शुक्रवार, 28 जून 2024

बजट: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने का ऐलान

बजट: पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने का ऐलान 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शिंदे सरकार ने राज्य के लोगों के लिए अपना खजाना खोल दिया। डिप्टी सीएम अजीत पवार ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने का ऐलान किया।
साथ ही महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। महिलाओं को ये पैसे जुलाई से मिलने लगेंगे।

पेट्रोल-डीजल की कीमत हुई कम

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि मुंबई में डीजल पर टैक्स 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत किया जा रहा है, जिससे डीजल की कीमत में प्रभावी रूप से 2 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। वहीं, पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया, जिससे पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर कम हो जाएंगे।

महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की घोषणा की। इस स्कीम के तहत सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। यह योजना जुलाई 2024 से लागू होगी। यानी अगले महीने से लाभार्थियों को 1500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। इस योजना का लाभ 21 से 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।

किसानों के लिए भी खोला खजाना

सरकार ने किसानों को कपास और सोयाबीन की फसलों के लिए 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देने का फैसला किया। 1 जुलाई 2024 के बाद दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस मिलेंगे। सरकार ने मवेशियों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी। अब मृतकों के परिजनों को 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि आज का बजट महाराष्ट्र के सभी वर्गों को न्याय देने वाला बजट है। महिलाओं, किसानों सभी को इस बजट में जगह मिली है। 21-60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का निर्णय लिया गया है।

जमीन से टकराया जहाज, 132 पैसेंजर्स मारें गए

जमीन से टकराया जहाज, 132 पैसेंजर्स मारें गए

अखिलेश पांडेय 
मीन्स्क। फ्लाइट ने 124 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर्स के साथ उड़ान भरी। लेकिन, लैंडिंग के समय खराब सिग्नल के कारण ATC अधिकारियों से संपर्क टूट गया। मौसम खराब होने की सूचना नहीं मिल पाई।
जब जहाज ने एयरपोर्ट के कंट्रोल एरिया में एंट्री की तो कैप्टन ने ऑटो पायलट ऑन कर दिया, लेकिन वह कुछ ही देर में ऑफ हो गया। कैप्टन ने जहाज को कंट्रोल करने के लिए योक को झटके के साथ खींचा तो वह बाहर निकल गया और जेकस्क्रू फेल हो गया।
जेकस्क्रू फेल होने से इमरजेंसी ब्रेक नहीं लग पाए और जहाज 810 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 19000 फीट की ऊंचाई से पलटियां खाते हुए जमीन पर आ गिरा। जमीन से टकराने के कारण जहाज क्रैश हुआ। आग लगने से टुकड़ों में बंट गया और उसमें सवार सभी 132 पैसेंजर्स मारें गए। हादसा होने का कारण खराब कम्यूनिकेशन, जेकस्क्रू फेल होना और जहाज के डिजाइन में कमी होना माना गया। हादसे को बेलारूस के इतिहास का सबसे घातक विमान हादसा कहा गया।

तेज हवा के दबाव से एक ओर झुक गया जहाज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज से 42 साल पहले 28 जून 1982 को एअरोफ्लोट फ्लाइट 8641 ने सेंट पीटर्सबर्ग एयरपोर्ट से कीव एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। प्लेन याकोवलेव याक-42 एयरलाइनर था, लेकिन बेलारूस में जहाज हादसे का शिकार हो गया। जहाज में 124 पैसेंजर्स थे, जिनमें 11 बच्चे शामिल थे। कॉकपिट क्रू कैप्टन व्याचेस्लाव निकोलाविच मुसिंस्की, सह-पायलट एलेक्जेंडर सर्गेइविच स्टिगारेव, नेविगेटर ट्रेनी विक्टर इवानोविच केद्रोव और फ्लाइट इंजीनियर निकोलाई सेमेनोविच विनोग्रादोव शामिल थे।
एक पैसेजर के लेट आने के कारण फ्लाइट देरी से टेकऑफ हुई। करीब डेढ़ घंटे के सफर के बाद पायलट ने लगभग 25,500 फीट (7,800 मीटर) की ऊंचाई पर उतरने की परमिशन मांगी, लेकिन ATC अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। खराब मौसम के कारण तेज हवा के दबाव में जहाज एक ओर झुक गया। कैप्टन ने हादसा होने की आशंका जताते हुए ऑटो पायलट ऑन कर दिया।

