शनिवार, 18 मई 2024

कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे: शाह

कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे: शाह

संदीप मिश्र 
ललितपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा। हम पाकिस्तान से उसे वापस लेकर ही रहेंगे। क्योंकि हम एटम बम से नहीं डरते हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ललितपुर में आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। हम पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान से वापस लेकर रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान को सम्मान दो क्योंकि उसके पास भी एटम बम है। इसलिए पाकिस्तान से कश्मीर को वापस नहीं मांगो। उन्होंने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं। इस बात को हम पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके दीक्षा भी चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इन चार चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की तरफ बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बाबा के इंडिया गठबंधन का इन चार चरणों में ही सुपड़ा साफ हो गया है, जिसके चलते यह बात पूरी तरह से निश्चित हो चुकी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

₹11 करोड़ से किया जाएगा 17 सड़कों का निर्माण

₹11 करोड़ से किया जाएगा 17 सड़कों का निर्माण

गोपीचंद 
बागपत। जर्जर हाल में गन्ना विभाग की 17 सड़कों का निर्माण 11 करोड़ रुपये से किया जाएगा। जिनके प्रस्ताव को शासन स्तर से आचार संहिता लागू होने से पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद बजट मिलते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। पिछले कई सालों से गन्ना विभाग की सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया, जिस कारण सड़के जर्जर हो गई थी। इन सड़कों से गुजरने वाले किसानोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर किसानों ने कई बार अफसरों के सामने मुद्दा भी उठाया।
जिसके बाद गन्ना विभाग ने 17 सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी गईं। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 17 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया। शासन ने 11.05 करोड़ रुपये बजट मंजूरी देते हुए पहली किस्त के 4.52 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया। तभी आचार संहिता लागू होने और वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर सड़कों के निर्माण के लिए मिले 4.52 करोड़ रुपये वापस भेज दिए गए। अब आचार संहिता समाप्त होने वाली है तो लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने सड़कों के निर्माण के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी है।
जिले में डौला से अमरपुर गढ़ी, चिरचिटा पीडब्ल्यूडी मार्ग से हिंडन नदी की तरफ, पदड़ा से बसौद, चिरचिटा से इंटर कॉलेज कमाला-जूड-हजूराबाद गढ़ी मार्ग, बड़ौत-बुढ़ाना रोड से मांगरौली, बड़ौत कोताना रोड से ढिकाना संपर्क मार्ग, बोहला लुहारी रोड से ढिकाना, मलकपुर छपरौली रोड से पश्चिमी खास की पटरी, शबगा से बाछौड़, सिनौली से ओढ़ापुर, लुहारा से चांदनहेड़ी, अंगदपुर आर्य समाज मंदिर से बड़ौत-बिनौली रोड तक, नांगल से गांगनौली मार्ग, रमाला टांडा रोड से किरठल, रमाला चीनी मिल से सोंटी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

'महाकुंभ' के लिए नया डिवीजन खोलेगी सरकार

'महाकुंभ' के लिए नया डिवीजन खोलेगी सरकार 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ के लिए सरकार पीडब्ल्यूडी में नया डिवीजन खोलेगी। इसके लिए नोडल अफसर की भी तैनाती की जाएगी। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। निर्माण खंड-चार के पास जिले की सड़कों के निर्माण के अलावा अन्य कार्यों की अधिकता की वजह से यह निर्णय लिया गया है। जल्द नए डिवीजन की स्थापना के संकेत मिले हैं। इससे पहले निर्माण खंड चार के पास ही मेला डिवीजन का काम था।
महाकुंभ-2025 के लिए नया डिवीजन स्थापित करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। हाल में ही प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की मौजूदगी में अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने नए डिवीजन की स्थापना का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने प्रमुख अभियंता वीके श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वह इस संबंध में जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा चार हजार हेक्टेयर में बसने वाले महाकुंभ में गंगा पर स्थापित होने वाले 30 पांटून पुलों के निर्माण के लिए साल स्लीपर और साल एजिंग की खरीद के लिए दर निर्धारण के लिए एक समिति के गठन का निर्णय लिया गया।मेलाधिकारी के मार्गदर्शन में गठित की जाने वाली इस कमेटी में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता के अलावा वन निगमों के अधिकारियों को शामिल करने के लिए कहा गया। इसके अलावा मेला क्षेत्र में बनने वाले पांटून और चकर्ड प्लेटों के अनुरक्षण के साथ ही पार्किंग और साइनेज के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
मेला क्षेत्र में इस बार बहुभाषी साइनेज लगाए जाएंगे। अफसरों ने बताया कि साइनेज के लिए लोक निर्माण विभाग के पास को अलग से मद आवंटित नहीं है। ऐसे में साइनेज मार्ग का ही हिस्सा होता है या फिर रोड सेफ्टी के मद से साइनेज लगाए जाते हैं। यह निर्देश दिए गए कि साइनेज के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए,ताकि इसके लिए धर्मार्थ कार्य विभाग या अन्य किसी विभाग से धन स्वीकृत कराया जा सके। साथ ही साइनेज की थीम पर भी काम करने के लिए कहा गया।
साल स्लीपर खरीद के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके लिए लिमिटेड टेंडर कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा गया है कि ऐसी प्रक्रिया अपनाई जाए, जिसमें देश के सभी वन निगमों को प्रतिभाग करने का अवसर मिल सके। इसके लिए मेलाधिकारी और मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी की ओर से देश के सभी वन निगमों के साथ पत्राचार किया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-211, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मई 19, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 37 डी.सै., अधिकतम- 15+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 17 मई 2024

