मंगलवार, 2 जुलाई 2024

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 51वां जन्मदिन मनाया

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 51वां जन्मदिन मनाया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में सुबह 11 बजे जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद के संयुक्त तत्वावधान में केक काट कर एक दूसरे को खिलाया गया और अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की गई।नेता द्वय द्वारा पीपल का पौधा रोपकर पीडीए पौध रोपण अभियान क़ा शुभारम्भ भी किया गया। इस मौके पर नेता द्वयने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है हमलोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिये बड़ी लगन और निष्ठां के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी का सन्देश पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंहने पार्टी कार्यालय में सहभोज एवं संगम तट पर साधु संतों को भोजन कराकर अपने नेता के यशस्वी होने क़ा आशीर्वाद मांगा। कहा कि अखिलेश यादव ही गरीबों, किसानों, मजलूमों एवं मजबूरों के हितैशी है और सही मायने में भारत के हितैषी हैं।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव की अगुवाई में परेड ग्राउंड में पार्टी के झंडो से चित्र उभारा गया, जो अनूठा रहा। युवा नेता आदिल हमजा द्वारा फाफामऊ विधानसभा के मंसूराबाद में कार्यक्रम कर 51 जरुरत मंदों को साईकिल वितरित की गई।पूर्व प्रमुख संदीप यादव के नेतृत्व में जैतवार डीह डिघी में 51 पौध लगाए गए। जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में पड़िला महादेव मंदिर में यज्ञ हवन किया गया। शहर के मुंडेरा बाजार में युवा नेता मयंक यादव जोंटी द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। बलुआघाट के बरादारी में छात्र सभा की ओर से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिपु सूदन यादव के नेतृत्व में हाईकोर्ट के पास स्थित डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा के सामने केक काटा गया एवं संविधान की उद्देशिका क़ा पुनरपाठ कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा क़ा संकल्प लिया गया। आज के दिन जिले की सभी विधानसभाओं, टाउन एरिया, ब्लाक कार्यालय सहित प्रमुख बाजारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव क़ा जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, डॉ मानसिंह यादव,श्रीमती विजमा यादव, श्रीमती गीता शास्त्री,हाजी परवेज अहमद,बासुदेव यादव,मुजतबा सिद्दीकी, नरेन्द्र सिंह, पंधारी यादव,डॉ राजेश यादव, दीनानाथ यादव, मंसूर आलम, शांति प्रकाश पटेल,राम अवध पाल,राम देव निडर, वजीर खां,मो.सलमान,दान बहादुर मधुर,नाटे चौधरी, सचिन यादव,हिमांशु सिंह, राम नीरजन विश्वकर्मा, सचिन श्रीवास्तव,मो सलमान, महेन्द्र निषाद,कृष्ण मूर्ति सिंह, नेम यादव, हेमंत टुन्नू, डॉ प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, कुलदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव, रविन्द्र यादव,संतोष यादव, सुरेश यादव,योगेश पाल, शैलेन्द्र पाल,सत्यभामा मिश्रा, निशा शुक्ला, गीता भारतीय, पूजा मिश्रा,डॉ आकाश यादव, गणेश यादव, राम अचल, आशीष पाल, अभयंद्र भारतीय, राजूपासी, सुधीर निषाद, निरेन्द्र यादव एडवोकेट, गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश यादव एडवोकेट आदि रहे।

उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी

उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी 

सुनील श्रीवास्तव 
प्योंगयांग/सियोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक किसी ना किसी दिन दुनिया में तबाही ला देगी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है, कि उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और दूसरी मिसाइल फेल होकर फट गई है।
दक्षिण कोरिया ने कहा है, कि बेकाबू मिसाइल लॉन्च होने के बाद फट गई और मलबा जमीन पर गिरा है। सोमवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइलों की लॉन्चिंग उस वक्त की है, जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने सैन्य अभ्यास किया है और उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा था, कि 'आक्रामक और जबरदस्त' प्रतिक्रिया देगा।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा है, कि मिसाइलों को दक्षिण-पूर्वी उत्तर कोरिया के जंगयोन शहर से उत्तर-पूर्व दिशा में 10 मिनट के अंतराल पर लॉन्च किया गया था।
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है, कि पहली मिसाइल 600 किमी और दूसरी 120 किमी तक उड़ी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया, कि ये मिसाइलें कहां गिरी हैं। उत्तर कोरिया आमतौर पर अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर मिसाइलों का परीक्षण करता है, लेकिन दूसरी मिसाइल की उड़ान दूरी इतनी दूर तक नहीं थी, कि वो जल क्षेत्र तक पहुंचे, लिहाजा वो जमीन पर ही गिर गई।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग-जून ने बाद में एक ब्रीफिंग में बताया है, कि ऐसा लगता है, कि दूसरी मिसाइल में कुछ समस्या थी और अगर यह फट गई है, तो इसका मलबा संभवतः जमीन पर गिरा है।
दक्षिण कोरियाई मीडिया ने अज्ञात दक्षिण कोरियाई सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है, कि यह बहुत संभव है कि दूसरी मिसाइल उत्तर कोरिया के जमीन पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जबकि पहली मिसाइल देश के पूर्वी शहर चोंगजिन के जलक्षेत्र में गिरी है।

