सोमवार, 6 मई 2024

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके 

अखिलेश पांडेय 
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गयी, लेकिन इसके कारण समुद्र में ऊंची लहरें नहीं उठीं। एजेंसी ने शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.1 बताई थी। एजेंसी के मुताबिक इसका केंद्र सेराम बागियान तिमुर रीजेंसी से 57 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व में और 19 किमी की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने कहा कि तृतीय से चतुर्थ एमएमआई की तीव्रता के भूकंप के झटके निकटवर्ती पश्चिमी पापुआ प्रांत में भी महसूस किए गए। एजेंसी के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। क्योंकि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। गौरतलब है कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो "पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर" नामक संवेदनशील भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र में स्थित है।

हाईकोर्ट में याचिका खारिज, एससी का रुख किया

हाईकोर्ट में याचिका खारिज, एससी का रुख किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने जमानत के मामले को लेकर तत्काल सुनवाई किए जाने की डिमांड उठाई है। सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। 
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमीन घोटाला मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उनके डिमांड को गलत बताने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा इसी महीने की 4 मई को खारिज कर दिया गया था। हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी थी।

टी-20 'वर्ल्ड कप' के दौरान हमला करने की वार्निंग

टी-20 'वर्ल्ड कप' के दौरान हमला करने की वार्निंग 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अगले महीने से आरंभ होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकियों ने खतरा उत्पन्न कर दिया है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में खलल डालते हुए पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हमले की धमकी दिए जाने से अब चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान ब्रांच की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हमला करने की वार्निंग दी गई है। उत्तरी पाकिस्तान से दुनिया भर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की इस धमकी के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी का मेगा इवेंट टी-20 वर्ल्ड कप अगले महीने की 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आरंभ होने जा रहा है। दोनों ही देश टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पूरे जोरों शोरों के साथ तैयारी में लगे हुए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हम मेजबान देश एवं शहरों में अधिकारियों के साथ इवेंट की सफलता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजें गए

आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजें गए 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वायु सेवा के हेलीकॉप्टर भी भेज दिए गए हैं। श्रीनगर में अलकनंदा से हेलीकॉप्टर पानी लेकर जिन स्थानों पर आग लगने की सूचना है।
वहां जाकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने केंद्र से वायु सेवा और एनडीआरएफ तैनात किए जाने की मांग की थी। इस वर्ष गढ़वाल की तुलना में कुमाऊं मंडल के जंगलों में आग लगने की अधिक सूचना है और बड़ी मात्रा में जंगल की बसें कीमती धरोहर जलकर खाक हो रही थी। मुख्यमंत्री ने पहले अफसर को आदेश दिया था कि वन मुख्यालय में बैठे अफसर भी रावण हूं और फील्ड में तैनाती सुनिश्चित करें। इसी क्रम में आज वन विभाग के मुख्यालय स्तर से मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की भी फील्ड में ड्यूटी लगा दी गई है। 
जनपद पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में पौड़ी जिले में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली जा रही है।
सोमवार को दोपहर बाद एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड में उतरा।
वन विभाग के मुताबिक जो क्षेत्र आग से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई जा रही है।
हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा झील से बांबी बैकेट में पानी भरकर डोभ श्रीकोट में आग बुझाने का कार्य किया। पहले दिन हेलीकॉप्टर ने दो राउंड में लगभग पांच हजार लीटर पानी का छिड़काव किया।
डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान जारी रहेगा।
इस मौके पर डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह राठौर फायर ब्रिगेड आपदा प्रबंधन राज्य विभाग पुलिस विभाग वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्मिक मौजूद थे।

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

बाइक सवार दो युवक को क्रेन ने कुचला मौत

घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया

कौशाम्बी। पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के आगे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। जिससे बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। दूसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचते ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का माजरा रतन का डेरा निवासी शारदा सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्र भैरव प्रसाद अपने रिश्तेदारी के युवक उमेश सरोज उम्र 23 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी भइला थाना करारी के साथ सोमवार दिन में 11:00 बजे बाइक से अपने घर रतन के डेरा से पश्चिम शरीरा जा रहा था जैसे ही बाइक सवार पुनवार पेट्रोल पंप के आगे नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे शारदा सरोज की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। 
वहीं, साथ में बाइक के पीछे बैठे उमेश भी गंभीर तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उमेश की भी मौत हो गई। जैसे ही हादसे की जानकारी दोनों परिवार को पता चली तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गणेश साहू

पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्यवाही, निर्देश

पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्यवाही, निर्देश 

पंकज कपूर 
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायत में से 30 का निस्तारण कर लिया गया है, तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को सराहा जा रहा है।   

जनपद में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पानी की बर्बादी

पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज़ या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं. 18001802525/18001804109 पर कॉल की जा सकती है। 
पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है। जिसे हेतु जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कि मोहन बस्ती हेतु मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता है, अवगत कराया गया कि 63 mm पाइप की मांग कर दी गई है, जिसका कार्य कल पूर्ण कर दिया जाएगा।
वहीं पेयजल की बर्बादी पर आज अलग अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-199, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मई 07, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...