सोमवार, 13 मई 2024

गैंगरेप: 2 आरोपियों को 10-10 साल की सजा

गैंगरेप: 2 आरोपियों को 10-10 साल की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू में घर के भीतर अकेली मौजूद महिला के साथ तमंचे की नोंक पर गैंगरेप करने के मामलें में दोषी होना पाए गए दो आरोपियों को अदालत द्वारा 10-10 साल की सजा एवं 20- 20 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। 
सोमवार को जिला अदालत की फास्टट्रैक कोर्ट में वर्ष 2012 की 3 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू में घर के भीतर मौजूद अकेली महिला के साथ हथियारों की नोंक पर किए गए गैंगरेप के मामले की सुनवाई की गई। 
पीठासीन अधिकारी नेहा गर्ग की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता रेणु शर्मा द्वारा जोरदार पैरवी की गई। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी शहजाद एवं मोहम्मद शफी को दोषी करार देते हुए दोनों को 10-10 साल की कैद और उनके ऊपर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना किये जाने की सजा सुनाई। 
अभियोजन के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2012 की 3 जून की रात जब उसका पति काम पर गया हुआ था तो आरोपी शहजाद एवं मोहम्मद शफी उसे घर में अकेली देख उसके घर के भीतर घुस आए और तमंचे से आतंकित करते हुए उसके साथ गैंगरेप किया। दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल 

मनोज सिंह ठाकुर 
छिंदवाडा। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से ही एक दुखद खबर निकलकर आई है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के हिंगलाज मंदिर के पास हुई। इस घटना में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और मुआरी खदान में 20 फिट नीचे जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

पीएम पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया

पीएम पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया

इकबाल अंसारी 
हैदराबाद। तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र के तंदरू में और जहीराबाद निर्वाचन क्षेत्र के कामारेड्डी में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है। क्योंकि वह अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। वह केवल धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं। वह केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज में नफरत फैलाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने काम किया होता, सड़कें बनाई होतीं, स्कूल, अस्पताल और उद्योग लगाए होते तो वह इन मुद्दों के आधार पर वोट मांगते।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शासन के 10 वर्षों में पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने केवल और केवल नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत का उपहार देश की जनता को दिया है। कांग्रेस का मानना है कि हमारे देश का निर्माण प्रेम, अहिंसा और सत्य के आधार पर हुआ और सभी देशवासी भाई-बहन हैं।
उन्होंने पीएम मोदी पर देश के संसाधनों को कुछ दोस्तों को देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। देश की जनता जाग चुकी है। वह नफरत नहीं चाहती, वह रोजगार और विकास चाहती है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोगों से बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार लाओ जो ईमानदारी और लोकतंत्र की राजनीति को फिर से स्थापित कर सके। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप ऐसा नेता चाहते हैं जो कभी किसी गरीब के घर नहीं गया या ऐसा नेता जो चार हजार किमी चलकर गरीबों से मिला हो। क्या आपको ऐसा नेता चाहिए जो झूठ बोलता हो या ऐसा नेता चाहिए, जो सच्चाई के रास्ते से कभी पीछे न हटे ?

अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा: मायावती

अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा: मायावती 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर उत्तर प्रदेश का बंटवारा करते हुए अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने दलित समाज के वोट बैंक को हर स्तर पर भाजपा एवं कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी से बचाने को सचेत किया।  सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजधानी में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बंटवारे की चाल चली है। 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए मतदान से पहले मायावती ने कहा था कि केंद्र की सत्ता में आने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाया जाएगा। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र की सरकार में आने का मौका मिलने पर अवध को नए राज्य का दर्जा दिया जाएगा। तकरीबन 31 मिनट के भाषण में मायावती ने कहा कि चुनाव फ्री एंड फेयर हुआ तो भारतीय जनता पार्टी दोबारा से देश की सत्ता में नहीं आएगी। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन उसकी गलत नीतियों की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में आने का मौका मिला है । बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक दलितों एवं पिछड़ों को उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण नहीं दिया गया है। इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की दिन भी इन्हीं सरकारों की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-206, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मई 14, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम- 16+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 12 मई 2024