उत्तर कोरिया की विनाशक नीति

सोमवार को उत्तर कोरिया की ओर से पांच दिनों में पहला प्रक्षेपण किया गया है और यह तब किया गया है, जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने अपने "फ्रीडम एज" अभ्यास खत्म किया है, जिसका मकसद उत्तर कोरिया की आक्रामकता से मुकाबला करना था।
उत्तर कोरिया आमतौर पर ऐसे सैन्य अभ्यासों को आक्रमण बताता है और देश के खिलाफ शत्रुता बताता है।
अलजजीरा की एक रिपोर्ट में सियोल में इवा वूमन्स यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के प्रोफेसर लीफ-एरिक इस्ले ने ईमेल की गई टिप्पणियों में कहा, कि "उत्तर कोरियाई राजनीति और सैन्य नीति दोनों में, सबसे अच्छा बचाव अक्सर एक अच्छे हमले को माना जाता है।" उन्होंने कहा, कि "उत्तर कोरिया अपनी सेना को कमजोर नहीं दिखाना चाहता है।"
पिछले बुधवार को उत्तर कोरिया ने मल्टीवारहेड मिसाइल लॉन्च की, जो अमेरिका और दक्षिण कोरिया की मिसाइल रक्षा प्रणाली को काउंटर करने के लिए विकसित, एडवांस हथियार का पहला ज्ञात परीक्षण था, हालांकि दक्षिण कोरिया ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि प्योंगयांग ने हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की थी, लेकिन यह नियंत्रण से बाहर हो गई और विस्फोट हो गया।
माना जा रहा है, कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी तेज हो गया है और उत्तर और दक्षिण कोरिया बारूद की ढेर पर बैठे दिख रहे हैं, जिसमें संघर्ष की एक चिंगारी विनाशक तबाही ला सकती है।

600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें रोहित

600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें रोहित 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैचों में 600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया।
रोहित शर्मा के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने क्रिकेट इतिहास में 600 छक्के नहीं लगाए हैं।
साथ ही रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने 159 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाए।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 80 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 132 छक्के लगाए। यह किसी बल्लेबाज का किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है।
इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 159 टी20 मैचों में 4145 रन बनाए हैं।
साथ ही रोहित शर्मा 50 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 62 टी20 खेले, जिसमें 50 जीत मिली।
रोहित शर्मा एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 100 फीसदी मैच जीते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने सारे मैच जीते। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था। जबकि फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 
इसके अलावा रोहित शर्मा 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे।

सोमवार, 1 जुलाई 2024

डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया

डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया

विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,मंझनपुर तक निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनुपमा मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे जनपद में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत जनपदवासियों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के विषय में जागरूक किया जाएगा। 
स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवानें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करनें, मच्छररोधी उपाय अपनाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देंने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखनें, पूरी बॉह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहननें, घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने, कूलर व गमलों आदि को सप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढ़ों में जहॉ पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर देंने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जल जमाव रोकने एवं नियमित सफाई करने, जानवर बाडे़ घर से दूर रखने, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करने, चूहे-छछूंदरों से बचनें, पीने के लिए इण्डिया मार्का के पानी का प्रयोग करने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोनें, खुले में शौच न करने तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा।
    
दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए क्या करें ?

जे0ई0 के टीके 02 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में लगवाएं। घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें। मच्छरो से बचने के लिए पूरी बॉह वाली कमीज और पैंट पहनें। स्वच्छ पेयजल ही पिएं, आस-पास जल जमाव न होने दें। कुपोषित बच्चों को प्रति विशेष ध्यान रखें। बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाएं। 
दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी। इसकें साथ ही डेंगू फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार एवं क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार के लिए सूची बनाएंगी।
गणेश साहू

विस्फोटक 'सेबेक्स 2' का सफल परीक्षण, सफलता

विस्फोटक 'सेबेक्स 2' का सफल परीक्षण, सफलता 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत को दुनिया का सबसे पॉवरफुल गैर-परमाणु विस्फोटक बनाने में सफलता हासिल हुई है। विस्फोटक SEBEX 2 का सफल परीक्षण हो चुका है। इस गैर परमाणु विस्फोटक की विनाशकारी कैपेसिटी बहुत अधिक है।
किसी भी विस्फोटक की तबाही मचाने की क्षमता का आंकलन टीएनटी (ट्राइनाइट्रोटोलुइन) के आधार पर किया जाता है। उस पैमाने पर SEBEX 2 (सेबेक्स 2) का आंकलन किया गया। उसकी विस्फोटक कैपेसिटी टीएनटी से दोगुने से अधिक है। 

नौसेना कर चुकी है SEBEX 2 का परीक्षण

इस नई उप​लब्धि से भारत डिफेंस सेक्टर में एक कदम आगे बढ़ा है। भारतीय सेना की मारक क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और डिफेंस सेक्टर में निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबेक्स 2 के परफॉर्मेंस से यह दुनिया के सबसे पॉवरफुल विस्फोटकों में से एक बना है, जो गैर परमाणु विस्फोटक है। नौसेना इसका परीक्षण भी कर चुकी है और यूज के लिए हरी झंडी भी दे दी है। 

क्या है सेबेक्स 2 की खासियत ?

