रविवार, 26 मई 2024

दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर, जवाब मांगा

दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर, जवाब मांगा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कुमार पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है।
कोर्ट ने उनकी याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी। कोर्ट ने शुक्रवार को कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पांच दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर कुमार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
13 मई को स्वाति मालीवाल पर हमले के सिलसिले में विभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कुमार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने कुमार को सीएम आवास भी ले गई थी। विभव कुमार को मुंबई में तीन जगहों पर ले जाया गया। कुमार ने एक जगह पर अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था, जिसका खुलासा तकनीकी जांच के बाद हुआ।
पुलिस के अनुसार, कुमार ने 17 मई को फोन में खराबी का हवाला देते हुए उसे फॉर्मेट कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर कथित तौर पर हमले के आरोप में कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 308, 341, 354 (बी), 506 और 509 के तहत आरोप शामिल हैं।

एसएसपी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया

एसएसपी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया

पंकज कपूर 
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने रानीपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी के कोतवाली पहुँचने पर अधिनस्त पुलिस कर्मचारियों ने सेरिमोनियल गार्द से पुलिस कप्तान को सलामी देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोतवाली की सफाई व्यवस्था, मैन्टिनेंस व राजकीय अभिलेखों की जाँच की। इसके बाद विवेचनाओं व प्रार्थना पत्र के साथ ही कोतवाली में पड़े मुकदमों से संबंधित मामलों का भी निस्तारण करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए।
कप्तान ने महिला हेल्प डेस्क के कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस एप के प्रचार-प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया। कोतवाली के कर्मचारी बैरक, भोजनालय एवं शस्त्रागार में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर खुश होते हुए सभी स्थानों पर कुड़ेदान रखने एवं डेंगू की रोकधाम के लिए कीटनाशक के छिड़काव केे लिए निर्देश भी जारी किए। अंत में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को मैन पावर के सही तरीके से उपयोग करने और कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसएसपी के साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला, एएसपी व सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा आदि मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-218, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मई 26, 2024

3. शक-1945, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 39 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 24 मई 2024

एक्ट्रेस रुबीना का एक्स अकाउंट हैक हुआ

एक्ट्रेस रुबीना का एक्स अकाउंट हैक हुआ 

कविता गर्ग 
मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। हैकर्स ने रुबीना दिलैक के एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो के साथ-साथ यूजरनेम भी बदल दिया है। रुबीना ने अपने एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है! प्लीज एंगेज ना करें और प्लीज ‘रिपोर्ट इट एज हैक’ करें।
वहीं, रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, यह आपको इंफॉर्म करने के लिए है कि रुबीना का X अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज हैकर को रिप्लाई ना करें, एंगेज और रिएक्ट ना करें। रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। 
रुबीना टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने शो ‘छोटी बहू’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ और ‘पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद’ सहित जैसे कई सुपरहिट शो में अभिनय किया। रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रह चुकी हैं। रुबीना को आखिरी बार पंजाबी ड्रामा फिल्म ‘चल भज्ज चलिये’ में देखा गया था। रुबीना हाल ही में दो प्यारी-सी जुड़वा बेटियां की मां बनीं हैं।

हल्द्वानी: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक ली

हल्द्वानी: डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक ली

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में प्रस्तावित 13 चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर डीएम वंदना ने वन निगम, लोनिवि, राजस्व और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कैंप हल्द्वानी में बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने चौराहों के चौड़ीकरण में यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए एसडीएम हल्द्वानी और सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी नामित होने से विभिन्न विभागों के बीच समन्वय रहेगा और मौके पर होने वाली समस्याओं का आसानी से निस्तारण होगा।
इसके साथ ही विभिन्न चौराहों के चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ो के संबंध में डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वन विभाग को पूर्व में भी जिन पेड़ो को ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। उन्हें ट्रांसप्लांट किया जाने की संभावना पर कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, वन विभाग के समन्वय से इसके लिए पेड़ों के ट्रांसप्लांट/रिलॉकेशन कार्य हेतु विशेषज्ञ को बुलाकर पेड़ो का चिन्हीकरण किया जाए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जहां तक संभव को पेड़ो को ट्रांसप्लांट/रिलॉकेटिड किया जाए। रिलॉकेशन संभव न होने पर ही पेड़ों का कटान किया जाए। विद्युत विभाग के ईई को चौराहों के चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ो के कटान हेतु वन निगम के साथ समन्वय हेतु एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा जिससे काम में आसानी बनी रहे।
डीएम ने लोनिवि को निर्देशित किया है कि तीनपानी से नरीमन चौराहे तक हर हाल में ब्लैक टॉप दोनो साइड 10 मीटर होना चाहिए। इसके अतिरिक्त दोनों छोर में जो जगह बचती है, वहां नाली, पार्किंग आदि की सुविधाएं विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है विद्युत विभाग सड़क के ब्लैक टॉप के बाद लगती जगह पर पोल शिफ्ट कर देता है, जिससे लोग बची हुई जगह में अतिक्रमण कर देते है। इससे बेहतर रहेगा कि विद्युत विभाग हर हाल में अपने पालों को नाली और पार्किंग स्पेस के बाद बची हुई जगह में शिफ्ट करे जिससे भविष्य में होने वाले अतिक्रमण से बचा जा सके। इसके साथ हो जितने भी धार्मिक स्थल है, उन्हें शिफ्टिंग या ध्वस्तीकरण कार्यवाही के लिए वार्ता करके भूमि के स्वामित्व की स्थिति के अनुसार कार्य किया जाए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एस डी एम हल्द्वानी परितोष वर्मा, ईई लोनिवि अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मेधा को मानहानि के मामलें में दोषी ठहराया