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया 

पंकज कपूर 
देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के सभी जिलों से आए नर्सिंग ऑफिसरों ने उत्तराखंड नर्सिंग सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 37 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ज़ख्मोला ने कहा कि आज का दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में सेवा भाव के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्व नर्सिंग दिवस के रुप में मनाया जाता है तथा पूरे प्रदेश की नर्सिंग साथियों से आग्रह किया कि हमें संगठित होकर आगे की लड़ाई युवा और ऊर्जावान नव नियुक्त साथियों के साथ मिलकर लड़ना है। इसी क्रम में नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी तथा संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण जी ने कहा कि अब संगठन की ताकत और दुगनी हो चुकी है। हमें पुराने और नए साथियों का तालमेल बनाकर नर्सिंग को बहुत ऊंचाई तक ले जाना है।
क्योंकि, नर्सिंग में बहुत काम होने बाकी है। यह तभी संभव हो सकता है, जब हम लोग एकजुट रहेंगे। अभी हमारे पास नर्सिंग के 2200 लोग हो गए हैं तथा मेडिकल कॉलेज के बचे हुए 1455 पदों पर बहुत जल्द हमें नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी मिलने जा रहे हैं। इसी क्रम में संगठन की प्रदेश महामंत्री कांति राणा ने भी सभी का आभार और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वीरवती पैट्रिक ,श्रीमती विद्या चौबे, भारती जुयाल ,गोविंद सिंह रावत ,रवि रावत , महिपाल सिंह कृषाली ,पुष्कर जीना, विनोद जोशी ,पुरुषोत्तम त्यागी, नरेंद्र तिवारी, नीरज ,कुसुम सुंदरियाल , अमिता धीमान,अंकित भट्ट ,नीरज कुमार ,आशीष राणा, हिमांशु ,विकास पुंडीर ,प्रतिमा, नीतू ,वंदना ,पायल ,प्रवीण , अरविंद ,जगदीप आदि सैकड़ो की संख्या में प्रदेश के नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'मेट गाला' लुक शेयर किया

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'मेट गाला' लुक शेयर किया

कविता गर्ग 
मुंबई। प्रतिष्ठित मेट गाला में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई साड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पहनी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मेट गाला लुक शेयर किया। इसमें वह कार्पेट पर पैलेट कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।
अपने लुक के बारे में बताते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि समय लगाकर और मेहनत से तैयार की गई चीजें हमेशा सही होती हैं। साड़ी हमारी परंपरा का प्रतीक है। सब्यसाची मुखर्जी की मदद से इस विजन को नया रूप मिला है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, हमने क्राफ्ट पर खास फोकस किया, जिसमें हैंड एंब्रॉयडरी, प्रेशियस स्टोन के साथ-साथ बीड्स वर्क और फ्रिंज शामिल हैं। हमने पैलेट कलर को चुना, जो पृथ्वी, आकाश और समुद्र की प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है।
आलिया ने कहा कि उन्होंने बालों और मेकअप के लिए पुराने स्टाइल चुने, जिसमें ऊंचा हेयर स्टाइल और सॉफ्ट फ्रेकल्स शामिल है। साड़ी को तैयार करना काफी मजेदार और समान रूप से तनावपूर्ण भी रहा है। इस साड़ी को बनाने के पीछे 163 लोगों की मेहनत है। इसमें शिल्पकार, कढ़ाई करने वाले, आर्टिस्ट आदि शामिल हैं। सभी ने मिलकर इसे 1965 घंटों में तैयार किया है।
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने लुक के लिए अपनी टीम को धन्यवाद दिया। मैं इस शानदार क्रिएशन को पेश करने के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं, जिसे असीम प्यार और मेहनत से तैयार किया गया है। इस गार्डन ऑफ टाइम के जरिए सबसे अद्भुत सहयोगी बनने के लिए अनाइता श्रॉफ अदजानिया, लक्ष्मी लहर, पुनीत सैनी, अमित ठाकुर, डॉली जैन और मेरी की अद्भुत टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। एक साथ काम करना सपनों को सच कर दिखाता है।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...