शनिवार, 11 मई 2024

पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड किया, जुर्माना

पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड किया, जुर्माना 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग खेल रही दिल्ली कैप‍िटल्स टीम को तगड़ा झटका है। उनके कप्तान ऋषभ पंत को सस्पेंड कर दिया गया है। ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैप‍िटल्स के स्लो ओवर-रेट अपराध के कारण एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। दरअसल, पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को हुआ था।

दरअसल, पंत ने म‍िन‍िमम ओवर रेट से संबंध‍ित ऑफेंस के तहत आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत की टीम का इस सीजन का यह तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन किया गया। अब इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।

दिल्ली कैप‍िटल्स ने दी थी फैसले को चुनौती, फिर… 

आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुअल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया।

आईपीएल में ऐसे लगता है स्लोओवर रेट होने पर जुर्माना 

आईपीएल की स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। यदि तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी. इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुअल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया।

तीन दिवसीय जांच शिविर का समापन हुआ

तीन दिवसीय जांच शिविर का समापन हुआ 

धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन मे स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान/द्वितीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन

कौशाम्बी। धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन केनवार में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान जांच शिविर के तीन दिवसीय जांच शिविर का समापन 11 मई को हुआ। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम सुन्दर सिंह जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश कौशांबी विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामकिरण त्रिपाठी, अतिथि राम प्रकाश त्रिपाठी लोकतंत्र सेनानी, एस बी प्रधानाचार्य डी डी कॉन्वेंट स्कूल उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव विद्यालय के स्काउट मास्टर ललित कुमार ने अन्य अतिथियों को स्कार्फ पहना करके व माला बैज अलंकृत कर स्वागत किया। 
स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए तंबुओं का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया और स्काउट गाइड का साहस और लगन देखकर अतिथियों ने बहुत सराहना की। साथ ही साथ जिला सचिव रामसुंदर सिंह ने स्काउट गाइड को बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक शैक्षिक व सर्वांगीण विकास होता है और निस्वार्थ भाव से सहयोग की भावना पैदा होती है विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं और किसी भी प्रकार के आपदाओं में स्काउट गाइड सेवा और सहयोग के भावना से हमेशा तैयार रहते हैं और कम से कम संसाधनों में अच्छी से अच्छी व्यवस्था बनाएं रखते हैं। 
इस कार्यक्रम में जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ने स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बंधन, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शिवानी सिंह ने ध्वज शिष्टाचार स्काउट गाइड उद्देश्य के बारे में प्रशिक्षण दिया विद्यालय के स्काउट मास्टर ललित कुमार ने स्काउट गाइड को सैल्यूट, शिविर के नियम, ड्यूटी, रोटा चार्ट , स्काउट गाइड को झंडा गीत, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का संचालन राम शंकर सिंह ने किया। साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम किरण त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि जिला सचिव रामसुंदर सिंह को स्मृति चिह्न जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव व  ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शिवानी सिंह , स्काउट मास्टर ललित कुमार को  अंग वस्त्र सप्रेम भेंटकर  सम्मानित किया साथ ही स्काउट गाइड को बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता 2023- 24 का प्रमाणपत्र व कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया और आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
शशिभूषण सिंह

ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया

ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सामान्य प्रेक्षक 51-फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र डॉ0 (टीएमटी) बी0 माहेश्वरी,  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को संगम सभागार में लोकसभा सामान्य  निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम ने 'आप' को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी

पीएम ने 'आप' को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ‘प्रधानमंत्री' नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) को कुचलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।’ यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही है। वह 10 मई को जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए। रिहाई के एक दिन बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने हमारी पार्टी के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया और सोचा कि पार्टी नहीं बचेगी। 75 साल में किसी भी पार्टी को इस हद तक परेशान नहीं किया गया। यह स्पष्ट तानाशाही है।” सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा।
केजरीवाल ने 11 मई को अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे। ‘भारत माता की जय’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह भगवान हनुमान का आशीर्वाद है कि वह 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आए।
उन्होंने कहा, “मैं जेल से सीधे आपके पास आ रहा हूं। 50 दिनों के बाद आपके साथ रहना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी अपनी पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था। बजरंग बली का आशीर्वाद मुझ पर और आम आदमी पार्टी पर है। उनकी कृपा से मैं आज यहां खड़ा हूं।”

कार्डधारकों को 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल मिलेंगे

कार्डधारकों को 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल मिलेंगे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। फ्री वितरण की डेट आ गई है। इस माह राशन का निःशुल्क वितरण 14 मई से 29 मई के बीच होगा। लखनऊ के डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल (कुल पांच किलो) मिलेंगे। वहीं अंत्योदय कार्डधारको 14 किग्रा गेहूं और 21 किलो चावल (कुल 35 किलो) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन नहीं पाने वाले कार्डधारक वितरण के अंतिम दिन 29 मई को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए निःशुल्क राशन प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यूनिटों पर सभी कार्डधारकों को वितरण 14 मई से 29 मई तक राशन दुकानों पर वितरित किया जायेगा। वितरण की आखिरी तिथि पर आधार प्रमाणिक के माध्यम से खाद्यान्न वस्तुओं को प्राप्त न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण संपन्न किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया गया है कि छह या छह से अधिक यूनिट वाले राशनकार्ड व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले उन व्यक्तियों जिनका नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की सूची में आया हो, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बारकोड को चस्पा कराकर प्रचार प्रसार करें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-204, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मई 12, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 16+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 10 मई 2024

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

पंकज कपूर 
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें इनमें ज्यादातर पंजीकरण ऑनलाइन के रहे। इसके बावजूद ऑफलाइन पंजीकरण खासा मशक्कत भरा रहा।
तीर्थ यात्रियों की संख्या दिनबदिन उफान पकड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री जो ऑफलाइन प्रक्रिया पर निर्भर हैं, उनके लिए काउंटरों पर अंतहीन लाइन का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को 26576 लोगों का सबसे ज्यादा पंजीकरण बद्रीनाथ के लिए हुआ। इसके बाद केदारनाथ के लिए 24209, गंगोत्री के लिए 14831, यमुनोत्री के लिए 12192 और हेमकुंड साहब के लिए कुल 2519 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...