मेधा को मानहानि के मामलें में दोषी ठहराया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने 'नर्मदा बचाओ' आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को एक मानहानि के मामलें में दोषी ठहराया है। यह मामला दिल्ली के मौजूदा उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना से जुड़ा हुआ है। दरअसल वी. के. सक्सेना ने ही मेधा पाटकर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर को आपराधिक मानहानि का दोषी पाया है। इसके लिए मेधा पाटकर को सजा के रूप में दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों मिल सकते हैं।
बता दें, साल 2000 में मेधा पाटकर ने वीके सक्सेना के खिलाफ उनके और नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) के खिलाफ विज्ञापन छापने के आरोप में केस दर्ज किया था। तब से ही दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी। उस समय वीके सक्सेना अहमदाबाद स्थित एनजीओ नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज के प्रमुख थे। इसके बाद वीके सक्सेना ने भी साल 2001 में उनके खिलाफ अपमानजनक प्रेस नोट जारी करने के आरोप में मानहानि का मामला दर्ज किया था। यह प्रेस नोट 25 नवंबर 2000 को जारी किया गया था।
पाटकर ने कहा था, ”हवाला लेनदेन से आहत वीके सक्सेना खुद मालेगांव आए, एनबीए की प्रशंसा की और 40 हजार रुपये का चेक दिया। लोक समिति ने भोलेपन में तुरंत रसीद और पत्र भेज दिया, जो ईमानदारी और अच्छे रिकॉर्ड रखने को दर्शाता है। लेकिन चेक भुनाया नहीं जा सका और बाउंस हो गया। पूछताछ करने पर, बैंक ने बताया कि ऐसा कोई अकाउंट मौजूद ही नहीं है। मेधा पाटकर ने अपने इस प्रेस नोट में कहा था, वीके सक्सेना देशभक्त नहीं कायर थे।
फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पाटकर ने जो भी किया, वो जानबूझकर और वीके सक्सेना की छवि खराब करने के मकसद से किया। इससे उनकी प्रतिष्ठा और साख को काफी नुकसान पहुंचा है। कोर्ट ने कहा, सक्सेना को देशभक्त नहीं कायर कहना और हवाला लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाने वाले मेधा पाटकर के बयान न केवल मानहानिकारक थे, बल्कि नकारात्मक धारणाओं को भड़काने के लिए भी तैयार किए गए थे। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा, शिकायतकर्ता को ‘देश भक्त नहीं कायर’ कहना उनके व्यक्तिगत चरित्र और राष्ट्र के प्रति वफादारी पर सीधा हमला था। कोर्ट ने कहा, सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसे आरोप काफी गंभीर हैं खास तौर पर वहां जहां देशभक्ति को अत्यधिक महत्व दिया जाता है, और किसी के साहस और राष्ट्रीय निष्ठा पर सवाल उठाने से उनकी सार्वजनिक छवि और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

मुंबई: 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ 'सेंसेक्स'

मुंबई: 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग 
मुंबई। ग्लोबल बाजार में मिले कमजोर संकेत के बाद घरेलु बाजार सपाट बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 7.65 अंक यानी (0.010%) की गिरावट के साथ 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 10.55 अंक यानी (0.046%) टूटकर 22,957.10 अंकों पर बंद हुआ है। फ्लैट बंद होने से पहले शेयर बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
इसमें रही बढ़त और गिरावट
आज के कारोबार में सेंसेक्स में एचडीएफ़सी बैंक का शेयर शुक्रवार को सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, इनफ़ोसिस, जेएडल्यू स्टील, विप्रो समेत 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...