एडीएम ने 'बाढ़ आपदा' को लेकर बैठक ली
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद में बाढ़ आपदा को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अलर्ट मोड़ पर है। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सभागार में एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने बाढ़ आपदा को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक ली है। बाढ़ आपदा को लेकर जिले के डीपीआरओ, डीएसओ, आरटीओ, फायर बिग्रेड सहित सभी एसडीएम व तहसीलदार, ईओ के साथ बैठक ली गई है। एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने बाढ़ आपदा से निपटने को समस्त पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।