बांग्लादेश ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया
सुनील श्रीवास्तव
एंटीगा। वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहा है। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जवाब में भारतीय टीम ने 197 रनों का टारगेट दिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने लगाई गेंदबाजों की क्लास
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। टीम के लिए सभी बल्लेबाजों ने मिलकर गेंदबाजों की क्लास लगाई। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। जबकि ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए।
विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास !
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहले बैटिंग, प्लेइंग-11
आखिर में हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन जड़े और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई। दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन और स्पिनर रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा एक सफलता शाकिब अल हसन को मिली।
यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में होगी भारतीय टीम !
भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड के अपने पहले मैच में
अफगानिस्तान को 47 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी।
दूसरी ओर बांग्लादेश है, जिसे सुपर-8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 28 रनों से (डकवर्थ लुईस नियम से) हार मिली थी। उसे यदि सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा। मगर, बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं दिख रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दबदबा
टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है। मगर बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को इकलौती जीत नवंबर 2019 में मिली थी।
भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 13
भारत जीता: 12
बांग्लादेश जीता: 1
मैच में ये है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान।