शुक्रवार, 24 मई 2024

चुनाव प्रचार खत्म, जिले की सीमाएं सील की

चुनाव प्रचार खत्म, जिले की सीमाएं सील की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। छठें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम छह बजे खत्म होने के साथ ही बृहस्पतिवार से जिले की सीमाएं सील कर दी गईं। जनपद में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर शाम को ही पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डॉमिनेशन(फ्लैग मार्च) की कार्रवाई के साथ ही चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी कराई गई। जनपद में कुल 71 स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, जो अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमा पर स्थित हैं।
जिन 71 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, वहां पुलिस की विशेष टीमें तैनात हैं। इनमें अंतरराज्यीय व अंतरजनपीय संग जनपद के भीतर बनने वाले चेक पोस्ट भी शामिल हैं। चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्याें, जनपदों से अवांछनीय लोगों का प्रवेश व गतिविधियां रोकने के लिए निर्देश पुलिस बलों को दिए गए हैं। प्रयागराज कुल छह जनपदों, जबकि एक राज्य से सटा हुआ है।
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और मिर्जापुर जनपद की सीमा प्रयागराज से मिलती है। वहीं, जनपद के दक्षिणी दिशा की सीमा मध्य प्रदेश से सटी हुई है। मतदान के दौरान सीमा पार से अवांछित तत्वों के प्रवेश व गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ही नाकेबंदी कराई गई है।
मप्र सीमा पर काेरांव, शंकरगढ़ व खीरी थाना क्षेत्र में कुल 13 स्थानों पर चेकपोस्ट पर सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, पूरामुफ्ती, एयरपोर्ट, मऊआइमा, फूलपुर, हंडिया और मेजा थाना क्षेत्र में 15 अंतरजनपदीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं। वहां अगले दो दिनों तक लगातार 24 घंटे निगरानी बरती जाएगी। इसके अलावा जनपद में भी संवेदनशील स्थानाें पर कुल 43 चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग शुरू करा दी गई है।
अंतरराज्यीय व अंतरजनपदीय सीमा पर चेकिंग के साथ ही जनपदभर में दौड़ रहे कुल 108 उड़नदस्ते भी हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन शिफ्टों में कुल तीन-तीन फ्लाइंग सर्विलांस व स्टेटिक सर्विलांस टीमें लगातार भ्रमणशील की गई हैं। स्टेटिक टीमों को जनपद के भीतर भ्रमणशील रहकर चुनाव के दौरान अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए जबकि, फ्लाइंग सर्विलांस टीमें को किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-217, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मई 25, 2024

3. शक-1945, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 37 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया: सीएम

वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया: सीएम 

पंकज कपूर 
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लमगड़ा क्षेत्र में वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल आग से काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब वनाग्नि नियंत्रण में है। 
उन्होंने कहा कि इस वर्ष में वानाग्नि से बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन स्थानीय लोगों एवं वन महकमे के प्रयासों से हालत काबू में है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वनाग्नि जैसी स्थितियों से निपटने तथा ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए फायर लाइन बनाए जाने पर कार्य किया जा रहा है तथा पूरे साल का प्लान तैयार किया जा रहा है। 
वनाग्नि की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कल्याणिका डोल आश्रम के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया

मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने विंध्याचल मंडल के मड़िहान तहसील के समीप चुनावी जनसभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या और मंडल के तीनों जिलों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस, भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि देश में गरीब परिवारों को फ्री में थोड़ा सा राशन दिया जा रहा है, इससे उनका कोई भला होने वाला नहीं है। जब चुनाव आता है तो मुफ्त राशन की आड़ में भाजपा, आरएसएस लोगों को गुमराह कर वोट लेने का प्रयास कर रही है। यह राशन पार्टियां अपने जेब से नहीं देतीं बल्कि जनता जो टेक्स देती है, उससे यह राशन आता है।
उन्होंने कहा कि जनता को किसी बहकावे में नहीं आना है। गरीबी, बेरोजगारी राशन से नहीं बल्कि हर हाथ में काम देने से दूर होगी और यह कार्य बसपा करेगी। आगे कहा कि इस बार कांग्रेस की तरह ही भाजपा सत्ता में आने वाली नहीं है। कहा कि अगर वे वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं करते हैं। पुरानी, नई नाटकबाजी, गुंडेबाजी, गारंटी काम में आने वाली नहीं है।
जनता समझ गई है कि देश देश के गरीब, बेरोजगार लोगों को अच्छे दिन दिखाने के जो हवा-हवाई वादे किए गए, उससे संबंधित एक चौथाई काम भी नहीं किए गए। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का ज्यादा समय बड़े पूंजीपतियों, धनाढ्यों को मालामाल बनाने में लग गया और वे उन्हीं के आर्थिक सहयोग से कार्य कर रही हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बॉन्ड से पैसा लेने का खुलासा हुआ। कांग्रेस और बीजेपी व सहयोगी पार्टियों ने धन्नासेठों से पार्टी चलाने व चुनाव लड़ाने के लिए अरबों खरबों रुपये लिए।
इस रिपोर्ट ने यह भी सिद्ध कर दिया कि बसपा ने एक भी रुपया बॉन्ड के माध्यम से नहीं लिया। कांग्रेस की तरह ही भाजपा भी ज्यादातर जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान इस सरकार में काफी परेशान है। चार बार बसपा की सरकार यूपी में रही तब किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। किसानों को खेती के लिए सस्ते साधन उपलब्ध कराए और फसल का उचित दाम दिया। मिर्जापुर मंडल पिछड़ा हुआ था। इस क्षेत्र में काम किया। सोनभद्र का इलाका पिछड़ा था। आदिवासी की हालत खराब थी। विकास का कार्य किया, गांवों को सड़कों से जोड़ा। रोजी रोटी का साधन उपलब्ध कराया।
सपा सरकार ने भी प्रदेश में यह व्यवस्था खत्म कर दी। प्राइवेट सेक्टर से ज्यादातर सरकारी कार्य कराए जा रहे हैं। आरक्षण का बहुत कम लाभ मिल रहा है। आगे कहा कि केंद्र में ऐसी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना है। इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस साम, दाम, दंड, भेद अनेकों हथकंडों को इस्तेमाल करके सत्ता में आने में लगी हैं। हमें सावधान रहना है। कहा कि विरोधी पार्टियों के जारी हुए हवा-हवाई घोषणापत्रों के प्रलोभन में नहीं आना है। चुनाव खत्म होने के बाद ये पार्टियां वादे भूल जाती हैं। बसपा चुनाव में घोषणा-पत्र जारी नहीं करती है। हमारा काम करने में विश्वास है। केंद्र में हमें मौका मिलता है तो हम काम करके दिखाएंगे।

