डोडा: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले 11 और 12 जून को आतंकियों ने डोडा में हमला किया था, जिसके बाद से सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चली रही थी।
डोडा में इसी महीने आतंकियों ने किया था हमला
डोडा में 11 जून को सेना-पुलिस की चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद अतंकियों ने 12 जबनु को गंडोह के कोटा टॉप पर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए और जिले में घुसपैठ करने वाले और सक्रिय चार पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया।
आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों की सहायता से बुधवार सुबह सिनू पंचायत के गांव में अभियान शुरू किया। लेकिन, एक मिट्टी के घर में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू-कश्मीर केएडिशन डीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि पुलिस को बुधवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह डोडा, राजौरी, पुंछ क्षेत्रों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान तेज कर दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से इलाके की निगरानी रखी जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने मंगलवार शाम को ग्रेनेड बरामद किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रियासी जिले के वन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों की संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान जारी है।