गुरुवार, 27 जून 2024

अधिकारियों की बैठक आहूत की गई: सीडीओ

अधिकारियों की बैठक आहूत की गई: सीडीओ 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा गुरुवार को विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला पंचायतराज अधिकारी आदि अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा सभी अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत पंचायत विभाग की योजनाओं, मनरेगा, आवास योजना, कायाकल्प एवम गौशालाओं की समीक्षा की गई।

भारत: कंपनी 'जियो' ने 5G प्लान लॉन्च किए

भारत: कंपनी 'जियो' ने 5G प्लान लॉन्च किए 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 5G प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, 'नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5G और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।' नए 5G प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे। नए 5G प्लान्स अब 449 रुपये में 28 दिन के लिए 3GB प्रतिदिन डाटा मिलेगा। वहीं, 399 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और 2.5GB/day डेटा मिलेगा। इसी प्रकार 299 रुपये के रिचार्ज को बढ़ाकर 349 रुपये का कर दिया गया है।
155 रुपये का रीचार्ज अब 189 रुपये में मिलेगा। 209 का रिचार्ज 249 में, 239 का 299 में मिलेगा। इन सभी प्लान्स की वेलेडिटी 28 दिनों की है। वहीं, दो महीने के प्लान्स में 479 रुपये का प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा।
533 का प्लान अब 629 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों प्लान की वेलेडिटी 56 दिन है। इसके अलावा, 84 दिन के प्लान की कीमत 395 का प्लान 479 रुपये में, 666 का 799 रुपये में, 719 का 859 रुपये में, 999 का प्लान 1199 रुपये में मिलेगा। इन सभी की वेलेडिटी 84 दिनों की है।
इसके अलावा जियो ने वार्षिक प्लान भी लॉन्च किए हैं। 1599 का प्लान अब 1899 रुपये में मिलेगा। इसमें 24GB डेटा 336 दिनों के लिए मिलेगा। वहीं, 2999 का प्लान अब 3599 में मिलेगा। इसकी वेलेडिटी 365 दिनों की रहेगी। साथ ही 2.5GB/day डेटा मिलेगा।

दूसरों के हाथों की कठपुतली बनना बंद करें 'यूक्रेन'

दूसरों के हाथों की कठपुतली बनना बंद करें 'यूक्रेन' 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को/कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुके हैं। इसी बीच रूस की तरफ से यूक्रेन पर आरोप लगाया गया है कि डोनबास और नोवोरोसिया इलाके में यूक्रेन के छेड़े गए युद्ध में 19 हजार से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं।
मामलें में रूसी विदेश मंत्रालय के राजदूत रोडियन मिरोशनिक ने कहा कि जब तक यूक्रेन अन्य शक्तियों के हाथों की कठपुतली बनना बंद नहीं कर देता, तब तक संघर्ष समाप्त नहीं हो सकता।

'अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और कूटनीति की हुई दुर्दशा'

मुंबई में रूसी हाउस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चल रहे युद्ध के दौरान संघर्षों को हल करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों, राजनीतिक और कूटनीतिक तंत्रों का पूरी तरह से दुर्दशा हुई है। उन्होंने कहा, डोनबास और नोवोरोसिया के इलाके में छेड़े गए युद्ध में कुल 19 हजार 300 लोग हताहत हुए हैं। नागरिकों की मृत्यु का आंकड़ा पहले ही 13 हजार से अधिक हो चुका है।

'दूसरों के हाथों की कठपुतली बनना बंद करें यूक्रेन'

यूक्रेन स्वयं किसी के गलत हाथों में युद्ध छेड़ने का साधन बन गया है। संघर्ष तभी समाप्त हो सकता है, जब यूक्रेन दूसरों के हाथों की कठपुतली बनना बंद कर दे और अपने लोगों को वापस मिल जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से पश्चिम देशों का संदर्भ देते हुए कहा कि ये संघर्ष, विशेष रूप से, दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध से अलग है। 

'यूक्रेनी सेना ने नागरिकों पर किया हमला'

रूसी विदेश मंत्रालय के राजदूत रोडियन मिरोशनिक ने आगे आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में, कीव के सुरक्षा बलों ने नागरिकों पर हमला किया है। इस दौरान मिसाइलों से बाजारों और कैफे जैसे सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया है। वहीं फरवरी 2022 में, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से ठीक पहले, मॉस्को ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही रूसी भाषी इलाके डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्रता को मान्यता दी, जिसे डोनबास के नाम से जाना जाता है। 
यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र में कई दिनों से बढ़े तनाव के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये फैसला लिया। जहां यूक्रेनी सेना रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ लगभग आठ साल से संघर्ष कर रही थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-251, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जून 28, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मानसून सक्रिय होने के बाद गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जलस्तर स्थिर है। दो दिन पहले कुछ तेजी दिखने के बाद जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 24 घंटे में प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जनपदों में अच्छी बारिश होे के बाद जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
नैनी, फाफामऊ और छतनाग में जलस्तर को नापने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। मानसून सक्रिय होने के साथ ही सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) की ओर से गंगा और यमुना के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के कारण जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल दोनों नदियों का जल स्थिर है। नैनी में यमुना का जलस्तर पिछले 24 घंटे में कुछ कम ही हुआ है। फाफामऊ में सुबह आठ बजे गंगा गा जलस्तर 78.70 मीटर, छतनाग में 70.18 मीटर रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह नैनी में यमुना का जलस्तर 71.19 मीटर दर्ज किया गया।

मधुसूदन ने डीएम के पद पर कार्यभार ग्रहण किया

मधुसूदन ने डीएम के पद पर कार्यभार ग्रहण किया

संतलाल मौर्य 
कौशाम्बी। नवागत जिलाधिकारी मधुसूदन ने बुधवार को कोषागार कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कौशाम्बी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का प्रयास रहेंगा। लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण के साथ ही पौधो के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा। वि़द्यालयों में निपुण भारत को पूर्णतः क्रियान्वित कराने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा तथा उप जिलाधिकारी आकाश सिंह उपस्थित रहें।
नवागत जिलाधिकारी 2015 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। गृह जनपद बेलगाम (कर्नाटक) है। वे ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर एवं वाराणसी, उपाध्याक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण तथा अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान के पद पर कार्यरत रहे है।

डोडा: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया

डोडा: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले 11 और 12 जून को आतंकियों ने डोडा में हमला किया था, जिसके बाद से सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चली रही थी।

डोडा में इसी महीने आतंकियों ने किया था हमला

डोडा में 11 जून को सेना-पुलिस की चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद अतंकियों ने 12 जबनु को गंडोह के कोटा टॉप पर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए और जिले में घुसपैठ करने वाले और सक्रिय चार पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया।

आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों की सहायता से बुधवार सुबह सिनू पंचायत के गांव में अभियान शुरू किया। लेकिन, एक मिट्टी के घर में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू-कश्मीर केएडिशन डीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि पुलिस को बुधवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह डोडा, राजौरी, पुंछ क्षेत्रों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान तेज कर दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से इलाके की निगरानी रखी जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने मंगलवार शाम को ग्रेनेड बरामद किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रियासी जिले के वन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों की संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान जारी है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...