सोमवार, 3 जून 2024

3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया

3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ पौड़ी तथा चमोली जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे तक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गर्जन/आकाशीय बिजली चमकने के दौरान बिजली की वस्तुओं से दूर रहे उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है। आंधी तूफान के दौरान सभी मकानों में शरण ले, पेड़ो के नीचे शरण ना ले व अपने वाहन को सुरक्षित स्थानों में रखें। आज ऊखी मठ में 14, कनालीछीना 5.5, जखोली में 6 मिली मीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-227, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जून 04, 2024

3. शक-1945, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 43 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 2 जून 2024

'भारत' ने क्यूबा को 90 टन की खेप भेजी

'भारत' ने क्यूबा को 90 टन की खेप भेजी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर श्रेष्ठ वैश्विक मानवीय धर्म निभाते हुए कैरेबियाई देश क्यूबा को बड़ी सहायता भेजी है। भारत की ओर से रविवार को क्यूबा को मानवीय सहायता के तहत 90 टन दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भेजी गई। क्यूबा आवश्यक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों और दवाओं की कमी से जूझ रहा है। इससे क्यूबा के लोग बीमारियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा रहे हैं। भारत की ओर से भेजी गई ये मानवीय सहायता वहां के लोगों की जिंदगी बचाने में काफी मददगार साबित हो सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, "भारत सरकार क्यूबा गणराज्य की सरकार को मानवीय सहायता प्रदान कर रही है। भारत में निर्मित नौ सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) की लगभग 90 टन की एक खेप दो जून को मुंद्रा बंदरगाह से रवाना हुई।" इसमें कहा गया है, "इन एपीआई का उपयोग क्यूबा के दवा निर्माताओं द्वारा टैबलेट, कैप्सूल, सिरप और इंजेक्शन के रूप में आवश्यक एंटीबायोटिक्स का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा, जो पुरानी संक्रामक बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक हैं।

सीएम ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया

सीएम ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई। आत्मसमर्पण करने से पहले केजरीवाल ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई।’’ आप नेता ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘‘देश को बचाने’’ के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उच्चतम न्यायालय से 21 दिन की राहत मिली थी। ये 21 दिन अविस्मरणीय थे। मैंने एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए चुनाव प्रचार किया। आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, यह गौण है। देश प्रथम है।’’ केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल ‘‘फर्जी’’ हैं।

चुनाव में 'भाजपा' की प्रचंड जीत, हर्ष जताया

चुनाव में 'भाजपा' की प्रचंड जीत, हर्ष जताया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष जताया है। उन्होंने इस जीत को 'फिर एक बार मोदी सरकार' के संकल्प से जोड़ते हुए 4 जून को केंद्र में भी प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। 
अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत से 'फिर एक बार मोदी सरकार' का संकल्प पूरा हो गया है। पूर्व दिशा से आ रही इस अरुणिमा से 04 जून को पूरा देश आलोकित होगा। कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन का 04 जून को चारों खाने चित होना सुनिश्चित है।" उल्लेखनीय है कि रविवार को अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है। नतीजों में भाजपा को बंपर बहुमत मिला है और पार्टी ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और पार्टी राज्य में महज एक सीट ही जीत सकी।

डीसीपी के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन

डीसीपी के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में डीसीपी यमुनानगर के नेतृत्व में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गई और मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विवेचनाओं के त्वरित निराकरण के लिए आदेश दिए गए। 
बता दें कि रविवार को डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर यमुनानगर जोन के पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा यमुनानगर जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के गुणवात्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार सहित कई सहायक पुलिस आयुक्त व कई प्रभारी निरीक्षक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे

एक घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे 

पंकज कपूर 
देहरादून। श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से धाम में समिति द्वारा एक घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही बाबा केदार के भक्त अपने अराध्य के श्रृंगार दर्शन रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। केदारनाथ यात्रा में जून में आस्था का सैलाब फिर से उमड़ने की उम्मीद है।
जिसे देखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर ली है। श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से धाम में समिति द्वारा एक घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही बाबा केदार के भक्त अपने अराध्य के शृंगार दर्शन रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। 10 मई को शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस माह के 22 दिनों में रिकार्ड 5,88,790 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जबकि, वर्ष 2022 में मई के 31 दिनों में धाम में 5,54,671 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। वहीं, स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश और सरकार द्वारा ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद से आगामी सप्ताह से केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
बीकेटीसी ने केदारनाथ में दर्शन व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए योजना बनाई है। समिति एक दिन में 36 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। समिति के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से एक घंटे में 1800 से 2100 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। जून में धर्म दर्शन सुबह 4.30 बजे से शुरू कर दिए गए हैं, जो अपराह्न 3.30 बजे तक हो रहे हैं।इसके बाद आधे घंटे बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, जिसके तहत मंदिर को बंद किया जा रहा है।
गर्भगृह की साफ-सफाई के बाद शाम चार बजे से पुन: धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं, जो शाम सात बजे तक हो रहे हैं। सायंकालीन आरती के साथ बाबा केदार के शृंगार दर्शन शुरू होंगे, जो रात 12 बजे तक कराएं जा रहे हैं।
रात 12 से सुबह चार बजे तक भक्तों की पूजाएं संपादित की जा रही हैं। केदारनाथ में यात्रा के सफल संचालन के लिए बीकेटीसी के 80 कर्मचारी रोटेशन के हिसाब से आठ-आठ घंटे की ड्यूटी देते हुए बाबा के भक्तों को दर्शन कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जून में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद को ध्यान में रखते हुए भक्तों को एक दिन में अधिकाधिक दर्शन के लिए पूरी योजना बनाई गई है। सुबह 4.30 बजे से धर्म दर्शन शुरू कर दिए गए हैं और एक घंटे में 1800 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। भीड़ अधिक हुई तो यह संख्या बढ़ाई जाएगी। शृंगार दर्शन का समय रात 12 बजे तक होगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...