कंट्रोल करते समय जेकस्क्रू बाहर निकल गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवा का झटका लगने से ऑटो पायलट ऑफ हो गया। पायलटों ने जहाज को कंट्रोल करने की कोशिश में योक को पीछे खींचा, लेकिन यह तेजी से बाहर निकल गया। इससे जहाज 35 डिग्री के कोण पर बाईं ओर लुढ़क गया और 50 डिग्री के एंगल पर पलटियां खाने लगा। इसके बाद जहाज 5,700 मीटर (18,700 फीट) की ऊंचाई से 810 किलोमीटर प्रति घंटे (440 नॉट; 500 मील प्रति घंटे) की स्पीड से जमीन पर आ गिरा।
जहाज का मलबा और सवारियों की लाशें वर्बाविची गांव के बाहरी इलाके में मिलीं, जो जिला नारूलिया से 10 किलोमीटर (6.2 मील) दूर दक्षिण-पूर्व में है। हादसे का कारण जहाज के जेकस्क्रू के फेलियर को माना गया। जेकस्क्रू के डिजाइन पर हस्ताक्षर करने वाले 3 इंजीनियरों को दोषी ठहराया गया। हादसे से सबक लेते हुए कंपनी ने जेकस्क्रू का डिजाइन बदलने तक याक-42 के जहाजों को पैसेंजर सर्विस से हटा लिया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-252, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, जून 29, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'भारत' ने रूस से बेहद सस्ता तेल खरीदा

'भारत' ने रूस से बेहद सस्ता तेल खरीदा

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/मॉस्को। कोविड के दौरान और उसके बाद भी रूस से भारत ने बेहद सस्ता तेल खरीदा। जिससे इंडियन इकोनॉमी को काफी फायदा पहुंचा। जहां पूरी दुनिया तेल के कारण नुकसान झेल रही थी, ऐसे में रूस ने भारत को काफी कम कीमत पर तेल मुहैया कराकर नैया पार लगाई। अब भारत-रूस के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलने की बात हो रही है।
आइए जानते हैं कि कैसे इस स्पेशल ट्रेन से भारत-रूस की दोस्ती और इकोनॉमी में चार चांद लगेंगे ?
दरअसल, भारत और रूस के बीच बने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर ने इतिहास रच दिया है। इस कॉरिडोर के रास्ते पहली बार भारत की ओर जाने वाली दो ट्रेनें रवाना हुई हैं। कुजबास से भारत की ओर जाने वाली दोनों ट्रेनें उत्तर-दक्षिण अंतरराष्ट्रीय परिवहन कॉरिडोर के रास्ते यात्रा पर निकली हैं। रूसी रेलवे ने दोनों ट्रेनों के रवाना होने की पुष्टि की है।

दोस्त भारत के लिए पुतिन ने भेजा खास गिफ्ट

अब हम पुतिन की उस ट्रेन की बात करेंगे, जो रूस से सीधे भारत आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा से पहले दोस्त रूस ने भारत के लिए गिफ्ट भेजा है। 
जी हां, रूस से कोयले लेकर 2 ट्रेनें भारत आ रही हैं। रूस के साइबेरिया इलाके से ईरान होते हुए दो ट्रेनें मुंबई के लिये आ रही हैं। ये पहला मौका है, जब इतनी लंबी यात्रा करके रूस से कोई ट्रेन भारत पहुंचेगी। ये जिस रूट का इस्तेमाल करेंगी उसका नाम है इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरीडोर यानी INSTC। अब आपको इस रास्ते का अंतरराष्ट्रीय महत्व बताते हैं और इससे दोनों देशों की इकोनॉमी की शान कैसे बढ़ेगी ? ये भी जानते हैं।

क्या है INSTC ?

INSTC करीब 7200 किलोमीटर लंबा एक मल्टी मोड नेटवर्क है यानी इसमें रेल, रोड और समुद्री रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है। ये भारत को सेंट्रल एशिया होते हुए सीधे रूस से कनेक्ट करता है। रूस से चली ट्रेनें कजाखिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईरान के चाबहार बंदरगाह से समुद्री रास्ते से होते हुए मुंबई पहुंचेंगी। यानी जहां रेलवे ट्रैक होगा वहां ट्रेन चलेगी और जहां समुद्री रास्ता होगा। वहां समुद्री जहाजों के जरिये माल पहुंचाया जाएगा‌

कैसे बढ़ेगी इकोनॉमी की शान ?