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। रश्मिका पिछले कुछ सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं। वह आखिरी बार रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। अब रश्मिका अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पाः द रूल में दिखाई देंगी। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में रश्मिका मंदाना अटल सेतु पुल की तारीफ करती नजर आ रही हैं। वीडियो पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रश्मिका के पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेत्री की तारीफ की है और वीडियो को संतोषजनक बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मिका मंदाना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोगों को जोड़ने और उनके जीवन को बेहतर बनाने से उन्हें संतोष मिलता है। वीडियो में रश्मिका हाल ही में बने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर नजर आ रही हैं। हार्बर लिंक को अटल सेतु नाम दिया गया है। रश्मिका इस वीडियो में अटल सेतु की तारीफ कर रही हैं। वह कहती हैं- जहां लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में 2 घंटे लगते थे, वहां अब वे सिर्फ 20 मिनट में पहुंच सकते हैं।

रश्मिका मंदाना की पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की

रश्मिका मंदाना के इस वीडियो और पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिएक्शन देते हुए लिखा,”बिलकुल! लोगों को जोड़ने और जीवन को बेहतर बनाने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं।''

रश्मिका मंदाना ने की अटल सेतु पुल की तारीफ

वीडियो में रश्मिका मंदाना ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह अटल सेतु पुल की तारीफ करती नजर आ रही हैं। पुल की खूबी बताते हुए उन्होंने ये भी कहा कि समुद्र पर बना ये सबसे लंबा पुल है, जो 22 किलोमीटर का है। वह कहती हैं- ‘इसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा भी था। ये इंजीनियरिंग का चमत्कार है। शानदार इंफ्रास्टक्चर को देखकर गर्व महसूस होता है।’ रश्मिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दक्षिण भारत से उत्तर भारत… पश्चिम भारत से पूर्वी भारत… लोगों को जोड़ रहे हैं, दिलों को जोड़ रहे हैं! हैशटैग मेरा भारत।”

विशाल 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित किया

विशाल 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित किया

संदीप मिश्र 
रायबरेली। कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की नेता श्रीमती सोनिया गांधी, जननायक राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव  और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने रायबरेली में संयुक्त रूप से अत्यंत विशाल "न्याय संकल्प सभा" को संबोधित किया। हम देश से अन्याय मिटाकर, न्याय की स्थापना करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इंडिया गठबंधन शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली में विशाल संयुक्त चुनावी जनसभाएं हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने संबोधित  किया। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, कांग्रेस के नेता श्री भूपेश बघेल, श्री केसी वेणु गोपाल, श्री अविनाश पाण्डेय, श्री प्रमोद तिवारी समेत गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।सभी नेताओं ने रायबरेली से इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राहुल गांधी और अमेठी से इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी श्री किशोरी लाल शर्मा को ऐतिहासिक वोटों से जिताने की अपील की। रायबरेली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राहुल गांधी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने शिक्षा दी थी कि सबका आदर करो, सबका सम्मान करो।कमजोर की रक्षा करो। जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े न्याय के लिए लड़ जाओ। डरना मत, क्योंकि तुम्हारी जड़े और परम्पराएं बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली ने हम लोगों को हमेशा आशीर्वाद दिया। मेरा आंचल जीवन भर यहां के लोगों के अशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे राहुल को अपना मान कर रखना।राहुल गांधी ने कहा कि मैं अमेठी में फूड पार्क बनाना चाहता था मोदी जी ने रोक दिया। गठबंधन युवाओं को पक्की नौकरी देगा। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अमेठी का था, हूं और रहूंगा। मेरे लिए रायबरेली और अमेठी दोनों एक जैसे हैं। जो काम रायबरेली के लिए होगा, वहीं विकास अमेठी के लिए भी होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं, हर वर्ग के लिए फैसले लेगी। कांग्रेस की सरकार ने इस देश को मनरेगा, खाद्यान्य का अधिकार, सूचना का अधिकार दिया। गरीबो को आज 5 किलो के हिसाब से राशन मिलता है। इंडिया गठबंधन की सरकार 10 किलो के हिसाब से राशन देगी। श्री राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। किसानों, नौजवानों सभी ने मन बना लिया है कि अब इस देश को नरेन्द्र मोदी नहीं चाहिए। इंडिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा व रैली में लाखों भीड़ देखने को मिली।

गृहमंत्री शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधा

गृहमंत्री शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल कहीं भी जाएंगे तो उन्हें देखते ही लोगों को शराब घोटाला याद आएगा। कई लोगों को दो दारू की बड़ी बोतल भी दिखाई देगी। 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए देश में कहीं भी जाएंगे तो लोगों को शराब घोटाले का अक्स उनमें नजर आएगा‌। कई लोगों को तो केजरीवाल के रूप में दारू की बड़ी बोतल भी दिखाई देगी। 
उन्होंने कहा है कि 400 सीटें लाकर भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहती है। क्योंकि हमें देश की सेवाओं को सुरक्षित रखना है। भारतीय जनता पार्टी की 10 साल की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले 10 सालों के भीतर हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के अलावा तीन तलाक को खत्म किया है। राम मंदिर का निर्माण कराने के अलावा सरकार यूसीसी लेकर आई है। उन्होंने 400 सीटें आने के बाद बहुमत का दुरुपयोग किए जाने को लेकर कहा है कि बहुमत का दुरुपयोग करने का इतिहास भारतीय जनता पार्टी का नहीं है। बल्कि इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस द्वारा बहुमत का दुरुपयोग करते हुए इमरजेंसी लागू की गई थी।

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...