सोमवार, 20 मई 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-213, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मई 21, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 37 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 19 मई 2024

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

पंकज कपूर 
देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरकार, जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन ने जमीनी हालात को देखते हुए प्रतिदिन श्रद्धालुओं के पहुंचने की सीमा तय की है। कपाट खुलने के बाद प्रतिदिन 3500 श्रद्धालु ही हेमकुंड साहिब जा सकेंगे। इस बाबत गुरुद्वारा प्रबंधन ने बताया कि  हेमकुंड साहिब में अभी भी काफी बर्फ है। बर्फ पिघलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या पर फिर से विचार किया जाएगा। बता दें कि 22 मई को पंज पयारों की अगुवाई में राज्यपाल एवं संत समाज द्वारा ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा का आजाग किया जाएगा। दो दिन पहले जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब का पैदल निरीक्षण किया था। जिसके बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या तय की है।

₹78 लाख की स्मैक सहित महिला को अरेस्ट किया

₹78 लाख की स्मैक सहित महिला को अरेस्ट किया 

पंकज कपूर 
देहरादून। 78 लाख रूपये की स्मैक सहित बरेली की एक महिला तस्कर को एसटीएफ ने दून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला तस्कर का कहना है कि उत्तराखण्ड में नशे की बड़ी खपत के चलते उसने पिछले दो तीन सालों से दून में ही अपना ठिकाना बना लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा एक सूचना के बाद थाना डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमे संयुक्त टीम द्वारा डोईवाला क्षेत्र से महिला तस्कर ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती कुडकावाला डोईवाला को 259 ग्राम स्मैक के साथ ’गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक बरेली से लेकर आई थी, इस पर एसटीएफ को आरोपी महिला से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जो डोईवाला क्षेत्र में ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते थे और डोईवाला क्षेत्र में विशेष कर जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को विक्रय करते थे। एसटीएफ द्वारा प्रकाश में आए इन सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी।
पकड़ी गई महिला तस्कर द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जहां पर उसे इस धंधे के बारे में जानकारी हुई और वह बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आई और फिर विगत 5-6 साल पहले डोईवाला के कुडकावाला क्षेत्र में रहने को आ गई और बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करने लगी। जिसके लिए उसने डोईवाला के कुडकवाला वाले क्षेत्र में अपना एक मकान भी विगत दोख्नतीन साल में बना दिया है। जहां से यह सारा माल स्थानीय डोईवाला क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से विक्रय कर देती थी। इस तस्कर के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।
एसटीएफ के अनुसार यह महिला आरोपी पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले जेल जा चुकी है। लेकिन जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में लिप्त है।

पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आग, 1 की मौत, 5 गंभीर

पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आग, 1 की मौत, 5 गंभीर 

संदीप मिश्र 
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया, जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस धमाके के दाम आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।
बता दें कि बिजनौर के एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी है। जहां रविवार सुबह ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया कि इस ब्लास्ट में रसूलाबाद निवासी उक्त दोनों श्रमिक समेत कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए। जबकि एक श्रमिक ग्राम गोपालपुर निवासी अमित पुत्र कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर बमुश्किल आग पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट की सूचना पर हलदौर पुलिस और एसपी सिटी ने घटना स्थल का जायजा लिया।

8 दिनों में 120757 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचें

8 दिनों में 120757 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचें 

पंकज कपूर 
चमोली। बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद महज आठ दिनों में रिकॉर्ड 120757 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके है। रविवार को 28055 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किए। यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन तत्परता से जुटा है और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह बना हुआ है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा कर रहे है। स्वास्थ्य टीम द्वारा बदरीनाथ धाम में अभी तक 1546 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया है। बदलते मौसम में श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा यात्रा पढावों पर शुद्ध भोजन, पेयजल, शौचालय एवं अन्य यात्री सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की रेग्युलर जांच की जा रही है। मार्ग पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के पर्यावरण मित्र रात दिन जुटे है। धाम में सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे दर्शन की सभी व्यवस्थाएं की गई है।

तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत

तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत 

इकबाल अंसारी 
अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहां के बुचापल्ली के पास एक कार सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके अपर ही कर में सवार छह लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक दूल्हा भी शामिल है। सभी शादी की खरीदारी करने हैदराबाद गए हुए थे। लौटने के दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।
गूंटाकल्लू पुलिस ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे। खरीददारी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गूटी के पास बुचापल्ली में ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ‘‘कार के चालक को झपकी आ गई। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।’’
मरने वालों में दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में दूल्हे फिरोज बाशा की भी मौत हो गई। जबकि कार चला रहा व्यक्ति बच गया है।

राहुल व अखिलेश की सभा में हंगामा, मची भगदड़

राहुल व अखिलेश की सभा में हंगामा, मची भगदड़ 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में हंगामा हुआ है। सभा में भगदड़ मच गई है। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं। कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई। बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए। तमाम कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। इसके बाद राहुल और अखिलेश नाराज हो गए। दोनों नेता मंच से चले गए।

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...