सेतुपति ने अपने को-एक्टर शाहरुख की तारीफ की
कविता गर्ग
मुंबई। फिल्म 'जवान' में विलेन का रोल निभाने वाले साउथ स्टार विजय सेतुपति ने अपने को-एक्टर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को एक शानदार कहानीकार बताया है।
जवान से ही विजय सेतुपति ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। हालांकि, उससे पहले वो हिंदी वेब सीरीज़ फर्जी में शाहिद कपूर के साथ नजर आए थे।
शाहरुख की तारीफ करते हुए विजय सेतुपति ने कहा, “शाहरुख खान की आवाज़ सुनकर मैं हैरान रह गया था। वो एक शानदार कहानीकार हैं। उनका दिमाग बहुत तेज़ है। मैंने उनसे एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक स्टार से ज्यादा एक शख्स के तौर पर आकर्षक हैं।”
हाल ही में एक इंटरव्यू में भी उन्होंने शाहरुख के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे शाहरुख खान जवान की शूटिंग के दौरान उनकी तारीफ किया करते थे ? साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो शाहरुख से क्या-क्या सीखे हैं ?
शाहरुख से क्या सीखें विजय ?
विजय ने कहा था, “मैं हर किसी से कुछ न कुछ सीखता हूं। शाहरुख खान से जो मैं सीखा हूं, वो ये है कि उनका एनर्जी लेवल कभी नीचे नहीं जाता है। एक दिन शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन आप ये बात तब तक नहीं जान पाएंगे, जब तक वो आपको खुद न बता दें। उनके अंदर ये शानदार क्वालिटी है।”
विजय ने कहा कि शाहरुख ने मेरे बारे में कई चीज़ें बताईं, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। उनका कहना था कि वो इस बात से बेहद खुश हुए थे कि शाहरुख उनके परफॉर्मेंस के कई पहलुओं को नोटिस किया करते थे।