मंडल तीनों जिलों के प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर कहा कि इस बार परिणाम बदलने वाला है। मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही से बीएसपी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट का समर्थन मांगते हुए मायावती ने कहा कि हमने विरोधियों से गठबंधन नहीं किया। बीएसपी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। बीएसपी का कोई चुनावी घोषणा पत्र नहीं है। कहा कि बीएसपी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय... की सरकार रही है। समाजवादियों ने भी जनता को छलने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का हेलीकॉप्टर गुरुवार की दोपहर दो बजे ग्राउंड में पहुंचा। बीस मिनट तक सभा को संबोधित करने के बाद लगभग दो बजकर चालीस मिनट पर वे दूसरी सभा के लिए रवाना हो गईं। इस अवसर पर मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष तिवारी, सोनभद्र से धनेश्वर गौतम तथा भदोही से हरिशंकर चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक्टर शाहरूख की सेहत में सुधार, मुंबई पहुंचे

एक्टर शाहरूख की सेहत में सुधार, मुंबई पहुंचे

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है। किंग खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर को डीहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में एडमिट कराया गया था। शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है। डिस्चार्ज के बाद शाहरुख मुंबई पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपडेट दिया था। किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है। पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया। शाहरुख खान के फैंस को उस समय सदमा लग गया था जब खबर आई कि वो अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। शाहरुख 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और हैदराबाद सरराइजर्स (HR) के बीच हो रहा मैच देख रहे थे। शाहरुख इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दो दिन से अहमदाबाद में ही रहे। एक्टर ने KKR की जीत को खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट भी किया। फुल जोश में वो मैदान में भी उतरे, लेकिन गर्मी की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए‌। शाहरुख स्टेडियम से तो ठीक ठाक निकले लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद शाहरुख को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहरुख 24 घंटे अस्पताल में एडमिट रहे। अब उनकी सेहत ठीक बताई जा रही हैं। शाहरुख के साथ पत्नी गौरी खान और बिजनेस पार्टनर एक्ट्रेस जूही चावला भी मौजूद रहीं। बीते दिन जूही ने शाहरुख का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी हालत बेहतर है। फैंस चिंता ना करें। सभी की दुआओं का शुक्रिया।

व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद में कुछ दिनों पहले हुई मुजफ्फरनगर निवासी सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित व्यापारी से लूट किया हुआ आभूषण व नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा हाइवे मार्ग पर बुटराडा बस स्टैंड का है। जहां पर सर्राफा व्यापारी रविंद्र निवासी गौशाला नदी रोड थाना कोतवाली मुज़फ़्फ़र नगर निवासी से 16 मई को शामली से मुजफ्फरनगर जाते हुए बुटराड़ा बस स्टैंड के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी से सोने चांदी के आभूषण व नगदी की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपों में मटरू निवासी हड़ौली माजरा थाना भोरा कला ,शादाब निवासी किनोनी बरवाला थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वहीं शाकिर निवासी ग्राम शेरपुर लुहारा थाना छपरौली बागपत का रहने वाला है। जबकि असलम निवासी हिरणवाड़ा थाना बाबरी का ही रहने वाला है। वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि असलम ने अपनी और अपनी बहन की शादी के लिए पीड़ित व्यापारी रविंद्र से कुछ ज्वेलरी खरीदी थी।जिसको लेकर उसने उसकी फिर कुछ समय के लिए रेकी की और 16 मई को अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता है।
पुलिस ने इस मामले में लूटा हुआ सोना चांदी और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने जहां चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी अन्य जो फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है।

थाना पुलिस ने फोर्स के साथ पैदल गस्त किया

थाना पुलिस ने फोर्स के साथ पैदल गस्त किया

जिले की सम्पूर्ण थाना पुलिस ने किया पैदल गस्त

गस्त के दौरान संदिग्धों की तलाश में निकली पुलिस

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले की समस्त थाना पुलिस ने गुरुवार को अपने-अपने क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजार कस्बा नगर भीड़-भाड़ इलाके में पैदल गस्त किया। अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी जनपद में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के समस्त थाना पुलिस बल द्वारा भीड़-भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर अपराधियों मनचलों पर पैनी नजर रखी गई तथा पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया इस दौरान थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गयी और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उन्हें कड़े निर्देश दिए।
सुबोध केसरवानी

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वि...