शुक्रवार, 10 मई 2024

सीएम को चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी

सीएम को चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद यहां स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जश्न मनाया गया। खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और “जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए” जैसे नारे लगाए। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा। आम चुनाव का आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा।

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल 

संदीप मिश्र 
कन्नौज। शुक्रवार को राहुल गांधी सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए कन्नौज पहुंचे। सपा मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अगर फिर से पीएम बन जाते हैं तो वह संविधान को खत्म कर देंगे। हम किसी को संविधान को हाथ तक नहीं लगाने देंगे। पीएम केवल 2 लोगों के लिए ही काम करते आए हैं। उन्होंने 10 साल में पहली बार अडानी और अंबानी का किसी मंच से नाम लिया। राहुल बोले हमारी सरकार किसी खास के लिए नहीं पूरी जनता के लिए काम करेगी। हर महिला को 8 हजार रुपये महीने भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी। इस बार के चुनाव में भाजपा के नाम सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज होगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में मीडिया की रिमोट है। पीएम ने आज तक कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह उनका नाम लेने लगे हैं। मोदी और शाह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली। आज वह हमारे लिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनाव में लोग भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दिया। ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं। मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था। कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, समाजवादी सरकार में किए गए हैं। जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है।  लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं होगा। अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला। कहा वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है, जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं, जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था। नाले की गैस से चाय बना रहे थे ये लोग झूठे हैं। ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं। हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं। जनसभा के मंच पर आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे। बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हैं। आपको बता दें कि कन्नौज से अखिलेश खुद प्रत्याशी हैं और वहां पर 13 मई को मतदान होना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-203, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मई 11, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 9 मई 2024

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब 

पंकज कपूर 
अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब आ गया। कई घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोगों में हाहाकार मच गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हुई झमाझम भारी बारिश के दौरान अचानक से बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब से सूखी पड़ी नदी बरसात के पानी से लबा-लब हो गई। 
सूखी पड़ी नदी में एकाएक जल स्तर बढ़ जाने की वजह से बारिश का पानी कई घरों के भीतर घुस गया, जिससे लोगों का बहुत सारा जरूरत का सामान खराब हो गया। पानी से बचने के लिए लोगों को उपाय करने पड़े, लेकिन पानी के सैलाब के आगे वह नाकाफी ही रहे। उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। लू के बीच चल रही गर्म हवाओं की वजह से लोगों को सांस लेना भी भारी हो गया है। जिसके चलते बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ गई है, जिसे सुचारू बनाए रखने में सरकार को पसीना बहाना पड़ रहा है।

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया 

डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य श्रीमती भारती त्रिपाठी के नेतृत्व में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्रमशः मूरतगंज,कड़ा एवं चायल, सिराथू के शिक्षक संकुलों द्वारा उक्त बैठक में प्रतिभाग किया गया। सुश्री निधि शुक्ला वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी ने डाटा आधारित समीक्षा करते हुए सभी शिक्षक संकुलों को निपुण विद्यालय बनाने संबंधी एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने, एसएमसी मीटिंग शिक्षक संकुल मीटिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से प्रतिमाह शत-प्रतिशत आकलन करने, प्रतिदिन प्रभावी संवाद करने , स्मार्ट क्लास संचालन,  संबंधी,स्विफ्ट चैट एप का अधिकाधिक प्रयोग करने, दीक्षा मैपिंग करने ,दीक्षा एप पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण करने, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, मीना मंच, समय सारणी, शिक्षक डायरी, प्रभावी शिक्षण हेतु विभिन्न उपागम ,क्लास रूपांतरण हेतुशिक्षक संदर्शिका, वर्क बुक,बिग बुक, मैथ किट, विज्ञान किट, उत्कृष्ट टी एल एम,शिक्षण योजना ,छात्रों की प्रतिभागिता निपुण तालिका भरने हेतु डाटा आधारित समीक्षा करते हुए चर्चा की गई।
शिक्षक संकुल द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया।  डायट मेंटर्स डॉ. वंदना सिंह, डॉ. अनामिका सिंह, सुश्री शबनम सिद्दीकी, स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ. दिलीप तिवारी, एवं श्री ओमप्रकाश सिंह ने उक्त बैठक में योगदान दिया। त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का संचालन धीरज कुमार प्रवक्ता निपुण भारत मिशन प्रभारी डायट कौशांबी ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, डायट स्टॉफ, शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
सुबोध केसरवानी

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शुक्रवार, 10 मई से प्रारंभ हो रही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे बाबा केदार, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री एवं बद्रीविशाल से प्रार्थना करते हैं कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी श्रद्धालु, यात्रा खत्म होने के उपरांत अपने घर लौटे वह देवभूमि उत्तराखंड में बिताए गए समय की स्वर्णिम यादों को साथ लेकर जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए एक उत्सव के समान है। उन्होंने कहा देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक लोगों द्वारा यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम तथा सुरक्षित हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भगवान की विशेष कृपा रहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जब श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएं तो उन्हें हर सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे भविष्य में बार-बार उत्तराखंड आने का मन बनाएं, जिससे हमारे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सफल हो, इसके लिये हम सबको सहयोगी बनना होगा। ताकि, अधिक से अधिक श्रद्धालु हमारी देवभूमि के संदेश को देश व दुनिया में पहुंचाने में भी मददगार बने।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में लगे सफाई कर्मचारियों से लेकर सुरक्षा में तैनात रहने वाले प्रत्येक पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी अपने स्तर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। जिससे यात्रा में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। आपसी सहयोग और भगवान के आशीर्वाद से हम सभी इस बार की यात्रा को भी सुरक्षित संपन्न कराने में सफल होंगे।

इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त किया

इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अचानक एक साथ छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने दो दर्जन से भी अधिक क्रू मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया है। नौकरी से निकालकर बाहर किए गए कर्मचारी 7 मई की रात अचानक छुट्टी पर चले गए थे। एक साथ इतने सारे क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर चले जाने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी 90 से भी ज्यादा पुराने कैंसिल करनी पड़ी थी। बृहस्पतिवार को टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर गए 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त करते हुए उन्हें सेवाओं से बाहर कर दिया है। एयरलाइंस के सीईओ आलोक सिंह ने बताया है कि बृहस्पतिवार और आने वाले दिनों में भी एयरलाइंस को अपनी कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ सकती है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगा।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...