुनील श्रीवास्तव 
ब्रिजटाउन। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' का पुरस्कार प्रदान किया जिन्होंने खतरनाक डेविड मिलर का शानदार कैच लपका, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुआ।
भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' चुनने की प्रथा शुरू की थी। उन्होंने भारतीय टीम के फील्डिंग की प्रशंसा 'भेड़ियों के झुंड' से की। जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
दिलीप ने कहा, "हम बड़े मुकाबलों में मौके के अनुसार प्रदर्शन करने की बात करते हैं। लेकिन, आज हमने सिर्फ प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि जीत हासिल की।" उन्होंने कहा, "हमने पूरे टूर्नामेंट में और आज जो जज्बा, जो एकजुटता और जो लचीलापन दिखाया, वह असाधारण से कम नहीं है।"
दिलीप ने कहा, "हमने 'भेड़ियों के झुंड' की तरह फील्डिंग की। जैसा कि राहुल भाई और रोहित कहते रहते हैं।हर कोई अपनी भूमिका जानता था, लेकिन हमने साथ मिलकर हर मौके का फायदा उठाया और कोई कसर नहीं छोड़ी।" भारत ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला विश्व कप खिताब जीतने से महरूम कर दिया जिसमें अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच निर्णायक रहा। 
सूर्यकुमार ने जिस संयम और सही समय पर लिये कैच से बेहतरीन मिसाल पेश की। जब उन्होंने डेविड मिलर का कैच लपका तब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में महज 16 रन की दरकार थी। सूर्यकुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "दिलीप सर, मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक लेने के लिए आपका धन्यवाद।"
गौरतलब है कि भारत ने शनिवार को आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखें भी छलछला गई। 
इस आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली, जिन्होंने जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

जीव-जंतुओं की पहली सूची तैयार, प्रथम देश 'भारत'

जीव-जंतुओं की पहली सूची तैयार, प्रथम देश 'भारत' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत में जीव-जंतुओं की पहली सूची तैयार की गई है। इस सूची में 1,04,561 नस्ल के जीव जंतुओं की जानकारी दी गई है। इसी के साथ ऐसा काम करने वाला भारत, दुनिया का पहला देश बन गया है। ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत- भूपेंद्र यादव कोलकाता स्थित भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया-जेएसआई) के 109वें स्थापना दिवस पर भारत के जीव जंतुओं की सूची के पोर्टल की शुरुआत की गई।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा इसी के साथ भारत दुनिया का पहला देश बन गया, जहां जीव-जंतुओं की प्रजातियों के बारे में पहला व्यापक दस्तावेज तैयार किया गाया। इस तरह से भारत, जैव विविधता के बारे में दस्तावेज संपादित करने वाला वैश्विक रूप से पहला अग्रणी देश बन गया है। 

शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए मददगार साबित होगी सूची

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जीव जंतुओं की यह सूची शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए मददगार साबित होगी। इस दस्तावेज में जीव-जंतुओं की ज्ञात प्रजातियों की 121 सूचियां तैयार की गईं हैं। इसके अलावा इस सूची में विलुप्तप्राय जीव जंतुओं को भी शामिल किया गया है। 

'जैव विविधता संरंक्षण के मामले में भारत दुनिया का अग्रणी देश'

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत, जैव विविधता संरंक्षण के मामले में भारत दुनिया का अग्रणी देश है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद 'एक पेड़ मां के नाम' के रूप में पहला व्यापक कार्यक्रम चलाया। भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार द्वारा चीता जैसी बड़ी बिल्लियों, जैव विविधिता और जीव जंतुओं के संरंक्षण के लिए उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में चीता का पुनर्वास एक सफल कार्यक्रम साबित हुआ है।

विराट-रोहित ने टी-20 से संन्यास का ऐलान किया

विराट-रोहित ने टी-20 से संन्यास का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम की इस जीत से पूरे भारत में जश्न का माहौल है।
हालांकि, टूर्नामेंट में जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जो फैंस की लिए थोड़ा दुखी करने वाला है। वहीं, भारत के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर गौतम गंभीर ने रविवार को कहा, 'वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं वास्तव में उन्हें बधाई देना और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे अब भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर टीम के नए कोच के रूप में जगह लेंगे। हालांकि, इस मामले में बीसीसीआई की ओर ऐलान होना बाकी है। अगर ऐसा होता है, तो रोहित और कोहली अब गंभीर की कोचिंग में वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...