मंगलवार, 4 जून 2024

इंडिया गठबंधन 233, एनडीए 291 सीटों पर आगे

इंडिया गठबंधन 233, एनडीए 291 सीटों पर आगे 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग नतीजों और रुझानों में एनडीए 291 और इंडिया गठबंधन 233 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, यूपी की बात करें, तो समाजवादी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलती दिखीं। सपा 36, बीजेपी 33 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन आगे है। बीजेपी अपने दम पर बहुमत से दूर दिख रही है, वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इन नतीजों से उत्साहित है। नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एक साथ खड़े होकर लड़ेगी, ये सच साबित हुआ। मैं इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों और नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने संविधान को बचाने के लिए पहला कदम ले लिया है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का आदर किया और जहां भी गठबंधन रहा हम एक होकर लड़े। इंडिया गठबंधन ने देश को नया विजन दे दिया है। ये जीत इंडिया गठबंधन की जीत है। 

नरेंद्र मोदी सरकार क्या N फैक्टर पर रहेगी निर्भर ?

अभी तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। आंध्र प्रदेश में टीडीपी (जो कि 16 सीटों पर आगे चल रही है) और बिहार में जेडीयू (जो कि 13 सीटों पर आगे चल रही है) अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते अब N फैक्टर यानी नीतीश और नायडू सरकार बनाने में ये किंग मेकर की भूमिका में रह सकते हैं। इसी के बीच अब गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं।

झारखंड: 10 जून तक लगातार बारिश होगी

झारखंड: 10 जून तक लगातार बारिश होगी

इकबाल अंसारी 
रांची। झारखंड में आज यानी 5 जून से 10 जून तक लगातार बारिश होगी। इस दौरान कुछ जिलों में लू चलेगी। आंधी और वज्रपात होने की संभावना भी है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित  रांची मौसम केंद्र ने 4 जून, 2024 को दी।

तापमान में बढ़ोतरी होगी

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 ये 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

5 से 10 जून तक यहां बारिश

केंद्र के अनुसार 5 जून से 10 जून तक राज्‍य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा।

इन जिलों में चलेगी लू

5 से 8 जून तक गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा,  रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ में लू की स्थिति देखी जा सकती है।

5 जून को यहां आंधी

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी भागों में 5 जून तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवा चलने और वज्रपात की आशंका है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा।

9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायडू

9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायडू 

इकबाल अंसारी 
अमरावती। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। चुनाव की मतगणना के रुझानों से पता चलता है कि एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की वापसी तय है। पार्टी ने घोषणा की है कि नायडू 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस केवल 24 सीटों पर बढ़त के साथ बहुत पीछे है। बता दें कि राज्य में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए। एक और कार्यकाल की तलाश में वाईएसआरसीपी ने अकेले सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि टीडीपी ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। पवन कल्याण की अगुआई वाली जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने 21 सीटों पर और भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा। प्रमुख दावेदारों में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (वाईएसआरसीपी), टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जेएसपी के पवन कल्याण शामिल हैं।

25 लोकसभा सीटें

आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, 2019 में YSR कांग्रेस ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी। वहीं ​​टीडीपी सिर्फ़ 3 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां यहां एक भी सीट नहीं जीत पाईं थी। अबकी बार पोल ऑफ पोल्स में TDP-BJP गठबंधन के बहुमत पाने का अनुमान लगाया गया है। पोल ऑफ पोल्स में जहां एनडीए के 18 सीटे जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं, इंडिया गठबंधन को यहां शून्य सीट आने का अनुमान है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली YSR कांग्रेस के एक सीट जीतने का अनुमान है। 

शुरुआत से ही भाजपा आगे

आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा सीटों पर मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया गया है। शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में भाजपा आगे चल रही है। तेलंगाना में 17 संसदीय क्षेत्रों के लिए हुए चुनावों की मतगणना के दौरान मंगलवार को भाजपा तीन लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस खम्मम लोकसभा सीट पर आगे चल रही है। टीवी चैनलों की मानें तो भाजपा उम्मीदवार आदिलाबाद, करीमनगर और मलकाजगिरी में आगे चल रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-228, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जून 05, 2024

3. शक-1945, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 39 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 3 जून 2024

स्वास्थ्य: 'पुदीना पुलाव' बनाने की रेसिपी, जानिए

स्वास्थ्य: 'पुदीना पुलाव' बनाने की रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
दोपहर के समय ज्यादातर लोग चावल खाना पसंद करते हैं। चावल दाल, पुलाव और बिरयानी जैसे वन-पॉट मील से बेहतर कुछ लगता भी नहीं। वहीं, कभी चावल ज्यादा बन जाएं, तो उन्हें बाद के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। बचे हुए चावल से आप एक नई रेसपी ट्राइ कर सकते हैं, जो है पुदीने की चटनी वाला पुलाव। ये स्वाद में लाजवाब तो है ही, साथ ही बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।
चलिए, आज हम आपके लिए एक नई और उम्दा पुदीना पुलाव की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाकर आप मिनटों में अपना ऑफिस का लंच तैयार कर सकेंगे। यह स्वादिष्ट इतनी होगी कि आपके सहकर्मी भी इसे खाते ही आपकी तारीफ करेंगे।

सामग्री...

बासमती चावल 1 कप
पुदीने की पत्तियां 1 कप
धनिया पत्तियां 1 कटोरी
हरी मिर्च 2 (बारीक कटी)
 प्याज 1 (बारीक कटा)
अदरक 1 छोटा चम्मच (बारीक कटा)
लहसुन की 4 कलियां छिली हुईं
नींबू का रस एक छोटा चम्मच
नारियल 3 बड़े चम्मच (कद्दूकस किया)
3 छोटी इलायची
4 लौंग
1 दालचीनी का टुकड़ा
1 तेज पत्ता
नमक स्वादानुसार
तेल या घी।

विधि...

सबसे पहले चावल साफ करके धो लें। इन्हें 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद चावल को गैस पर रख कर मीडियम आंच पर ढककर उबाल लें। चावल उबलने के बाद गैस बंदकर छलनी से इसका पानी अलग कर दें। अब पुदीना, हरा धनिया, नींबू रस, अदरक, लहसुन, और नारियल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद गैस पर पैन में तेल या घी गर्म करें। इसमें तेज पत्ता, दालचीनी, लौंग और छोटी इलायची का तड़का लगाएं। फिर प्याज और हरी मिर्च डालें। प्याज को सुनहरा होने तक पकाएं।
अब इसमें पुदीने का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक और पकाएं। इसके बाद पैन में उबले चावल और नमक डालकर मिक्स करें। 2 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। तैयार हैं पुदीना पुलाव। 
ऊपर से पुदीना और हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके गर्मा-गर्म सर्व करें।

विश्व कप: आईसीसी ने 'प्राइज मनी' का ऐलान किया

विश्व कप: आईसीसी ने 'प्राइज मनी' का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का आगाम हो चुका है, तो वहीं, टूर्नामेंट के साथ प्राइज मनी का भी ऐलान हो चुका है। टी-20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया है। ICC ने 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 93.50 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड-तोड़ पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इस राशि में से विजेताओं को कम से कम 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इस बार विश्व कप विजेताओं को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिलेगी।
उपविजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। जबकि हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट को 787,500 डॉलर मिलेंगे। दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमें भी मालामाल होंगी। उन्हें 382,500 डॉलर मिलेंगे। नौवें और 12वें स्थान के बीच रहने वाली टीमों को प्रत्येक को 247,500 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को प्रत्येक को 225,000 डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक टीम को सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर प्रत्येक मैच जीतने पर अतिरिक्त 31,154 डॉलर मिलेंगे।

ये टीमें भी होंगी मालामाल...

इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 में खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सभी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 तक हर मैच को जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता को 20.36 करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपविजेता 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.55 करोड़ रुपये
सुपर 8 से बाहर होने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये
हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये
बाकी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये
सुपर 8 तक हर मैच को जीतने पर 25.9 लाख रुपये।

एग्जिट पोल को लूट का सबसे बड़ा माध्यम बताया

एग्जिट पोल को लूट का सबसे बड़ा माध्यम बताया

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़े इमरान मसूद ने एग्जिट पोल को शेयर बाजार के जरिए पैसे की लूट का सबसे बड़ा माध्यम बताया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल जारी करने वालों के खिलाफ रेड की कार्यवाही क्यों नहीं करती है ? सोमवार को गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े इमरान मसूद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 अब पूरी तरह से अंतिम दौर में पहुंच गया है। मंगलवार को देशभर में जिला मुख्यालयों पर मतगणना का काम आरंभ होगा, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी करते हुए पब्लिक के भीतर एक सनसनी पैदा करने की कोशिश की गई थी। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा है कि आज सुबह ही मैंने न्यूज देखी और देखते ही समझ में आ गया, जो पहले से अंदेशा था कि शेयर मार्किट एक दम तेजी के साथ ऊपर चढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगो का लाखो करोड़ों रुपया लूटने की तैयारी ही एग्जिट पोल है और कुछ नही। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम जांच कराई जाती है। सही मायने में प्रवर्तन निदेशालय कि यह जांच इन एग्जिट पोल वालों की करानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी करने वाली सर्वे एजेंसियों की इस बात को लेकर जांच करनी चाहिए कि इनके पास ऐसा कौन सा आधार है और कौन सा ऐसा पैमाना है, जिसके आधार पर यह लोग किसी भी दल की हार-जीत का आंकड़ा तैयार करते हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे एग्जिट पोल के अंदर किलियर आ रहा है कि मैं जीत रहा हूं। लेकिन मैं इसको सच नही मानता। क्योंकि मुझको पता है कि इनको जानकारी कैसे हो गई ? हम को 30 साल का राजनैतिक अनुभव हो गया, गांव गांव में काम करते है एग्जिट हम नही निकाल सकते, ये कैसे निकाल लेगे ? लेकिन टीवी पर ओपिनियन बनाने के लिए काम चल रहा है इससे परेशान होने की जरूरत नही है। इमरान मसूद ने विश्वास जताया है कि इंडिया गठबंधन जीतेगा और बहुत भारी बहुमत के साथ जीत रहा है।

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...