शनिवार, 29 जून 2024

इटली, रोमानिया व जर्मनी से सैन्य सहायता मिलीं

इटली, रोमानिया व जर्मनी से सैन्य सहायता मिलीं

सुनील श्रीवास्तव 
कीव। रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन को इटली, रोमानिया और जर्मनी से बड़ी सैन्य सहायता मिलीं है। इटली यूक्रेन को SAMP/T प्रणाली, रोमानिया एक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम और जर्मनी स्व-चालित विमान भेदी गन के साथ एक पैट्रियट प्रणाली देगा।
नीदरलैंड भी यूक्रेन के लिए क और पैट्रियट सिस्टम असेंबल कर रहा है, जो जल्द ही सौंप दिया जाएगा। ये जानकारी यूक्रेन के प्रधान मंत्री ने दी है।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने खुलासा किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका पैट्रियट मिसाइलों और NASAMS विमान भेदी मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करेगा। इसके अलावा, जर्मनी, नीदरलैंड, डेनमार्क, स्पेन और नॉर्वे अतिरिक्त पैट्रियट मिसाइलें भेजेंगे। प्रधानमंत्री श्मीहल ने कहा कि स्वीडन ने भी यूक्रेन में दो रडार निगरानी विमान भेजने की प्रतिबद्धता जताई है।
जून की शुरुआत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन ने अधिक वायु रक्षा प्रणालियाँ प्राप्त करने के लिए पश्चिमी देशों के साथ समझौते किए हैं। यूक्रेनी अधिकारी अक्सर वायु रक्षा प्रणालियों और मिसाइलों की कमी के बारे में चिंता व्यक्त करते हैं। रूसी हमले के लगातार खतरे को देखते हुए यूक्रेन अपने पश्चिमी सहयोगियों से मिसाइल डिफेंस सिस्टम की लगातार मांग कर रहा है।
दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि यूक्रेन को नए हथियार पहुंचाने से अग्रिम पंक्ति की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा, बल्कि संघर्ष बढ़ेगा।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि कीव को हथियारों की किसी भी खेप को रूस द्वारा एक लक्ष्य माना जाएगा और इस पर हमला किया जा सकता है।
जून में संयुक्त राज्य अमेरिका ने दूसरे देशों को दिए जाने वाले पैट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलों की डिलीवरी रोकने का फैसला किया था। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी के अनुसार, यह कदम यूक्रेन को इन मिसाइलों की आपूर्ति की तत्काल आवश्यकता से प्रेरित था।
रूस के लगातार हमलों का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन विमान-रोधी प्रणालियों की कमी का सामना कर रहा है। यूक्रेन अपने यूरोपीय सहयोगियों से पास के पोलैंड और रोमानिया में वायु रक्षा प्रणालियों को तैनात करके पश्चिम में नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने का आग्रह कर रहा है। यूक्रेन का लक्ष्य पश्चिमी यूक्रेन में उद्योगों, ऊर्जा बुनियादी ढांचे और नागरिकों को हाल के रूसी हमलों के कारण हुए व्यापक विनाश से बचाने के लिए एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-253, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, जून 30, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 28 जून 2024

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और इनके खास अंदाज की वजह से इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है। इसके साथ ही कपिल देव समकालीन क्रिकेट के ऊपर टिप्पणियाँ भी करते हैं और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों की आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। 
हाल ही में कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ बड़ा खुलासा किया है और इसके साथ ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की इन्होंने जमकर तारीफ की है।

कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ

पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव से जब पत्रकार ने पूछा कि, मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कौन है, तो इसका इन्होंने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि, मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह दुनिया का बेहतरीन तेज गेंदबाज है। कपिल देव ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और वो अकेले ही किसी भी टीम के ऊपर भारी पड़ सकता है।

टी-20 वर्ल्डकप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह 

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस समय टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम के जीत के प्रमुख सूत्रधार हैं। जसप्रीत बुमराह के ओवरों में बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस जाते हैं और इसी वजह से टीम को हर एक मैच में जीत मिल रही है। जसप्रीत बुमराह ने इस सत्र में अभी तक में खेले गए 7 मैचों की 7 पारियों में 8.5 की बेहतरीन औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

कुछ इस प्रकार से हैं जसप्रीत बुमराह के आंकड़े 

अगर बात करें, टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 36 टेस्ट मैचों में 20.69 की औसत से 159 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 89 मैचों की 88 पारियों में 23.55 की औसत और 4.59 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में इन्होंने 69 मैचों में 17.94 की औसत और 6.30 की इकॉनमी रेट से 87 विकेट अपने नाम किए हैं।

आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं अजगर व मगरमच्छ

आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं अजगर व मगरमच्छ

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। दुनिया के अगर खतरनाक जीवों की बात होती है, तो सांप और मगरमच्छ सबसे खतरनाक और जानलेवा जीवों में माने जाते हैं। दोनों इतने अप्रत्याशित हैं, कि कब किस पर हमला कर दें, कोई नहीं जानता। किंतु, सोचिए कि तब क्या हो ? जब दोनों ही एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाएं।
हाल ही में ऐसा ही हुआ, जब एक वायरल वीडियो में दोनों के बीच जंग छिड़ी दिखी। एक वक्त पर दोनों जीव ही एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे, मगर फिर अजगर ने ऐसी चाल चली, कि उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें अजगर और मगरमच्छ आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं। दोनों जंगली इलाके में, किसी झील के पास लग रहे हैं. बीच-बीच कैपीबारा जीव को भी दिखाया जा रहा है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो साउथ अमेरिका का है। क्योंकि, कैपीबारा वहीं पाए जाते हैं।

अजगर और मगरमच्छ का वीडियो वायरल

वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले एक मगरमच्छ, अजगर पर हमला करता है। वो उसे अपने मुंह में जकड़ लेता है। अजगर भी छटपटाने लगता है, पर फिर वो उस मगरमच्छ को अपने चंगुल में जकड़ता है। दोनों के बीच घमासान जंग छिड़ जाती है। मगरमच्छ तेजी से अपने दांत अजगर के बदन पर गड़ाए हुए है और उसे देखकर लग रहा है कि शायद वो उसे काट खाएगा। मगर, धीरे-धीरे अजगर की पकड़ भी मजबूत होती जाती है और अंत ये होता है कि वो मगरमच्छ को इतनी तेज दबोचता है कि मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ जाती है और वो सांप को छोड़ देता है। अजगर फिर वहां से चला जाता है। इसके बाद वो अजगर पेड़ पर जाकर चढ़ जाता है।

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 57 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि मगरमच्छ छोटा था, इसलिए वो ज्यादा बल नहीं लगा पाया। एक ने कहा कि कुछ साल और, फिर वो मगरमच्छ उस अजगर को मारकर खा जाएगा। एक ने कहा कि मुश्किलों में भी ताकत बनाए रखने से जीत होती है।

खाली पेट 'नींबू पानी' पीना बेहद फायदेमंद, जानिए

खाली पेट 'नींबू पानी' पीना बेहद फायदेमंद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
नींबू वह है, जो हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं। यह खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि नींबू में विटामिन सी, ई, बी-6, थायमिन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
लेकिन अगर इसका सेवन रोज सुबह खाली पेट (खाली पेट) नींबू पानी के रूप में किया जाए तो इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आइए जानते हैं, खाली पेट नींबू पानी पीने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ क्या हैं ?

पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है

नींबू पानी पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में काफी फायदेमंद साबित होता है। यह हाइड्रोक्लोरिक एसिड और पित्त स्राव के उत्पादन में सुधार करता है, जिससे गैस, कब्ज, अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

इम्युनिटी बढ़ाता है

नींबू पानी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में काफी मददगार होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और पोटेशियम इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित कर लेता है। जिससे बीमार होने की संभावना कम हो जाती है।

रक्तचाप को नियंत्रित करता है

खाली पेट नींबू पानी पीने से रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह साइट्रिक एसिड और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वजन घटाने में मददगार

खाली पेट नींबू पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और फैट बर्न करता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

शरीर को हाइड्रेट रखता है

नींबू पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और डिहाइड्रेशन का कारण नहीं बनता है। यह विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, जो शरीर को गर्मी और निर्जलीकरण से बचाने में मदद करता है।

त्वचा को स्वस्थ रखता है

नींबू पानी का सेवन करने से त्वचा भी स्वस्थ रहती है। इसमें मौजूद विटामिन सी कोलेजन के निर्माण के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार रखता है।

लीवर को रखेंगे स्वस्थ

नींबू पानी के सेवन से लीवर की सेहत भी बनी रहती है। इससे लीवर साफ रहता है और साथ ही लीवर की ऊर्जा भी बहाल हो जाती है, जिससे यह पूरी रात सक्रिय रहता है।

रोहित की कप्तानी का काफी योगदान रहा: गांगुली

रोहित की कप्तानी का काफी योगदान रहा: गांगुली 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी और साथ ही बताया, कि टीम को आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त करने के लिए क्या करने की जरूरत है ?
अपनी कप्तानी में भारत को 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले गांगुली ने भारतीय टीम से बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए कहा। उन्होंने साथ ही कहा, कि इस मुकाम तक पहुंचाने में रोहित शर्मा की कप्तानी का काफी योगदान रहा है।