आईएनएसटीसी ईरान के चाबहार बंदरगाह के माध्यम से रूस को भारत से जोड़ता है। ये भारत के व्यापार के लिए बहुत मायने रखता है। यूक्रेन युद्ध के कारण रूस को समुद्री व्यापार पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में इस गलियारे का आर्थिक और रणनीतिक महत्व और भी बढ़ जाता है। वहीं, भारत के लिए इसकी अहमियत इसलिए है। क्योंकि, भारत इसे चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में देखता है। 
पिछले महीने भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह का प्रबंधन 10 साल की शुरुआती अवधि के लिए अपने हाथ में ले लिया। यह सौदा आईएनएसटीसी के लिए एक बढ़ावा है। क्योंकि, बंदरगाह आईएनएसटीसी में एक प्रमुख नोड के रूप में काम करेगा। यह क्षेत्रीय संपर्क, मध्य एशिया और अफ़गानिस्तान के भूमि से घिरे देशों के साथ व्यापार की सूरत बदल देगा और एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र को रूस और फिर यूरोप से जोड़ता है। आईएनएसटीसी भारतीय व्यापारियों को मध्य एशिया तक अधिक आसानी से और अधिक लागत प्रभावी तरीके से पहुंचने में सक्षम बनाएगा। एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे भारत की ईरान, रूस, अज़रबैजान और बाल्टिक और नॉर्डिक जैसे देशों तक पहुंच बढ़ेगी। पिछले महीने भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह का प्रबंधन 10 साल की शुरुआती अवधि के लिए अपने हाथ में ले लिया। यह सौदा आईएनएसटीसी के लिए एक बढ़ावा है। क्योंकि बंदरगाह आईएनएसटीसी में एक प्रमुख नोड के रूप में काम करेगा। यह क्षेत्रीय संपर्क, मध्य एशिया और अफ़गानिस्तान के भूमि से घिरे देशों के साथ व्यापार की सूरत बदल देगा और एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा जो इस क्षेत्र को रूस और फिर यूरोप से जोड़ता है‌। आईएनएसटीसी भारतीय व्यापारियों को मध्य एशिया तक अधिक आसानी से और अधिक लागत प्रभावी तरीके से पहुंचने में सक्षम बनाएगा। एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे भारत की ईरान, रूस, अज़रबैजान और बाल्टिक और नॉर्डिक जैसे देशों तक पहुंच बढ़ेगी।

इस रूट का विकल्प बनेगा INSTC

आईएनएसटीसी को स्वेज नहर व्यापार मार्ग के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक व्यापार का लगभग 12 प्रतिशत, एक मिलियन बैरल तेल और 8 नेचुरल गैस हर दिन नहर से होकर गुजरती है। इजरायल-हमास युद्ध ने इस रूट को असुरक्षित बना दिया है। ऐसे में आईएनएसटीसी कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण रूट हो सकता है, जिसकी भारत को मध्य एशिया में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आवश्यकता है। अगर भारत आईएनएसटीसी मार्ग के लिए चाबहार बंदरगाह का लाभ उठाना शुरू कर देता है, तो ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, कृषि, कपड़ा और रत्न और आभूषण को बहुत लाभ होगा‌।

10 देश कॉरिडोर नेटवर्क में शामिल

इस कॉरीडोर के नेटवर्क में दुनिया के 10 देश शामिल हैं। इसका इस्तेमाल दूसरे रास्तों के मुकाबले ज्यादा होगा। उसकी वजह है कि ये स्वेज नहर वाले रास्ते के मुकाबले 30 फीसदी सस्ता होगा और 40 फीसदी छोटा रास्ता होगा. यानी अगर स्वेज नहर के रास्ते पहुंचने में 10 दिन लगते हैं, तो इस रास्ते से सिर्फ 6 दिन लगेंगे। 
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से रूस इस रास्ते का इस्तेमाल बढ़ाना चाहता है। इसकी मदद से भारत सीधे सेंट्रल एशिया से कनेक्ट हो जाएगा। साथ ही इससे चाबहार का इस्तेमाल भी बढ़ेगा, जिसका मैनेजमेंट इस समय भारत के जिम्मे है।

हेड कोच सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दिया

हेड कोच सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच जीत सकी थी और सुपर-8 में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इसके बाद टीम पर कई सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद महेला जयवर्धने ने श्रीलंकाई टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

सिल्वरवुड ने निजी कारणों से हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा

क्रिस सिल्वरवुड 2022 से मुख्य कोच थे। लेकिन, अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा खुद श्रीलंकाई टीम बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई है।
अपने इस्तीफे के बारे में सिल्वरवुड ने कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय कोच होने के नाते मुझे अपने परिवार से काफी दूर रहना पड़ता है। अपने परिवार के साथ लंबी चर्चा के बाद, अब मुझे लगता है कि घर वापस जाने और उनके साथ समय बिताने का समय आ गया है।''
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के साथ बिताए गए समय के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों, कोचों, सहायक स्टाफ और श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके समर्थन के बिना, कोई भी सफलता संभव नहीं थी।''
उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच गर्व की बात थी और मैं कई मीठी यादें अपने साथ ले जा रहा हूं।"

श्रीलंकाई टीम के लिए सफल कोच साबित हुए सिल्वरवुड

आपको बता दें कि क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंकाई टीम ने 2022 में एशिया टी20 कप जीता और 2023 में एशिया वनडे कप के फाइनल में भी पहुंची। इसके अलावा टीम ने घरेलू और विदेशी धरती पर कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीतीं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतना और बांग्लादेश के खिलाफ दो बार विदेशी टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है।

