पीएम ने 'एसकेआईसीसी' में योगाभ्यास किया
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।"
पीएम मोदी ने कहा, "आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं।'
लोगों के साथ में प्रधानमंत्री मोदी ने कई योग आसन किए
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को भी योगा करने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी ने कहा, 'आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।' शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में पीएम मोदी ने हजारों लोगों के साथ योग किया।