शुक्रवार, 31 मई 2024

'हिंदी पत्रकारिता' दिवस के महत्व पर चर्चा की

'हिंदी पत्रकारिता' दिवस के महत्व पर चर्चा की

पत्रकारों ने सत्य निष्पक्ष पत्रकारिता करने का लिया संकल्प

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकार

कौशाम्बी‌‌। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के महत्व पर चर्चा की, कि मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता की यात्रा 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा शुरू किए गए प्रथम हिन्दी समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” के प्रकाशन से प्रारम्भ हुई। यह दिन सत्य और साहस के साथ जनकल्याण के उद्देश्य से कार्य करने वाले हिंदी पत्रकारों के विशेष योगदान को समर्पित है। उदन्त मार्तण्ड का हिन्दी प्रकाशन भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। समाचार पत्र से भारत में पत्रकारिता के एक नए युग की शुरुआत हुई और बाद में समाज और संस्कृति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा। इससे पत्रकारिता के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ी और नागरिकों को सही जानकारी प्रदान करने में हिंदी समाचार-पत्रों का महत्व बढ़ा।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता में देश और समाज के मुद्दों, घटनाओं और समाचारों को देशभर के लोगों तक पहुंचाया जाता है और उन्हें अवगत कराने की कोशिश की जाती है‌। इस पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। भारत में प्रकाशित होने वाला पहला हिंदी भाषा का अखबार, उदंत मार्तंड (द राइजिंग सन), 30 मई 1826 को शुरू हुआ। इस दिन को "हिंदी पत्रकारिता दिवस" के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसने हिंदी भाषा में पत्रकारिता की शुरुआत को चिह्नित किया था। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता करने का संकल्प लिया वक्ताओं ने कहा कि सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता समाज को सही दिशा दे सकती है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता किसी चुनौती से काम नहीं है और सत्य निष्पक्ष खबर लिखने पर तमाम तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ता है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोग माफिया अपराधी कलम की आवाज दबाना चाहते हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरवानी, रामबदन भार्गव, सुशील केसरवानी, संतलाल मौर्य, सुबोध केसरवानी, गणेश साहू, राजू सक्सेना, राकेश केसरवानी, अजीत कुशवाहा, मदन केसरवानी, राजकुमार, विष्णु सोनी, रामबाबू केशरवानी, शम्सुल हसन खान, शकील अहमद, मनजीत कुमार यादव, रजनीश कुमार, नेता तिवारी, शशि भूषण सिंह, सोनू त्रिपाठी, सुशील कुमार उर्फ बबलू मिश्रा, अनिल कुमार, महेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र मौर्य, रितेश जायसवाल, एनडी तिवारी, पवन मिश्रा, धर्मेंद्र सोनकर, नथन पटेल, मोनू पांडेय, मुन्ना सिंह यादव, विजेंद्र केसरवानी, सदाब्रत पांडेय,  राकेश दिवाकर, मोहम्मद फैज, सियाराम सिंह, आर्यवीर उत्तम मिश्रा, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे और पत्रकारिता दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया।
सुबोध केशरवानी

संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया

संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया

पंकज कपूर 
देहरादून। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी के प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का अर्थ है उगता सूरज और सही मायनों में इस उगते सूरज ने नई राह दिखाने का कार्य किया। यह राह राजनीतिक और सामाजिक दोनों तरह से थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी जो भी माध्यम हैं, उनमें अब सामाजिक वाला हिस्सा नजर नहीं आता। ऐसे में हमें पुनः एक बार सामाजिक जागरूकता लाने की जरूरत है। आज कहीं न कहीं हम अपने मानवीय मूल्यों से भी दूर होते जा रहे हैं और यही वजह है कि व्यक्ति प्रिय होने के बजाए हम वस्तु प्रिय होते जा रहे हैं। पहले की तुलना में अब लोगों में धैर्य का अभाव भी तेजी से देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं। समाचार लिखते या कवर करते समय हमें संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, अनुपम द्विवेदी व संजीव कंडवाल ने भी पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपने विचार प्रमुखता से प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सूचना महानिदेशक सहित अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 30 मई 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-223, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, मई 31, 2024

3. शक-1945, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 43 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 27 मई 2024

'आईसीएफ' ने 1010 पदों के लिए भर्ती खोली

'आईसीएफ' ने 1010 पदों के लिए भर्ती खोली 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, इंडियन रेलवेज़ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 1010 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती खोल दी है। इसके लिए ICF ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। वहीं योग्य उम्मीदवार ICF चेन्नई के रिक्रूटमेंट पोर्टल pb.icf.gov.in पर जाकर इसके लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2024 है।

जानें, इसकी पूरी डिटेल

दरअसल ICF ने दो कैटेगरी में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली हैं: फ्रेशर्स और एक्स आईटीआई। जिसमें फ्रेशर्स की बात करें तो इसमें 330 वैकेंसी हैं, जिनमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके अलावा, 12वीं में साइंस/मैथ्स विषय पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
वहीं, आईटीआई कैटेगरी की बात की जाए तो इसमें कुल 680 वैकेंसी निकली गई हैं, जिनमें एलिजिबिलिटी देखि जाए तो कैंडिडेट्स को हाईस्कूल 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

NTPC रिक्रूटमेंट 2024

आवेदन की प्रक्रिया
जानकारी दे दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICF के आधिकारिक पोर्टल pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2024 है, इसलिए समय रहते अपना आवेदन जरूर जमा करें। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यताओं, अनुभव और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

स्टाइपेंड की जानकारी

वहीं, आपको बता दें कि ICF द्वारा चुने गए अप्रेंटिस को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा। फ्रेशर्स- स्कूल पास आउट (10वीं क्लास) के लिए 6000 रुपये प्रति माह, फ्रेशर्स- स्कूल पास आउट (12वीं क्लास) के लिए 7000 रुपये प्रति माह, और एक्स आईटीआई- नेशनल या स्टेट सर्टिफिकेट होल्डर के लिए 7000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

मारपीट केस, विभव की जमानत याचिका खारिज की

मारपीट केस, विभव की जमानत याचिका खारिज की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामलें में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन एडिशनल सेशन जज सुशील अनुज त्यागी ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया। विभव कुमार पर 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार किया था और कोर्ट के एक आदेश बाद उन्हें 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वह 28 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा ? 

