रहीम ने खुद को पैरोल पाने का हकदार बताया
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने खुद को पैरोल पाने का हकदार बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि इस साल उसके पास अभी भी 41 दिन की पैरोल बची हुई है, जिसका वह लाभ उठाना चाहता है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल या फरलो देने के आदेश पर लगी रोक को हटाने की डिमांड उठाई है। डेरा प्रमुख का कहना है कि इस साल उसके पास अभी भी 41 दिन की पैरोल बची हुई है और इसका लाभ उठाने के लिए वह पैरोल चाहता है, इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इसी साल की 29 फरवरी को हरियाणा सरकार की ओर से बार-बार दी जाने वाली पैरोल पर भविष्य में रोक लगा दी थी। पैरोल मांगने के इस मामले में मुख्य बात यह है कि लोकसभा चुनाव के समय गुरमीत राम रहीम द्वारा यह पैरोल मांगी गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब एवं हरियाणा की कई लोकसभा सीटों पर बेर का प्रभाव रहता है।