पोषक तत्वों से भरपूर हैं सोयाबीन, जानिए

पोषक तत्वों से भरपूर हैं सोयाबीन, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
सोयाबीन पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन बी6, बी12, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद जरुरी होते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं।
सोयाबीन में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कोशिकाओं के विकास में मददगार होते हैं और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत भी करते हैं। सोयाबीन का सेवन करने से मानसिक संतुलन बेहतर बनता है। इससे दिमाग काफी तेज चलता है। सोयाबीन मेंटल हेल्थ को अच्छा करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, सोयाबीन दिल की सेहत के लिए काफी जरबदस्त माना जाता है। हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने का काम कर सकता है।
एक्सपर्ट्स की मानें, तो सोयाबीन में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कैंसर रोकने में भी मदद कर सकते हैं। सोयाबीन खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं। सोयाबीन मेटाबॉलिक सिस्टम को भी बेहतर बनाए रखता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोयाबीन शारीरिक कमजोरी को दूर करने का काम करता है। सोयाबीन खाने से बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।
बॉडी बिल्डिंग के लिए सोयाबीन जबरदस्त फायदेमंद माना जाता है। सोयाबीन महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का काम कर सकता है। इससे महिलाओं की सेहत बेहतर रहती है।

इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, फाइनल में भारत

इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, फाइनल में भारत 

अखिलेश पांडेय 
जॉर्जटाउन। इंग्लैंड को हराकर इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें उसका सामना शनिवार 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। 

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

इंग्लैंड को हराकर इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने पिछले चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराया है। इसी के साथ रोहित एंड कंपनी ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी पूरा कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 10 नवंबर 2022 को अंग्रेजों ने न केवल इंडियन फैंस का दिल तोड़ा था, बल्कि भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

फाइनल के करीब भारत

टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्ड कप से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 172 रनों का टारगेट दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 100 रन के अंदर 9 विकेट गंवा चुकी है। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण 1 घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था।

भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड का सरेंडर

इंग्लैंड ने 11 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह 1 और कुलदीप ने 2 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 62 रन

इंग्लैंड ने 10 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह और कुलदीप ने झटके 1-1 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए। 

भारत को मिली 5वीं सफलता

इंग्लैंड ने 9 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने 3, बुमराह और कुलदीप ने झटके 1-1 विकेट झटके। कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

7 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 46/3

इंग्लैंड ने सात ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में 171 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

इंग्लैंड को पहला झटका

भारत को पहली सफलता मिली है। अक्षऱ पटेल ने जॉस बटलर को पवेलियन भेज दिया है। भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में 171 रन बनाए। इसके जवाब में अंग्रेजों ने तीन ओवर में की समाप्ति पर 26 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के से 47 रन बनाए।

भारत ने 7 विकेट पर बनाए 171 रन

कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में पिछले चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। आदिल रशीद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रनों का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 172 रनों का टारगेट दिया है। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण 1 घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। रोहित सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्थशतक लगाया।

160 के अंदर भारत का 6ठां विकेट गिरा

18वें ओवर में भारतीय टीम ने 6ठां विकेट गंवा दिया है। टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17वें ओवर में लगातार दो सिक्स लगाकर पवेलियन लौट गए। वह 13 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके तुरंत बाद शिवम दुबे पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

हार्दिक पांड्या दो सिक्स लगाकर आउट, शिवम दुबे भी पवेलियन लौटे

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17वें ओवर में लगातार दो सिक्स लगाकर पवेलियन लौट गए। वह 13 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके तुरंत बाद शिवम दुबे पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले 15वें ओवर में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के तौर पर चौथा विकेट गंवाया। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली।

रोहित शर्मा के बाद सूर्या भी पवेलियन लौटे

15वें ओवर में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के तौर पर चौथा विकेट गंवाया। सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हो गए। ह 39 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

रोहित शर्मा 57 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्थशतक बनाया। वह 39 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने ठोका शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्थशतक बनाया। इसके साथ ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके साथ क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव भी विस्फोटक पारी खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे कर लिए

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह फिलहाल 48 रन बनाकर क्रीज पर टिए हुए हैं। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 11 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं।

अंपायर कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण

बारिश फिलहाल रुक गई है। हल्की धूप भी आ गई है। तीन अंपायर अभी मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर कर रहे हैं कि अब बारिश नहीं आए। भारत ने बारिश के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच रोके जाने तक गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 8 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी' अखिलेश पांडेय  लंदन। भारतीय व्हिस्की के लिए एक ऐतिहासिक जीत! लंदन में आयोजित 2024...