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे बुरी तरह मारा गया है, मैंने शिकायत की। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला है कि मैं बीजेपी की एजेंट हूं। जिनके घर में मुझे मारा गया, वो आरोपी को लेकर कभी लखनऊ तो कभी कहीं और लेकर जा रहे हैं। इनके पास बहुत बड़ी मशीनरी है। ट्रोल्स की मशीनरी है। इन्होने पूरी मशीनरी मेरे पीछे झोंक दी है। मालीवाल ने कहा कि ये मामूली पीए नहीं है, इसे जो फैसिलिटीज मिलती है, वो मंत्रियों को भी नहीं मिलती। इनके पास ट्रोल्स की बड़ी मशीनरी है। पार्टी के सभी नेताओं को मेरा साथ नहीं देने की चेतावनी दी गई है। ताकि मैं अपनी शिकायत वापस ले सकूं। मैं और मेरा परिवार ट्रॉमा में जी रहे हैं। ये आदमी सामान्य नही है। अगर बाहर विभव आता है, तो मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।

कोर्ट में रो पड़ीं स्वाति मालीवाल

विभव के वकील अपने मुवक्किल के बचाव में कोर्ट के समक्ष दलील पेश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कौरवों और द्रौपदी का भी जिक्र किया। इस बीच स्वाति मालीवाल कोर्ट के समक्ष ही रो पड़ीं।

कौशाम्बी: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

कौशाम्बी: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

हिनौता गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के हिनौता गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ से युवाओ का शारीरिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए, और युवाओ का उत्साह बढाने का काम करना चाहिए। जिससे जिले के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतों में भी युवा कौशाम्बी का नाम रौशन कर सके। इस दौरान १५ ओवर का मैच आयोजित किया गया। जिसमें सोनू यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया, और जम कर लोगों से वाह वाही लूटी, न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा सोनू यादव को पांच सौं रूपया का पुरस्कार दिया गया, और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वालों को ५१ सौ रूपया की सहायता राशि दिया।
हिनौता गांव में हिनौती प्रिमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी व विश्ष्टि अतिथि के रूप में न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल  रहे। इस दौरान मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से सभी अतिथियों ने परिचय करते हुए उनका उत्साह वर्धन किए। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली टीम ने यह सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ से युवाओ का शारीरिक विकास होता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज ये युवा गांव की प्रतियोगिताओ में भाग ले रहे है, आगे यह युवा जिले व मण्डल के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतों की क्रिकेट प्रतियोगिताओ में भी भाग लेगे। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ के आयोजन से युवाओ का उत्साह वर्धन हो रहा है। क्रिकेट खेल एक ऐसा खेल है, जिसमें आगे बढने के लिए खिलाडियों को बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पडेगी। क्यों कि वह जिस प्रकार से गांव में आयोजित खेलों में मेहनत करते है, गैर जनपदों व प्रांतों में खेलने के लिए उनको तमाम सुविधाएं भी मिलेगी। इस लिए वह मेहनत करते जाय, और आगे बढते रहे। उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली टीम की वह हर सम्भव मद्दत करेगे। इस १५ ओवर का क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें सोनू यादव ने छक्का चौवा की बौछार कर दिया। सोनू यादव का यह खेल देख कर लोगों ने जम कर सराहना किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने क्रिकेट का आयोजन करने वाले राजेश कुमार ग्राम को ५१ सौं रूपया की सहयता राशि दिए। इस मौके पर विजय तिवारी, अंशुल केसरवानी सभासद निरंजन चौधरी आर्यवीर सभासद् सुनील कुमार उर्फ गुड्डू अतुल त्रिपाठी पंकज यादव राहुल सोनकर गोकुल प्रसाद ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
अनिल कुमार

आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे 'सीएम' योगी

आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे 'सीएम' योगी 

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। मिर्जापुर संसदीय सीट से अपना दल-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा, छानबे ब्लाक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर 12.50 बजे जनसभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद वह दोपहर 12.55 बजे कार से जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां वह एक से दोपहर डेढ़ बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वाराणसी के लिए यहां से दोपहर 2.10 बजे रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार दोपहर एक बजे कालेज के खोल मैदान में प्रस्तावित सभा स्थत का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभास्थल के पास ही हेलीपैड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सुनील दत्त ने बताया कि शाम तक हेलीपैड निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उधर, वन विभाग की टीम आसपास के पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्तों की खोजबीन में जुटी हुई है। वन दरोगा अनुपम पांडेय ने बताया कि हेलीकाप्टर उतरने के दौरान हवा के झोंकों से उड़कर कहीं मधुमक्खियाँ भीड़ पर हमला न कर दें। इसी आशंका को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। समय रहते छत्तों को हटा दिया जाएगा। भाजपा व अपना दल के कार्यकर्ता मंच व टेंट पंडाल लगवाने में जुटे हुए हैं।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...