सेबेक्स 2 नई विधि से तैयार किया गया है। यह बम की विस्फोटक कैपेसिटी बढ़ा सकता है। वह भी बिना वजन बढ़ाए। तोपखाने के गोले और वारहेड्स की विनाशकारी शक्ति में जबरदस्त इजाफा लाएगा। इसकी ताकत ऐसी है कि दुनिया के देश सेबेक्स 2 की डिमांड कर सकते हैं। मतलब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत के लिए एक नया मार्केट खुलने की उम्मीद है। वैसे भी इस वक्त दुनिया भर की ​ताकतों का ध्यान अपनी मौजूदा हथियार प्रणाली को घातक बनाने पर लगा हुआ है। 

भारतीय सेना की मारक क्षमता में होगा इजाफा

रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोटक ब्रह्मोस मिसाइल के वॉरहेड में यूज होने वाले विस्फोटक से भी घातक है। मिसाइल के वॉरहेड में करीबन 1.50 टीएनटी का विस्फोटक यूज होता है। दुनिया भर के वॉरहेड में टीएनटी की तुलना में 1.25-1.30 कैपेसिटी का विस्फोटक यूज होता है। जानकारी के अनुसार, विस्फोटक उतना ही घातक साबित होगा, जिसकी टीएनटी ज्यादा होगी। सेबेक्स 2 तेजी से पिघलने वाले विस्फोटक के कंपोजिशन के आधार पर तैयार किया गया है। इससे युद्ध सामग्री की मारक क्षमता में इजाफा होगा। चाहे वह हवा से गिराए जाने वाले बम हों या फिर तोपखाने के गोले।

कौशाम्बी: 'एएसपी' की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

कौशाम्बी: 'एएसपी' की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो व संभ्रांत लोगों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

कौशाम्बी। चरवा थाना में मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो व संभ्रांत लोगों की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुईं। एएसपी ने लोगो से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की बैठक में शामिल लोगो से उनकी समस्या जानी साथ ही किसी प्रकार के उपद्रव व अराजकता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का पुलिस को निर्देश दिया गया। ताजियादारो को बताते हुए उन्होंने कहा कि ताजिया मानक के मुताबिक, होनी चाहिए। किसी भी प्रकार का फेर बदल नही किया जा सकता है, परंपरागत विगत वर्षो की भांति ही ताजिया जुलूस निकाला जाएगा, कोई नया बदलाव नहीं किया जाएगा। ताजिया की लम्बाई ऊंचाई की मानकों की भी चर्चा की गई। जिसमे लम्बाई का मानक चार से पांच फीट व ऊंचाई सात फिट रखने को कहा गया। ताजियादारो ने पुलिस के सामने अपनी समस्याओं में गली गली में लटके विद्युत तारों की समस्या के बारे बताया।
वहीं, सैयद सरावा गांव के ताजियादारों ने पुलिस को बताया कि उनके यहां बिजली की तार के साथ साथ रेलवे लाइन क्रॉसिंग की समस्या है। जिससे भीड़ में शामिल लोग रेलवे लाइन पार करने लगते है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगो को हर सम्भव पुलिस प्रशासन द्वारा मदद का विश्वास दिया और नवागत थाना प्रभारी चरवा जगदीश कुमार को लोगो की बताई गई। समस्याओं को नोट कर उसके समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।
रजनीश कुमार

परमाणु हथियार, छठे नंबर पर पहुंचा 'भारत'

परमाणु हथियार, छठे नंबर पर पहुंचा 'भारत' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत भी परमाणु जखीरा को बढ़ा रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल के अंदर भारत के परमाणु हथियारों में तेजी देखने को मिली हैं और भारत परमाणु हथियार रखने वाले देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गया हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 तक भारत के पास 172 परमाणु हथियार हो गए हैं। जबकि जनवरी 2023 में भारत के पास 164 परमाणु हथियार थें। यानि की भारत भी अपनी परमाणु जखीरों को बढ़ाना शुरू कर दिया हैं। 
वहीं, दुनिया में चीन अपनी परमाणु शक्ति को तेजी से बढ़ा रहा हैं। जनवरी 2024 में चीन के पास परमाणु हथियारों की संख्या 500 पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं चीन ने पहली बार कुछ परमाणु हथियारों को हाई आपरेशनल अलर्ट मोड पर भी रखा है।
रिपोर्ट की मानें तो भारत भविष्य में चीन के खतरों से निपटने के लिए अपनी परमाणु ताकत को बढ़ा रहा हैं। वर्त्तमान में भारत की परमाणु ताकत पाकिस्तान से हट कर चीन की तरफ सिफ्ट हो गई हैं। भारत को आने वाले समय में चीन से ज्यादा खतरा हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...