रोहित के लिए खुश हैं गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने गांगुली ने खुलासा किया, कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं थे। गांगुली ने कहा, मैं रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। यही जीवन का चक्र है कि जो छह महीने पहले मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नहीं था अब उसकी अगुआई में भारत विश्व कप के फाइनल में खेलेगा। रोहित दो विश्व कप फाइनल खेले हैं। यहां अब तक टीम का अभियान अजेय रहा है। यह उनकी नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है। मुझे उनकी सफलता पर आश्चर्य नहीं है। क्योंकि, वह तब कप्तान बने जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था। उस समय विराट कोहली कप्तानी नहीं करना चाहते थे। उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी लेने के लिए मनाने में बहुत समय लगा क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्हें कप्तान बनाने में हम सभी को बहुत मेहनत करनी पड़ी और मैं उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट की प्रगति को देखकर बहुत खुश हूं।

'आईपीएल जीतना अधिक चुनौतीपूर्ण'

गांगुली ने कहा कि कई बार आईपीएल खिताब जीतना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि यह टूर्नामेंट काफी लंबा चलता है। गांगुली ने कहा, रोहित के नाम पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। आईपीएल जीतना कभी-कभी अधिक कठिन होता है। मुझे गलत मत समझिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बेहतर है। आपको आईपीएल जीतने के लिए कई मैच जीतने होते हैं। यहां आपको विश्व कप जीतने के लिए आठ-नौ मैच जीतने होंगे। विश्व कप जीतने पर अधिक सम्मान मिलता है और मुझे उम्मीद है कि रोहित ऐसा करेंगे। मुझे नहीं लगता कि वह सात महीने के अंदर विश्व कप के दो फाइनल हारेंगे। अगर वह सात महीने में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार जाते हैं तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। आशा है कि भारत खिताब के साथ अभियान खत्म करेगा। टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए।

कोहली के ओपनिंग में उतरने का गांगुली ने किया समर्थन

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के तौर प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन गांगुली की मानना है कि उन्हें यह जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, कोहली को पारी का आगाज करना जारी रखनी चाहिए। उन्होंने सात महीने पहले ही विश्व कप में 700 रन बनाए थे। वह इंसान हैं, कभी-कभी असफल भी होगा। आपको इसे स्वीकार करना होगा। विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के लिए संस्थान हैं। तीन-चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते। आज फाइनल में वह कमाल कर सकते हैं।

यान 'अभ्यास' का 6 बार परीक्षण किया: डीआरडीओ

यान 'अभ्यास' का 6 बार परीक्षण किया: डीआरडीओ 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने मिसाइलों का टारगेट बनने वाले यान 'अभ्यास' का छ: बार लगातार परीक्षण किया। पिछले एक साल में इस यान के 10 डेवलपमेंटल उड़ानें हो चुकी हैं। इन टेस्टिंग में परीक्षण उन्नत रडार क्रॉस सेक्शन, विजुअल और इन्फ्रारेड वृद्धि प्रणालियों की जांच की गई।
'अभ्यास' को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु ने डिजाइन किया है। इसका उत्पादन एजेंसियों - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने किया है। इसे लैपटॉप से उड़ाया जा सकता है। यही वो यान है, जो मिसाइल टेस्टिंग के दौरान उनका टारगेट बनता है।
HEAT-अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है। टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलीमेट्री, रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई।
इस विमान के सारे हिस्सों ने तय लक्ष्य हासिल किए। वर्तमान उड़ान परीक्षण विकासात्मक उड़ान परीक्षणों के अंतर्गत की गई है। यह स्वदेशी लक्ष्य विमान एक बार विकसित होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के लिए HEAT की जरूरतों को पूरा करेगा।
एयर व्हीकल को ट्विन अंडर-स्लंग बूस्टर से लॉन्च होता है। यहां से लॉन्चिंग के बाद इसके बूस्टर फिर इसे सबसोनिक गति से उड़ने में मदद करते हैं। इसकी सभी उड़ानें पूरी तरह से ऑटोमैटिक होती हैं। इसकी सटीकता और प्रभावशीलता को देखते हुए इसे फ़ोर्स मल्टीप्लायर करार दिया।
अभ्यास 180 मीटर प्रति सेकेंड की गति उड़ान भरता है। यानी एक सेकेंड में इतनी दूरी तय कर लेता है। यह अधिकतम 5 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल कर लेता है। इसकी लगातार उड़ान होती रहती है। ताकि मिसाइलों की टेस्टिंग की जा सके। इसका इस्तेमाल एंटी-एयरक्राफ्ट वारफेयर प्रैक्टिस, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, जैमर प्लेटफॉर्म, डिकॉय, पोस्ट लॉन्च रिकवरी मोड जैसे मिशन में होता है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...