पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 51वां जन्मदिन मनाया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में सुबह 11 बजे जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद के संयुक्त तत्वावधान में केक काट कर एक दूसरे को खिलाया गया और अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की गई।नेता द्वय द्वारा पीपल का पौधा रोपकर पीडीए पौध रोपण अभियान क़ा शुभारम्भ भी किया गया। इस मौके पर नेता द्वयने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है हमलोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिये बड़ी लगन और निष्ठां के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी का सन्देश पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंहने पार्टी कार्यालय में सहभोज एवं संगम तट पर साधु संतों को भोजन कराकर अपने नेता के यशस्वी होने क़ा आशीर्वाद मांगा। कहा कि अखिलेश यादव ही गरीबों, किसानों, मजलूमों एवं मजबूरों के हितैशी है और सही मायने में भारत के हितैषी हैं।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव की अगुवाई में परेड ग्राउंड में पार्टी के झंडो से चित्र उभारा गया, जो अनूठा रहा। युवा नेता आदिल हमजा द्वारा फाफामऊ विधानसभा के मंसूराबाद में कार्यक्रम कर 51 जरुरत मंदों को साईकिल वितरित की गई।पूर्व प्रमुख संदीप यादव के नेतृत्व में जैतवार डीह डिघी में 51 पौध लगाए गए। जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में पड़िला महादेव मंदिर में यज्ञ हवन किया गया। शहर के मुंडेरा बाजार में युवा नेता मयंक यादव जोंटी द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। बलुआघाट के बरादारी में छात्र सभा की ओर से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिपु सूदन यादव के नेतृत्व में हाईकोर्ट के पास स्थित डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा के सामने केक काटा गया एवं संविधान की उद्देशिका क़ा पुनरपाठ कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा क़ा संकल्प लिया गया। आज के दिन जिले की सभी विधानसभाओं, टाउन एरिया, ब्लाक कार्यालय सहित प्रमुख बाजारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव क़ा जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, डॉ मानसिंह यादव,श्रीमती विजमा यादव, श्रीमती गीता शास्त्री,हाजी परवेज अहमद,बासुदेव यादव,मुजतबा सिद्दीकी, नरेन्द्र सिंह, पंधारी यादव,डॉ राजेश यादव, दीनानाथ यादव, मंसूर आलम, शांति प्रकाश पटेल,राम अवध पाल,राम देव निडर, वजीर खां,मो.सलमान,दान बहादुर मधुर,नाटे चौधरी, सचिन यादव,हिमांशु सिंह, राम नीरजन विश्वकर्मा, सचिन श्रीवास्तव,मो सलमान, महेन्द्र निषाद,कृष्ण मूर्ति सिंह, नेम यादव, हेमंत टुन्नू, डॉ प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, कुलदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव, रविन्द्र यादव,संतोष यादव, सुरेश यादव,योगेश पाल, शैलेन्द्र पाल,सत्यभामा मिश्रा, निशा शुक्ला, गीता भारतीय, पूजा मिश्रा,डॉ आकाश यादव, गणेश यादव, राम अचल, आशीष पाल, अभयंद्र भारतीय, राजूपासी, सुधीर निषाद, निरेन्द्र यादव एडवोकेट, गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश यादव एडवोकेट आदि रहे।