मंगलवार, 21 मई 2024

पुलिस व्यवस्था समाप्त, याचिका पर सुनवाई की

पुलिस व्यवस्था समाप्त, याचिका पर सुनवाई की

पंकज कपूर 
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने एक साल के भीतर पूरे प्रदेश में रेगुलर पुलिस की व्यवस्था करके उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।
मंगलवार को सुनवाई पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार ने कई क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस की व्यवस्था कर दी है और अन्य क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने भी नवीन चन्द्र बनाम राज्य सरकार केस में इस व्यवस्था को समाप्त करने की आवश्यकता समझी गयी थी। जिसमें कहा गया कि राजस्व पुलिस को सिविल पुलिस की भांति ट्रेनिंग नहीं दी जाती, यही नहीं राजस्व पुलिस के पास आधुनिक साधन, कम्प्यूटर, डीएनए और रक्त परीक्षण, फोरेंसिक जांच,फिंगर प्रिंट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है। इन सुविधाओं के अभाव में अपराध की समीक्षा करने में परेशानियां होती हैं।
कोर्ट ने यह भी कहा था कि राज्य में एक समान कानून व्यवस्था हो, जो नागरिकों को मिलनी चाहिए। उच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में सरकार को साल 2018 में कई दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन उस आदेश का पालन सरकार ने नहीं किया। जनहित याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि पूर्व में दिए आदेश का अनुपालन करवाया जाए। इस मामले में समाधान 256 कृष्णा विहार लाइन न। एक जाखन देहरादून वालों ने जनहित याचिका दायर की है।

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार 

कविता गर्ग 
मुंबई। मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। वैश्विक बाजारों से संकेत अच्छे मिले। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। दिन के कारोबार के दौरान BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। 1 बजे तक के सेशन के बाद बाजार ने बढ़त गवां दी और मुनाफावसूली शुरू हो गई।
आज के ट्रेडिंग सेशन में BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 52.62 अंक गिरकर (0.071%) के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 27.05 अंक यानी (0.12%) की बढ़त के साथ 22,529.05 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर हरे निशान में रहे।
इस तरह से छुट्टी के बाद बाजार में BSE कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को बढ़कर 414.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार 18 मई को 412.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं अभिनेत्री

दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद ऐसे खबरे आ रही है कि राखी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं तथा उसकी सर्जरी की तैयारी चल रही है।
बता दे कि पिछले दिनों राखी ने स्वयं अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए खुलासा किया था कि उनके पेट में 10 सेंटीमीटर ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी की जाएगी। कई टेस्ट हो चुके हैं तथा कई बाकी हैं। इसी बीच अब अस्पताल से राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जो अस्पताल का है।
इस वीडियो में राखी अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटी दिखाई दे रही हैं। वो दर्द से निरंतर चीखती और रोती नजर आ रही हैं। वो बार-बार एक ही बात तो रही हैं कि बहुत दर्द हो रहा है। इस के चलते राखी को दर्द से तड़पता देखा जा सकता है। उनकी ऐसी हालत देखकर प्रशंसक बहुत चिंता में हैं। इस वीडियो को एक फैन पेज पर साझा किया है। 
हाल ही में राखी सावंत ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी, मैं हेल्थ प्राब्लम से गुजर रही हूं। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है तथा शनिवार को इसकी सर्जरी होगी। मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक बात नहीं कर पा रही हूं, किन्तु रितेश आप सभी का ध्यान रखेंगे।
मेरी स्थिति के बारे में वो आप सभी को अपडेट करेंगे। मैं ट्यूमर दिखाऊंगा, एक बार सर्जरी हो जाने के बाद। मुझे एडमिट होना पड़ा क्योंकि सर्जरी से पहले मेरी बीपी और अन्य जांचें होनी थी। पूरा बात नहीं पता क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक एक्टर हूं। वहीं, कई लोगों को अभी भी लग रहा है कि राखी नाटक कर रही हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-214, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मई 22, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 20 मई 2024

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है। परिणाम 4 जून को आएगा। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बहुमत मिलने की बात कही गई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जो लोग गाय की हत्या में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें उल्टा दंड दिया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि न तो तस्करी होने दी जाएगी और न ही कत्लेआम करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सीधा किया जाएगा।

जो कोई भी दंगा करेगा, उसे उल्टा टांग दिया जाएगा

जो कोई भी दंगा करेगा, उसे उल्टा टांग दिया जाएगा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब दंगें समाप्त हो गए हैं। क्योंकि मैंने सभी को कह दिया है कि जो कोई भी दंगा करेगा, उसे उल्टा टांग दिया जाएगा। अब तो उत्तर प्रदेश में लोगों ने सड़कों पर नमाज भी पढ़नी बंद कर दी है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंडीगढ में आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब हमारे उत्तर प्रदेश में सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाती है, लोगों ने सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद करते हुए मस्जिदों की मीनारों से माइक भी उतार लिए है। मुस्लिमों का कहना है कि हम भी शांति से रहना चाहते, क्योंकि उत्तर प्रदेश अब शांति और सौहार्द की भूमि बन गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगे होना गुजरे जमाने की बात हो गई है। क्योंकि मैंने सभी को कह दिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में कहीं भी दंगा किया तो उल्टा लटका दिया जाएगा।

दावा: सीएम पर कभी भी हमला किया जा सकता है

दावा: सीएम पर कभी भी हमला किया जा सकता है 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने की कोशिशों में लगी भारतीय जनता पार्टी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इसके लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका जताई गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि अंकित गोयल नाम के एक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की धमकी लिखी है। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मेट्रो स्टेशन पर अंकित गोयल की ओर से लिखी गई भाषा की इबारत वही है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर केवल भारतीय जनता पार्टी द्वारा तकरीबन रोजाना किया जाता है।  सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जब से सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के भीतर से बाहर आए हैं, उसी समय से लगातार यह प्रयास हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाये जायें। गृहमंत्री द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि विरोधी इतनी बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं कि वह अब अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने की तैयार है। मैं तो यहां तक कहना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल पर ऐसा हमला करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...