मुंबई: 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ 'सेंसेक्स'
कविता गर्ग
मुंबई। ग्लोबल बाजार में मिले कमजोर संकेत के बाद घरेलु बाजार सपाट बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 7.65 अंक यानी (0.010%) की गिरावट के साथ 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 10.55 अंक यानी (0.046%) टूटकर 22,957.10 अंकों पर बंद हुआ है। फ्लैट बंद होने से पहले शेयर बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
इसमें रही बढ़त और गिरावट
आज के कारोबार में सेंसेक्स में एचडीएफ़सी बैंक का शेयर शुक्रवार को सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, इनफ़ोसिस, जेएडल्यू स्टील, विप्रो समेत 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।